जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र के ग्राम सभा रहेटुआ परसरामपुर में नील गाय का आतंक इतना बढ़ गया है, कि पहले तो किसानों की फसल का ही नुकशान किया करते थें, लेकिन अब किसानों को ही अपना शिकार बनाना शुरु कर दिये हैं, जिससे यहां के किसानों में भय व्याप्त है, दिनांक 28-12-2023को इसी नील गाय ने यहीं की एक युवती पूजा विश्वकर्मा अपने माँ और अपनी भाभी के साथ खेत में शौच के लिये, गयी हुई थी, जैसे ही वह शौच के लिये बैठी ही थी,वैसे ही अचानक एका एक इसी नील गाय ने उसके ऊपर प्राण घातक हमला कर के उसको लहुलुहान कर दिया था, जिससे पूनम विश्वकर्मा को गंम्भीर चोंटे लगी उसके दांत जबडे़ सब टूट गये, जिसे घायल अवस्था में समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौरा ले जाया गया, जहां पर वहां के डाक्टरों ने जिला अस्पताल प्रतापगढ़ के लिये रेफर कर दिया, प्रतापगढ़ में भी उसकी हालत में जब सुधार नहीं हुआ और हालत को और गम्भीर देखते हुए उसे प्रयागराज के स्वरूप रानी मेडिकल कॉलेज के लिये रेफर कर दिया, जहां पर उसकी हालत अब बहुत नाजूक बताई जा रही है।
SP, PBH satpal_के निर्देशन में CO रानीगंज द्वारा SDM रानीगंज, स्थानीय पुलिस व राजस्व टीम के साथ भूमि एव राजस्व संबंधी प्रकरणों में क्षेत्रान्तर्गत गांवों में जाकर ग्रामवासियों की समस्याओं को सुना गया एवं मौके पर ही समस्याओं का निस्तारण किया गया ।
भाजपा के फायरब्रांड नेता पूर्व विधायक रानीगंज धीरज ओझा ने फेसबुक के माध्यम से लोकसभा चुनाव लड़ने की जताई इच्छा। पार्टी ने दिया मौका तो लड़ूंगा लोक-सभा चुनाव... धीरज ओझा। फेसबुक लाइव के माध्यम से धीरज ओझा ने कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव लड़ने की ली राय। रानीगंज विधानसभा के साथ साथ अन्य कई विधानसभाओं में धीरज ओझा की मानी जाती है मतदाताओं मे मजबूत पकड़। रानीगंज,सदर, विश्वनाथगंज विधानसभा में धीरज ओझा की है लोकप्रियता। जिले के भाजपा के फायरब्रांड ब्रांड नेता हैं धीरज ओझा। युवाओं में धीरज ओझा की मानी जाती है मजबूत पैठ। कार्यकर्ताओं के लिए संघर्ष करना,व जनता को न्याय दिलाना,धीरज ओझा की पहचान।
जिलाधिकारी सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर तहसील रानीगंज में 06 जनवरी को करेगें जनसुनवाई --------------------- तहसीलों में आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवस माह जनवरी, फरवरी व मार्च का रोस्टर जारी, -------------------- प्रतापगढ़। तहसीलों में आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवस माह जनवरी, फरवरी व मार्च 2024 का रोस्टर जारी कर दिया गया है। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में दिनांक 06 जनवरी 2024 को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील रानीगंज में किया जायेगा। इसके अलावा अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान का आयोजन तहसील सदर एवं मुख्य राजस्व अधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील पट्टी में किया जायेगा, अन्य तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन सम्बन्धित उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता आयोजित होगा। इसी प्रकार सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन 20 जनवरी को डीएम की अध्यक्षता में तहसील सदर, अपर जिलाधिकारी द्वारा तहसील कुण्डा व मुख्य राजस्व अधिकारी की अध्यक्षता में तहसील लालगंज में किया जायेगा। इसी प्रकार माह फरवरी में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में दिनांक 03 फरवरी को जिलाधिकारी द्वारा तहसील कुण्डा, अपर जिलाधिकारी द्वारा तहसील लालगंज व मुख्य राजस्व अधिकारी द्वारा तहसील सदर में जनसुनवाई करेगें। दिनांक 17 फरवरी को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम द्वारा तहसील पट्टी, एडीएम द्वारा तहसील रानीगंज व सीआरओ द्वारा तहसील कुण्डा में जनसुनवाई करेगें। इसी अतिरिक्त माह मार्च में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में दिनांक 02 मार्च को जिलाधिकारी द्वारा तहसील लालगंज, अपर जिलाधिकारी द्वारा तहसील पट्टी व मुख्य राजस्व अधिकारी द्वारा तहसील रानीगंज में जनसुनवाई करेगें। दिनांक 16 मार्च को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम द्वारा तहसील रानीगंज, एडीएम द्वारा तहसील सदर व सीआरओ द्वारा तहसील पट्टी में जनसुनवाई करेगें। अन्य तहसीलों में सम्बन्धित उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जायेगा।
*दिनांक 28.12.2023 को थाना रानीगंज क्षेत्रान्तर्गत प्रातकालः एक छात्रा के घर से अपने कोचिंग जाते समय रास्ते में आरोपी युवक(अज्ञात) द्वारा छात्रा की साइकिल में धक्का देकर गिरा देने व दुर्व्यवहार किये जाने के प्रकरण में थाना रानीगंज में पंजीकृत अभियोग की विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान,* पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी रानीगंज के नेतृत्व में थाना रानीगंज पुलिस व स्वॉट टीम की संयुक्त कार्यवाही के दौरान आज दिनांक 31.12.2023 को थाना क्षेत्र रानीगंज ग्राम सण्डौरा अन्तर्गत मुखबिर की सूचना पर उपरोक्त घटना में लिप्त आरोपी द्वारा पुलिस टीम फायरिंग करने पर जवाबी कार्यवाही करते हुए पुलिस मुठभेड़ में आरोपी के पैर में लगी गोली, आरोपी को उपचार हेतु जिला अस्पताल, प्रतापगढ़ लाया गया है, अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है । *पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल द्वारा जिला अस्पताल पहुचंकर घायल अभियुक्त व घटना के संबंध में पूछताछ की गई ।* *इस संबंध में CO रानीगंज विनय प्रभाकर साहनी की बाइट ।*
गैंगेस्टर के अभियोग में वारण्टी 01 अभियुक्त गिरफ्तार *पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल* के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा निरंतर अभियान चलाकर अपराध/अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में *आज दिनांक 05.01.2024 को थाना रानीगंज से उ0नि0 श्री अवनीश सिंह* मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/तलाश बांछित वारण्टी अभियुक्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर *केश नं0 400/2022 व मु0अ0सं0 85/20 धारा 2/3 यूपी गैगेस्टर एक्ट* में वांछित अभियुक्त *मकसूद अहमद पुत्र महमूद अली नि0ग्राम बुढ़ौरा कुम्भापुर थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़* को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त अभियुक्त के विरुद्ध माननीय न्यायलय द्वारा वारण्ट निर्गत किया गया था। *गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः*- मकसूद अहमद पुत्र महमूद अली नि0ग्राम बुढ़ौरा कुम्भापुर थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़। *पुलिस टीम-* उ0नि0 श्री अवनीश सिंह मय हमराह थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़।
ड्राइवरों की हड़ताल से जनजीवन प्रभावित। हड़ताल के चलते आज नहीं चल पायी टैक्सी गाड़ियां। रोडबेज बसों के अलावा नहीं चल पाये कई सवारी वाहन। हड़ताल से लोगों में अफवाहों का बाजार गर्म, लोग गाड़ियों में तेल फुल कराने पहुंचे जिससे पेट्रोल पंपों पर देखी गयी रही भीड़। कुछ पंपों पर आपूर्ति ना होने से तेल समाप्ति की ओर, हालांकि कुछ पंपों पर अभी पर्याप्त मात्रा में डीजल और पेट्रोल। रानीगंज के एक पंप मैनेजर ने बताया कि अभी पर्याप्त मात्रा में तेल उपलब्ध है और लोड भी एक्स्ट्रा रखा है, कमोवेश लगभग पंपों पर यही स्थिति देखने को मिली। आपूर्ति वाहनों के बंद होने से दैनिक जीवन की जरूरी समान सब्जियां हुई महंगी ।
*नीली लाल बत्ती लगी बोलेरो ने युवक को मारी जोरदार टक्कर हालत गंभीर* मिली जानकारी के अनुसार *बादशाहपुर की तरफ से प्रतापगढ़ की तरफ जा रही अनियंत्रित बोलेरो फोरबीलर जिसका नंबर बताया जा रहा है कि up 16बी जे 6566 टक्कर मारते हुए प्रतापगढ़ की तरफ भाग* निकली स्थानीय *लोगों द्वारा बताया गया कि लाल नीली लगी बोलेरो कार पुलिस की तरह रही अगर गाड़ी के पीछा किया गया होता तो टक्कर मार कर ना भाग पाती बोलेरो* गाड़ी सूचना के अनुसार मौके पर ड्यूटी पर मौजूद पुलिस व *स्थानीय लोगों द्वारा दी गई थाने को सूचना मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी* समेत काफी संख्या पुलिस सूचना के *अनुसार पुलिस मौजूद सड़क के किनारे खड़े युवक पर अनियंत्रित लाल नीली लगी बत्ती बोलेरो* ने मार दी टक्कर स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से *ले गये नजदीकी अस्पताल* *युवक का नाम सुरेंद्र गौतम पुत्र बृजलाल गौतम गांव बरहदा का बताया जा रहा युवक* *रानीगंज चौराहे का है पूरा मामला*
रानीगंज क्षेत्रॎधिकारी के सूझ बूझ से जाम सामाप्त निजी काम से प्रतापगढ़ जा रहे थे कि जाम लगता देख हाईवे पर आवागमन बाधित हो रहा था देखने बाद रूक कर जाम को खुलवाएं
सार्वजनिक श्रीमद् भागवत कथा कलश यात्रा में उमड़ी भक्तों की भीड़ रानीगंज प्रतापगंढ भागवत कथा के पूर्व कलश यात्रा में भक्तों ने जमकर लगाए राधे राधे व जय श्री राम के जयकारे माँ शीतला देवी मंदिर के करीब कटरा चौराहे के समीम श्रीमद भागवत कथा शुभारम्भ के पूर्व वैदिक मन्त्रोंचारण के साथ कलश यात्रा का शुभारम्भ प्राचीन शिव मंदिर से होते हुए कटरा बाजार में स्थित दुर्गा मंदिर, हनुमान मंदिर, जैन मंदिर होते हुए खजोरी हनुमान मंदिर से पुनः डीजे,रथ ,ढोल ,नगाड़ों के साथ वापस कथा स्थल पर पहुंचकर सम्पन्न हुआ राधे राधे जय श्री राम के जयकारे से गुंजा कटरा बाजार कथा व्यास आचार्य अर्पण पाण्डेय महराज वृन्दावन धाम से चलकर आऐ कलश यात्रा में सम्मलित हुए साथ वृन्दावन धाम से आचार्य रविशंकर तिवारी, अमरीश मिश्रा, अभिनेश मिश्रा, अनुराग मिश्रा संगीत टीम में पवन प्रीत,बलराम, जयप्रकाश, अनुराग त्रिपाठी, शुभम शर्मा ने सामूहिक भागवत कथा के अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता ने बताया की कथा 2 जनवरी से 8 जनवरी तक समय 1:00 से 04:00 बजे तक हवन महाप्रसाद 8 जनवरी को कथा स्थल रूम कोल्ड स्टोर के बगल प्राचीन शिव मंदिर के करीब इस दौरान संगम लाल गुप्ता सांसद प्रतापगढ़ सीता देवी अध्यक्ष नगर पंचायत कटरा अनिल कुमार सिंह, कृष्ण प्रताप सिंह विश्व अग्रहरि ,ललित मोहन कसेरा, अमित सोनी ,सुनील मोदनवाल, अरविंद सोनी ,डॉक्टर पवन सिंह, राजेंद्र सिंह ,वैद्य संजय सिंह, संतोष यादव, धनीराम गुप्ता समेत काफी संख्या में लोग रहे मौजूद