संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के लखपेड़ा बाजार निवासी सिबलू हवाईदार ने महेशगंज थाना क्षेत्र की आजाद नगर बाजार में बक्सा बखार,बेड सोफा आदि की दूकान खोल रखी है । सोमवार की रात दूकानदार अपनी दूकान के अंदर सो रहा था तभी अज्ञात चोर बरामदे में रखा बक्सा तथा एक बड़ी बखार उठा ले गए उठने के बाद दूकानदार ने सामान गायब देखा तो अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर लेकर महेशगंज थाने गए पीड़ित का आरोप है पुलिस ने उसे अपने सामान की सुरक्षा स्वयं करने की सलाह देते हुए तहरीर लेने से मना कर दिया ।

Transcript Unavailable.

प्रभु श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा निमंत्रण पहुँचा। संग्रामगढ़ प्रतापगढ़।पाँच सौ वर्ष के उपरांत मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम चंद्र जी की प्रतिमा गर्भ गृह मे वैदिक मंत्रोच्चार के उपरांत लाखों साधु संतो की उपस्थिति मे स्थापित किया जायेगा जिसकी प्राण प्रतिष्ठा तिथि 22 जनवरी सुनिश्चित किया गया है।लाखों साधु संतो राम भक्तों की तपस्या एवं संकल्प के बाद प्रभु श्रीराम के मन्दिर निर्माण की प्रक्रिया पूर्ण हुयी है।प्रभु श्रीराम कई वर्षों तक फटे त्रिपाल के नीचे विराजमान रहे है।प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण संपूर्ण भारतवर्ष के गाँव से लेकर नगर तक राम भक्तों के द्वारा पूजित अक्षत व निमंत्रण पत्रक बड़े उत्साह पूर्वक घर-घर गाँव-गाँव पहुँचाया जा रहा है। इसी क्रम मे काशी क्षेत्र के जिला प्रतापगढ़ व कुंडा कौशांबी विभाग प्रचारक प्रवेश जी,जिला प्रचारक सतीश जी एवं जिला संपर्क प्रमुख हरि शंकर जी,रामपुर संग्रामगढ़ खण्ड कार्यवाह शिवकांत जी,सह खण्ड कार्यवाह ध्रुव कुमार जी,राजकुमार,शिवम,लाल जी,राममिलन,नरेंद्र,देवांश आदि ने बड़े उत्साह पूर्वक जय श्रीराम,भारत माता की जय,वंदे मातरम के नारे लगाते हुए संग्रामगढ़ बाजार क्षेत्र मे पग यात्रा निकालकर बाजारवासियों समेत ग्रामीणों को प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण पूजित अक्षत व पत्रक देकर आमंत्रित किया।प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण पाकर संग्रामगढ़ बाजार वासियों समेत ग्रामीणों ने पूजित अक्षत व पत्रक माथे से लगाकर प्रभु जय श्रीराम के नारे लगाये और निमंत्रण वितरक टोली का आभार प्रकट किया।

कंप्यूटर की खोज कैसे हुई

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.