लक्ष्मणपुर । रामपुर खजूर के सर्बाजपुर में विनोद तिवारी के घर के पास एक मोर किसी पशु के हमले से घायल हो कर तड़प रहा था उसे विनोद तिवारी के परिजनों द्वारा प्राथमिक उपचार कराया।
लक्ष्मणपुर । गांव में बेरोक टोक घूम रहे बेसहरा पशुओं का उचित इंतजाम न किया गया आगामी चौदह दिसम्बर को पशुओं के साथ धरना देने को लेकर बीडीओ लक्ष्मणपुर को सम्बोधित ज्ञापन एडीओ पंचायत को सौंपा | ज्ञापन के अनुसार रायपुरखुर्द, पतुलकी , बरापुर भीख आदि ग्रामों में बडी संख्या में बेसहारा पशुओं ने डेरा जमा रखा है । इस मौके अन्नदाता किसान यूनियन राष्ट्रीय महासचिव भानु प्रताप सिंह , स्थानीय अध्यक्ष राजेंद्र सिंह , राजू गौतम , पारसनाथ मौर्या , शिवभूषण गौतम , गंगा प्रसाद मिश्र आदि मौजूद रहे।
लक्ष्मणपुर। ब्लॉक क्षेत्र के लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग के हन्डौर से होकर बासूपुर- मत्तूपुर बोझी सहित कई गांवों को जोड़ने वाला मार्ग एक दशक बाद भी बदहाल है। सड़क में जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं, पूरी तरीके से उखड़ चुकी है गिट्टी ऐसे में मार्ग से गुजरने वाले राहगीर एक तरफ जहां पर परेशान होते हैं वहीं पर गिट्टियों के वजह से राहगीर चोटिल भी होते रहते हैं किंतु जिम्मेदार अधिकारियों की नजर इस और नहीं जा रही है और समस्या बरकरार है अब देखना है कि सड़क का कायाकल्प कब होता है और राहगीरों की मुश्किलें आखिरकार कब समाप्त होती हैं।
पेयजल की समस्या से जूझते ग्रामीण। सरकारी हैंडपंप खराब होने से छात्र एवं ग्रामीणों को पानी की किल्लत।
सामने से आ रही ऑटो ने बाइक सवार को मारी टक्कर आई गंभीर चोट
रानीगंज बजार के मछली व्यपारी ने दुकान लगाने को लेकर की मार पीट
बाबागंज विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पूरे मनीराम में शुक्रवार की सुबह कक्षा 2 के छात्र की गांव की ही दबंग महिला अपने पति के साथ पिटाई करने पहुंची पिटाई का विरोध करने पर महिला शिक्षामित्र की भी कर दी पिटाई पेड़ से पीड़ित शिक्षिका और पीड़ित छात्र ने महेश गंज पुलिस को आरोपी दबंग के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है पुलिस घटना की जांच में जुटी।
नहीं सुधर रहे टूटी इंटरलॉकिंग सड़क के हालात। मेन रोड से गांव को जोड़ती है यह टूटी हुई सड़क।
खारे पानी की समस्या से जल्द मिलेगी निजात। ग्रामीणों में खुशी की लहर।
क्षेत्र के रेडीगारापुर बाजार में स्थित धान क्रय केंद्र पर न तो कोई बैनर लगा है न ही कोई कर्मचारी ही वहां पर नजर आता है। क्रय केंद्र पर धान की खरीद न होने के कारण यहां के किसान परेशान हैं।