दुकान के सामने सड़क पर भर पानी, दुकानदार परेशान।

दूसरी सड़क नीचे होने के कारण भर गया पानी, आने जाने वाले राहगीरों को हो रही दिक्कत।

जगह-जगह हल्की बारिश में भी गड्ढों में भर गया पानी, ग्रामीण परेशान।

जरा से भी बारिश में भी सड़कों पर भर जाता है पानी।

आने जाने वाले रागिरो को होती है काफी समस्या

आने जाने वाले राहगीरों को होती है काफी समस्या

जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र के ग्राम सभा रहेटुआ परसरामपुर में नील गाय का आतंक इतना बढ़ गया है, कि पहले तो किसानों की फसल का ही नुकशान किया करते थें, लेकिन अब किसानों को ही अपना शिकार बनाना शुरु कर दिये हैं, जिससे यहां के किसानों में भय व्याप्त है, दिनांक 28-12-2023को इसी नील गाय ने यहीं की एक युवती पूजा विश्वकर्मा अपने माँ और अपनी भाभी के साथ खेत में शौच के लिये, गयी हुई थी, जैसे ही वह शौच के लिये बैठी ही थी,वैसे ही अचानक एका एक इसी नील गाय ने उसके ऊपर प्राण घातक हमला कर के उसको लहुलुहान कर दिया था, जिससे पूनम विश्वकर्मा को गंम्भीर चोंटे लगी उसके दांत जबडे़ सब टूट गये, जिसे घायल अवस्था में समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौरा ले जाया गया, जहां पर वहां के डाक्टरों ने जिला अस्पताल प्रतापगढ़ के लिये रेफर कर दिया, प्रतापगढ़ में भी उसकी हालत में जब सुधार नहीं हुआ और हालत को और गम्भीर देखते हुए उसे प्रयागराज के स्वरूप रानी मेडिकल कॉलेज के लिये रेफर कर दिया, जहां पर उसकी हालत अब बहुत नाजूक बताई जा रही है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.