जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र के रामापुर बाजार में आज दो दिन से हो रही बिन मौसम बरसात की वजह से रामापुर बाजार रेलवे फाटक से पश्चिम फ्लाई ओवर के नीचे पक्की सड़क जो इस समय बिल्कुल पूरी तरह से Costs जर्जर हो गयी है, जिसमें जगह जगह रोड़ पर ही बडे़ बडे़ गढ्ढे बन गये हैं, और उसमें बिन मौसम हुई बरसात के कारण पानी भर गया है, जिससे रामापुर बाजार में होकर गुजरने वाले लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जिससे बाजार के स्थानीय लोगों में सरकार के प्रति बहुत रोष है, रामापुर के स्थानीय लोगों का कहना है, की अभी तो बिन मौसम बरसात से ही यहां का हाल बुरा है, अभी तो पूरी बरसात बाकी है, यदि समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो, रामापुर बाजार का व्यापार पूरी तरह से चौपट हो जायेगा और लोग रामापुर बाजार आने से भी डरेंगें और ,कोच भी बाजार नहीं आयेगा,