उत्तरप्रदेश राज्य के प्रतापगढ़ जिला से राघवेंद्र ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि ग्राम सभा रामापुर जौनपुर नेशनल हाइवे 91 रामापुर पेट्रोल पंप से थोडा आगे हनुमान मंदिर के आगे बायीं ओर जोगियान बस्ती में आने जाने वालों के लिए एक रास्ता बनाया गया है, नेशनल हाइवे रोड़ से मात्र डेढ़ सौ मीटर दूर ठीक बस्ती में घुसते ही समाप्त है .उसके बाद बस्ती में आने जाने वालों के लिए इंटर लांकिग रोड़ बना दिया है, इंटरलांकिग रोड़ की ऊंचाई उस रोड़ से लगभग डेढ़़ फिट ऊपर है। जिससे डेढ सौ मीटर रोड़ पर बरसात के समय पानी भर जाता है, जिसमें रामापुर जोगियान बस्ती में आने जाने वालों के लिए मुश्किल का शबब बना रहता है। वहां के स्थानीय निवासी शब्बीर अहमद ने बताया कि बरसात के दिन यहां पर भारी मात्रा में जल भराव हो जाता है, जिसके कारण बस्ती में पढ़ने वाले बच्चों के लिए बहुत कठिनाई होती है। उन्होंने बताया कि अगर इस डेढ़ सौ मीटर रोड़ को भी इंटर लांकिग रोड़ से मिला दिया जाये तो समस्या का समाधान हो जायेगा लेकिन ग्राम प्रधान से लेकर अधिकारी कर्मचारी किसी ने इस पर ध्यान नही दिया। बस्ती के लोग निराश परेशान हैं