सब्जी मंडी के चारों तरफ कूड़े एवं जल जमाव का ढेर। नहीं हो पा रहा समस्या का समाधान।

माइनर टूटने से करीब पांच सौ बीघा खेत जलमग्न, बाबागंज , महेशगंज थाना क्षेत्र के पुरमई सुल्तानपुर गांव से होकर गुजरी प्रतापगढ़ जलशाखा से निकलने वाली सुल्तानपुर माइनर मंगलवार की रात अचानक टूट गई जिसके कारण तीन दर्जन किसानों का सैकड़ों बीघा खेत जलमग्न हो गया । सुबह शौच के लिए गए ग्रामीणों ने देखा माइनर टूटी है तो अन्य ग्रामीणों को सूचना देते हुए नहर विभाग के अधिकारियों को सूचना दी । सूचना के घंटों बाद भी नहर विभाग टूटी माइनर बंधवाने के लिए नहीं आया तो ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद माइनर बांधा ।नहर विभाग के उदासीन रवैए के कारण किसानों में आक्रोश व्याप्त है।

आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर बिल्डिंग की हालत खराब।

रानीगंज नगर पंचायतके वार्ड नंबर 1बरहदा स्थित राम जानकी मंदिर, के प्रांगण में चल रहे श्रीमद्भागवत के विश्राम दिवस के बादआज भव्य भंडारे का आयोजन किया गया जिसमे हजारों की संख्या मे लोगोबने प्रसाद ग्रहण किया

लक्ष्मणपुर। लालगंज तहसील क्षेत्र के हन्डौर में हैण्डपम्प से निकलने वाला पानी दूषित पानी दे रहा है । ग्रामीणों के मुताबिक नल से पानी भरकर थोड़ी देर रखने पर उसमें पीलापन नजर आने लग रहा है जिससे लोग परेशान हैं ।

लक्ष्मणपुर : लालगंज तहसील क्षेत्र के लक्ष्मणपुर ब्लॉक के सिंधौर से शमशेरगंज मार्ग सहित कई गांव को जोड़ने वाला मार्ग एक दशक बाद भी बदहाल है, सड़क का न तो नवीनीकरण हुआ और न ही पाटे गए गढ्ढे ।

राष्ट्रीय ग्राम स्वरोजगार योजना के अंतर्गत सभी ग्राम प्रधानों को दिया गया प्रशिक्षण शिवगढ़ ब्लॉक सभागार में राष्ट्रीय ग्राम स्वरोजगार योजना के अंतर्गत सभी ग्राम प्रधानों को खण्ड विकास अधिकारी तथा ए डी ओ आईएसबी एवम सहायक विकास अधिकारी द्वारा डोंगल लगाने तथा अन्य सभी तकनीकी जानकारी का प्रशिक्षण दिया गया इस दौरान शिवगढ़ ब्लाक अंतर्गत सभी ग्राम प्रधान पुरुष वर्ग व महिला वर्ग मौजूद रहे पिछले दो दिन से शिवगढ़ ब्लॉक में ग्राम प्रधानों को तकनीकी जानकारी के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमें प्रतापगढ़ जिले से भी जिले की टीम मौके पर मौजूद रही इस प्रशिक्षण में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कूराडीह है अवनीश पांडे, ग्राम प्रधान इंसान उल हसन थाहीपुर, ग्राम प्रधान शमशाद अहमद अमलीडाँड़, ग्राम प्रधान कमलेश प्रधान संघ अध्यक्ष व दर्जनों की संख्या में सभी ग्राम प्रधान मौजूद रहे

एसएससी सीजीएल में हुआ चयन, क्षेत्र में खुशी का माहौल विकासखंड गौरा के कोठरा गांव निवासी शुभम पांडेय पुत्र विजय पांडेय का एसएससी सीजीएल परीक्षा वर्ष 2023 में दी , जिसका टैक्स असिस्टेंट अधिकारी के पद पर चयन हुआ। जिसमें गांव में खुशी का माहौल है और परिवार वालों ने मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। शुभम पांडेय अपनी प्राथमिक शिक्षा गनपति दुबे जूनियर हाई स्कूल कोयम एवं स्नातक की शिक्षा सरयू देवी महाविद्यालय उड़ैयाडीह पट्टी प्रतापगढ़ से ग्रहण की।वर्तमान में एसएससी एमटीएस (तृतीय श्रेणी )शिक्षा विभाग दिल्ली में कार्यरत हैं।शुभम पांडेय 2015 से प्रयागराज मे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। पिता विजय पांडेय गांव में किराने की दुकान खोल रखी है। शुभम पांडे अपनी कामयाबी का श्रेय माता-पिता एवं दादा जी को दिया।

ईंट लादकर जा रहे ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार दम्पति गंभीर रूप से घायल इलाज के दौरान बाइक सवार महिला की मौत महेशगंज थाना क्षेत्र के एक भठ्ठे से ईट लाकर जा रहा था ट्रैक्टर महेशगंज थाना क्षेत्र के अंजनी पुल के पास हुई घटना सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी कुण्डा भेजा जहां महिला की मौत।

लक्ष्मणपुर ।नहर में पानी न आने से परेशान हो हे हैं किसान, गेहूं की बोझआई हो रही है लेट, जिम्मेदार अधिकारी नही दे रहे हैं ध्यान। बता दें कि लालगंज तहसील क्षेत्र के लक्ष्मणपुर ब्लॉक के हन्डौर, बासूपुर, सगरासुन्दरपुर, इटौरी, जेठवारा, शमशेरगंज, सिंधौर सहित दर्जन भर से अधिक गांव के किसान नहर में पानी आने का कर रहे हैं इंतजार किन्तु जिम्मेदार अधिकारी नही दे रहे हैं ध्यान।