Transcript Unavailable.
जनपद प्रतापगढ़ के तहसील रानीगंज क्षेत्र के समुदायिक स्वस्थ केन्द्र गौरा में मरीजों की भारी संख्या में भीड़ इक्कठी देखकर हम जब वहां पहुंचे, तो देखा की समुदायिक स्वस्थ केन्द्र गौरा में डाक्टर राजीव त्रिपाठी और डाक्टर नीलेश जायसवाल के सामने मरीजों की भीड़ जमा थीं, डाक्टर राजीव त्रिपाठी जी और डाक्टर नीलेश जायसवाल जी ओ पी डी में एक एक मरीज को बहुत ही शालीनतापूर्वक से ,देख रहे थे, और मरीजों बहुत शान्ति प्रिय ढ़ंग से अपनी अपनी समस्या डाक्टर के सामने रख रहे थे, एक मरीज राजेश सिंह डाक्टर से दवा लिखाकर जाने लगे तो मैने उनसे एकान्त में जाकर पूछा की आपको मूल भूत सुविधा मिल पा रही है। कि नहीं डाक्टर आपके साथ कैसे बर्ताव करते हैं, तो उन्होंने क्या कुछ कहा जानते हैं, उनकी जुबानी, आईये आपको उनसे रुबरु करते हैं,
लाखों से बना कूड़ा अपशिष्ट केंद्र तक क्यों नहीं पहुंच पा रहे कूड़े, जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी निभाने में नाकाम।
सड़क पर बना गड्ढा जानलेवा साबित हो रहा, लोक निर्माण विभाग की लापरवाही खुलकर आ रही सामने।
दिनभर कई लीटर पानी बहकर सड़क के पास हो रहा इकट्ठा, ग्रामीण परेशान।
जगह-जगह कूड़े के ढेर के कारण नाली पड़ी बंद,पानी निकासी में समस्या।
पुलिया के टूटने से बंद हो गई,नाली पानी निकासी की समस्या।
जिंदगी और मौत से लड़ते दिखे मैरिज
जनपद प्रतापगढ़ के तहसील रानीगंज क्षेत्र में किसानों को समय पर सहकारी साधन में डाई न मिलने से किसानों को अपने खेती का कार्य पीछे करना पड़ रहा है, आपको बता दें,किनासों के गेहूं सरसो,मटर ,आलू,चना,जौ,आदि,जैसी खेती,7 नवम्बर से दिसम्बर तक ही किया जाता है, लेकिन डाई न मिलने की वजह से और ऊपर से आकस्मिक बरिश,ने किसानों के गेहूं की बुवाई,का काम बिलंब से करने को बेबस और लाचार कर दिया है,
ग्राम सभा बुढौरा कुम्भापुर गौशाला में हुई चोरी थाने में दी गई तहरीर