जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र के विद्युत उपकेन्द्र गौरा में आज उपभोक्ताओं की लंबी भींड लगी हुई है, जहां पर उपभोक्ता अपने अपने बिजली के बिल का भुगतान करने के लिए घंटों लाइन में खड़े होकर भारी संख्या में अपना बिजली का भुगतान कर रहें हैं,
Transcript Unavailable.
जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र के ग्राम सभा गौरा पूरेबदल में गौरा फूटाही के समीप सरकारी तालाब में पानी न होने से वन्य जीवों एवं पशुओं को पानी न मिल पाने से इधर उधर भटकना पड़ रहा है, सरकारी तालाब की न तो कोई सौन्दर्यरीय कराया गया है, और न ही मरमम्त कराई गई है, ग्राम प्रधान और अधिकारी के मिली भगत से सरकारी धन के बंदर बांट से सरकारी धन का र्दुप्रयोग किया जा रहा, जिसके कारण र्निदोष वन्य जीवों को इसका खमियाजा भुगतना पड़ रहा है, जिसके जिम्मेदार सिर्फ ग्राम प्रधान व जिम्मेदार अधिकारी हैं,
पट्टी कस्बे के मेला ग्राउंड में मेले के समापन के पश्चात गंदगी का अंबार लगा हुआ है जिस पर जिम्मेदारों का ध्यान जाता नजर नहीं आ रहा है देखना यह होगा कि कब इस और जिम्मेदारों का ध्यान जाता है।
किसी दिन बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं यह आवारा कुत्ते।
नशेड़ी गैंग एवं चोर कभी भी दे सकते हैं किसी घटना को अंजाम।
कुएं के चबूतरे पर सर्द में खुले आसमान के नीचे बिता रही जीवन।
थाने के अंदर नाली में गंदे पानी के कारण बीमारी फैलने की आशंका।
दशकों से यह जल भराव लगातार बना हुआ है लेकिन निकासी की नहीं है कोई व्यवस्था।
कई गांवों में रास्ते के विकास की हकीकत कोसों दूर।