उत्तरप्रदेश राज्य के प्रतापगढ़ ज़िला के बाबागंज ब्लाक से हमारे श्रोता ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि क्षेत्र की हीरागंज बाजार कुंडा जेठवारा मार्ग पर विगत एक वर्ष से बिजली का तार महज आठ फिट की ऊंचाई पर झूल रहा है। तार इतना नीचे है कि बड़े वाहनों के आलावा यदि बगल से गुजरने वाले चारपहिया वाहन चालक अगर सावधानी न बरतें तो गाड़ी में लपट जाए । जबकि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ साथ इधर से गुजरने वाले बिजली के अधिकारियों को भी नहीं दिखाई पड़ रहे हैं खम्भों से लटके हुए तार।
Transcript Unavailable.
जनपद प्रतापगढ़ के पट्टी क्षेत्र के ग्राम सभा शेखनपुर भूतौली में सिचाई विभाग के नहर को दबंगों ने अपनी सरहंई के बल पर कब्जा कर लिए है। ग्राम सभा शेखनपुर भूतौली के स्थानीय किसानों का आरोप है की इसी गांव के पारसनाथ सरोज ने सिचाई विभाग के नहर को बीस बीघे पहले से ही बनने से रोक दिया, गांव वालों का आरोप है कि शीतलागंज बाजार से नहर की शाखा शेखनपुर भूतौली के लिए सिचाई विभाग द्बारा किसानों के सुविधा हेतु निकाला गया है, जिससे वहां के स्थानीय किसानों को सिचाई के लिये कोई परेशानी न हो लेकिन र्दुभाग्य है, इस ग्राम सभा का जिसने अपने निजी स्वार्थ के लिये, पूरे मानवता को शर्मसार कर दिया है,लेकिन उसके ऊपर कोई भी कानूनी कार्यवाही नहीं की जा रही है। ह
11:00 बजे कॉलोनी स्थित पिम हाल शारदा सहायक 51 खण्ड में होगी
जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र के ग्राम सभा रहेटुआ परसरामपुर में आंवला किसान के चेहरे पर दिखी नयी मुस्कान आपको बता दे कि पिछले वर्ष अप्रैल के महीने मे बारिश एवं ओलावृष्टि के कारण इस बार आंवले की फसल का बहुत भारी नुकशान हो गया था, जिससे किसानों को भारी कीमत चुकानी पड़ रही है। और पिछले महीने में आंवले का भाव बाजार में बहुत कम था,लेकिन जनवरी माह मे आंवले का भाव बढ़ने से खुशी का महौल है,आईये जानते हैं, उन्हीं किसान की जुबानी क्या आंवले की कहानी,
लालगंज खण्ड के अमावां ग्राम सभा के अंतर्गत मानक के विपरीत चल रहे ईंट भट्टे शिकायत के बाद पेपर पर संचालन बन्द है पर अधिकारियों की मिलीभगत से चल रहा संचालन
सरसों की फसल देखकर किसानों के चेहरे खिल उठे हैं
किसी तरह नौनिहाल इस रास्ते से गुजर कर पहुंचते हैं विद्यालय।
Transcript Unavailable.