मोबाइल वाणी खबर का असर कोठरा जन सम्पर्क मार्ग का कार्य प्रगति पर जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र के विकास खण्ड गौरा के ग्राम सभा कोठरा कोयम जन सम्पर्क मार्ग टूटकर जर्जर हो चुका था, जिसको लेकर दिसम्बर और जनवरी में सभी जन सम्पर्क मार्ग को लेकर अलग अलग ग्राम सभा की खबर मोबाइल वाणी द्धारा प्रमुखता से प्रसारित की गयी थी, और कोठरा कोयम जन सम्पर्क मार्ग का कार्य युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है, जिसको सी सी रोड़ के रुप में परिवर्तित किया जा रहा है, आपको बता दें, यह जन सम्पर्क मार्ग फतनपुर से कोठरा कोयम होते हुए, पढ़वा नसीरपुर चांदपुर आदि ग्राम सभाओं से जोड़ता है। जिससे अब यहां के लोगों को अब कठिनाई का सामना न नहीं पडे़गा जन सम्पर्क मार्ग बनने से लोगों में बहुत खुशी है,