जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र के ग्राम सभा भुजयीनी से कहला से कहला भुजयीनी जनसमपर्क मार्ग टूटकर जर्जर हो चुका है, जहां से आने जाने वाले राहगीरों को बहुत परेशानी होती है और आये दिन एक्सीडेंट जैसी घटनायें होती रहती है, यदि समय रहते जनसमपर्क मार्ग का कार्य न किया गया तो, किसी भी दिन बड़ी र्दुघटना हो सकती है, जिसमें किसी की जान भी जा सकती है, और इस घटना के जिम्मेदार स्वम अधिकारी ही होंगे