Rastiya git

Transcript Unavailable.

शीतलहर और गलन को देखते हुए जिला अधिकारी ने बढ़ाई छुट्टी

2 से 3 वर्ष तक के बच्चों के लिए

बनाने की विधि

पकाने की विधि

विटामिन के प्रकार

जल ही जीवन है

क्रिसमस क्यों मनाया जाता है

नहरों में पानी नहीं किसान को सिंचाई में संकट। विधायक ने की उच्च अधिकारियों से बात संग्रामगढ़ रवि फसल की बुवाई किसी तरह कर चुके हैं गेहूं मटर सरसो की फसलों को अब सिंचाई के लिए पानी की जरूरत है किसानों के लिए नहर सिंचाई का अच्छा स्रोत माना जाता है पर नहर में पानी नदारत होने के कारन किसान परेशान हैं मजबूरन उन्हें अधिक दाम चुका कर ट्यूब बल से सिंचाई करनी पड़ रही है जिस पर बाबागंज के लोकप्रिय विधायक विनोद सरोज ने उच्च अधिकारियों से बात करते हुए कहा कि इन दोनों शारदा सहायक नहरों में पानी न आने के कारण इसका सीधा प्रभाव किसानो की जेब पर पड़ रहा है अब ऐसे संकट में किसान क्या करें इस मौके पर क्षेत्र की समस्त क्षेत्रवासी मौजूद रहे।