चिलबिला से पट्टी जाने वाली सड़क पर लगा है गंदगी का अखबार

किसानों और व्यापारियों को दर-दर भटकना पड़ता है

ठंड में ठिठुरते ठुरते हुई नजर आए बच्चे

ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों के हालात हैं सबसे बड़े मुद्दे,लेकिन नहीं निकल पा रहा कोई हल।

खड़ंजों के हालात अपने बदहाली पर आंसू बहाने को हैं मजबूर,ग्रामीण भी हलाकान।

कूड़े के कारण बीमारी फैलने का खतरा,गंदगी से भरी पड़ी नालियों के पास ठंड में बैठकर धूप लेते हैं ग्रामीण।

लोक निर्माण विभाग आंख मूंदे बैठा,कर रहा किसी बड़े हादसे का इंतजार।

कई वर्षों से टूटी एवं उखड़ी हुई सड़कों पर से गुजरने को मजबूत थे ग्रामीण।

गांव का गंदा पानी नालियों के सहारे बहकर सड़क में बने गड्ढे में भर रहा,ग्रामीण परेशान।

बगल में बनी नाली भी मिट्टी से भरी पड़ी है जिससे पानी खड़ंजे पर बह रहा,ग्रामीणों की समस्याओं का नहीं हो पा रहा निदान।