Transcript Unavailable.
अगर हमें अपना लक्ष्य पूरा करना है तो हमें पहले अपना एक लक्ष्य चुनकर उसके नियमों को बनाकर उसको पूरा करना चाहिए
उत्तर प्रदेश राज्य, जिला प्रतापगढ़ से राघवेन्दर परताप सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहें हैं कि, इन्होने दिनांक "29-12-2023" को "बूढ़े किसान का नहीं ख़रीदा जा रहा है धान" शीर्षक से एक ख़बर प्रसारित किया था, जिसमे बताया गया था कि, "जीत लाल वृध व्यक्ति कहला ग्राम सभा के रहने वाले हैं। ये वृध प्रतापगढ़ के क्षेत्र रानीगंज, रामापुर बाजार के क्रय केन्द्र पर इस कड़ाके की ठंड में अपने धान को बेचने के लिये, नवंबर माह से चक्कर लगा रहे थे। इसके बावजूद भी उनके धान की खरीदारी नहीं की जा रही थी।". खबर को मोबाइल वाणी पर प्रसारित करने के साथ ही मोबाइल वाणी संवादाता राघवेन्दर परताप सिंह ने वृद्ध व्यक्ति के साथ उसी समय किसान क्रय केन्द्र रामापुर के अधिकारी एम आई रामापुर भीमसेन से मुलाक़ात किया। तथा वृद्ध व्यक्ति के सम्बन्ध में पूछने पर, भीमसेन यादव एम आई ने मोबाइल वाणी के संवादाता को आश्वाशन दिया कि, किसी भी क़ीमत पर 95वर्षीय वृद्ध किसान जीतलाल पटेल जी के धान को 04-01- 2024 को निश्चित रूप से ख़रीद लिया जाएगा। इसके बाद वृद्ध किसान ने बताया कि, अब उनका धान ख़रीद लिया गया है। साथ ही कह रहें हैं की यदि मोबाइल वाणी संवादाता से मुलाक़ात नहीं होती तो इनका धान नहीं ख़रीदा जाता, तथा ये अपने धान के ख़रीदे जाने पर मोबाइल वाणी का दिल से शुक्रिया कह रहें हैं।
हजारों की संख्या भक्तो रहे मौजूद
Transcript Unavailable.
नौ निहालों की शिक्षा पर मंडरा रहा है संकट
गेंहू में अच्छी पैदावार के लिए क्या करें किसान जाने महत्वपूर्ण जानकारियां
जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र के ग्राम सभा पढ़वा नसीरपुर में भारत सरकार द्बारा संचालित स्वच्छ पेय जल की व्यवस्था का कार्य प्रगति पर चल रहा है, पानी की टंकी का काम पूरा हो गया है, और गांव के प्रत्येक घर के सामने पाईप लाइन का भी काम पूरा हो गया है, अब बहुत जल्द ही समस्त ग्राम वासियों को बहुत ही स्वच्छ पेय जल उपलब्ध करवाया जायेगा,
जनपद प्रतापगढ़ के समस्त तहसील के स्कूल में 5जनवरी से लेकर 11 जनवरी तक छुट्टी बढा दी गयी, आपको बता दे कि शीतकालीन और बढ़ती ठंड और गलन एवं सर्द हवाओं के चलते जनपद प्रतापगढ़ के सभी स्कूल की छुट्टी का आदेश जिलाधिकारी महोदय प्रतापगढ़ के द्वारा दे दिया गया है,
जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र के ग्राम सभा रहेटुआ परसरामपुर के एक दिव्यांग गरीब नीरज सिंह का आरोप है, की उनके आबादी की जमीन पर उनके पड़ोसी बंटेस बहादुर सिंह राय साहब सिंह आदि लोगों ने जबरजस्ती दबंगई के बल पर आवैध कब्जा कर लिये हैं, दिव्यांग व्यक्ति नीरज सिंह का आरोप है की वह अपने पुश्तैनी पुराने कच्चे मकान पर दलान बनाने के लिए नींव खोद रहे थे,तभी उनके पड़ोसी एक राय होकर योजना बध्द तरीके से मेरे दरवाजे पर आकर माँ बहन की भद्दी भद्दी गालियां देते हुए मुझे झापड़ से और डंडे़ से मारा पीटा गया जिसकी शिकायत दिव्यांग गरीब व्यक्ति नीरज सिंह ने 112 नंबर के माध्यम से पुलिस को दिया और पुलिस ने थाना फतनपुर में जाने के लिए कहा, दिव्यांग गरीब नीरज सिंह थाने पर जाकर लिखित प्रार्थना पत्र थाना अध्यक्ष महोदयफतनपुर को दिया लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं की गयी, विपक्षी लोग रोज जान से मार देने की धमकी देते हैं,