जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र के ग्राम सभा कोठरा के धोबियान बस्ती में जाने वाली आर सी सी रोड़ इस पूरी तरह से टूटकर जर्जर हो गयी है, और जमीन में धस गई है, आर सी सी रोड़ के बगल में बनीं पक्की नाली जिससे वहां के लोगों का पानी निकलता है,उस पक्की नाली में इस समय इतना कचरा भरा हुआ है, की नाली बजबजा रही है, और उसमें से बहुत बदबू आती है, जिससे वहां के लोगों का बहुत बुरा हाल है,