जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र के ग्राम सभा रहेटुआ परसरामपुर का मामला है, रहेटुआ परसरामपुर से कोठरा कोयम जन सम्पर्क मार्ग के बगल से एक सरकारी चकरोड़ उपाध्याय का पूरा होते हुए, एन एच 91हाईवे से जुडा़ हुआ मार्ग है, जो पूरी तरह से टूटकर गढ्ढे से तालाब में, तब्दील हो चुका है, जिससे आने जाने वाले राहगीरों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है, सरकारी चकरोड़ पर 200 मीटर खड़ंजा भी बिछाया गया है, जो बीचो बीच चकरोड़ में स्थित है, जिसका सही उपयोग नहीं किया जा सकता, उसी ग्राम सभा रहेटुआ परसरामपुर के राहगीर जयकरन यादव से पूछा तो उन्होंने बताया कि इस चक टूटे हुए, कई वर्ष हो गये हैं, लेकिन आज तक इस पर मिट्टी नहीं डाली गयी, उन्होंने बताया कि यहां पर आये दिन कोई न कोई चोटहिल होता ही रहता है, लेकिन इसकी सुध लेने वाला कोई नही है, किसके पास जायें, कोई सुनता ही नही,