मैं ओम प्रकाश गौतम गाँव पहाड़पुल सुदौर का निवासी हूँ बाल कौशाम्बी उत्तर प्रदेश मैं कहना चाहता हूँ कि शिक्षा के विषय स्कूल में बच्चे स्कूल जाते हैं । भोजन कानून द्वारा नहीं पकाया जाता है । कभी खीचड़ी में नमक नहीं होता , कभी सब्जी में तेल नहीं होता , कभी दाल में नहीं होता । मेरे पास लहसुन नहीं है , इसलिए कभी - कभी कच्ची रोटी होती है , कृपया इसके बारे में कानूनी कार्रवाई करें ।

बनो नई सोच ,बुनो हिंसा मुक्त रिश्ते की आज की कड़ी में हम सुनेंगे महिलाओं के साथ होने वाले दुर्व्यवहार और हिंसा के बारे में।

उत्तरप्रदेश राज्य के कौशाम्बी जिला से हमारे एक श्रोता मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि कौशाम्बी सिराथू तहसील क्षेत्र के कशिया गांव में पीने के पानी के लिए स्कूली बच्चे तरस रहे हैं स्कूल के बाहर जाकर बच्चों को प्यास बुझानी पड़ती है जबकि स्कूल के हैंडपंप रिबोर के नाम पर प्रधान ने लाखों रुपया डकार लिया है ग्राम प्रधान के घोटाला का असर अब साफ साफ स्कूल में दिखाई देने लगा हैं ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम में रिबोर के लाखों रुपए डकार कर प्रधान मौज कर रहे हैं जबकि प्रधान की घोटाले का खामियाजा स्कूल के हजारों बच्चो को भुगतना पड़ रहा है यदि ग्राम प्रधान ने निष्पक्षता पूर्वक स्कूल के हैंड पंप का रिबोर कर दिया होता तो गांव के बच्चों को स्कूल के बाहर पानी के लिए नहीं जाना पड़ता बीते एक महीने से कम्पोजिट स्कूल के बच्चो को पानी के लिए तरसना पड़ रहा हैं बच्चो ने बताया कि स्कूल में लगे दोनों हैण्डपम्प महीनों से पानी नही दे रहा है स्कूल में हैंड पंप रिबोर के नाम पर किए गए भ्रष्टाचार की यदि आला अधिकारियों ने जांच कराई तो पंचायत सचिव और ग्राम प्रधान की मुसीबत बढ़ता है दूसरे तरफ स्कूल में पानी की व्यवस्था कराए जाने की मांग स्कूल के बच्चों ने जिला अधिकारी से किया है।

कौशांबी--बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ प्रधानाध्यापक कापी कलम के बजाय बच्चों के हाथों मे थमाया झाड़ू नेवादा ब्लॉक के कन्या पूर्व प्राथमिक विद्यालय उमरवल विद्यालय का मामला

2016 में 14% छात्र औपचारिक शिक्षा से बाहर थे जो कि देश में 2023 में भयानक सुधार होने के बाद भी अब मात्र 13.2 फीसद बाहर हैं ... 2016 में 23.4 फीसद अपनी भाषा में कक्षा 2 का पाठ नहीं पढ़ पाते थे आज 2023 में अति भयानक सुधार के साथ ये आंकड़ा 26.4 प्रतिशत है ... देश के आज भी 50 फीसद छात्र गणित से जूझ रहे हैं ... मात्र 8 साल में गणित में हालात बद से बदतर हो गए ... 42.7% अंग्रेजी में वाक्य नहीं पढ़ सकते हैं... अगर आप सरकार से जवाब माँगिए , तो वे कहती है कि वो लगातार बैठकें कर रहे हैं लेकिन असर की रिपोर्ट बताती है कि ये बैठकें कितनी बेअसर हैं... तो विश्व गुरु बनने तक हमें बताइये कि *-----आपके गांव या जिला के स्कूलों की स्थिति क्या है ? *-----वहां पर आपके बच्चों को या अन्य बच्चों को किस तरह की शिक्षा मिल रही है ? *-----और आपके गाँव के स्कूलों में स्कुल के भवन , बच्चों की पढ़ाई और शिक्षक और शिक्षिका की स्थिति क्या है ?

सरकार का दावा है कि वह 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन दे रही है, और उसको अगले पांच साल तक दिये जाने की घोषणा की है। वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में यह भी दावा किया कि उनकी सरकार की नीतियों के कारण देश के आम लोगों की औसत आय में करीब 50 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। इस दौरान वित्त मंत्री यह बताना भूल गईं की इस दौरान आम जरूरत की वस्तुओं की कीमतों में कितनी बढ़ोत्तरी हुई है।

हमारे देश में सभी को शिक्षा का अधिकार है लेकिन लड़कियों को इसके लिए कहीं अधिक संघर्ष करना पड़ता है। कई बार घर के काम के बोझ के साथ स्कूल के बस्ते का बोझ उठाना पड़ता है तो कभी लोगों की गंदी नज़रों से बच-बचा के स्कूल का सफर तय करना पड़ता है। जैसे-तैसे स्कूल पहुंचने के बाद भी यौन शोषण और भावनात्मक शोषण की अलग चुनौती है जो रोज़ाना उनके धैर्य और हिम्मत की परीक्षा लेती है। ऐसे में लड़कियों के लिए सुरक्षित माहौल बनाने की जिम्मेदारी शासन-प्रशासन के साथ साथ समाज की भी है। तब तक आप हमें बताइए कि * -----लड़कियों के स्कुल छोड़ने के या पढ़ाई पूरी ना कर पाने के आपको और क्या कारण नज़र आते है ? * -----आपके हिसाब से हमें सामाजिक रूप से क्या क्या बदलाव करने की ज़रूरत है , जिससे लड़कियों की शिक्षा अधूरी न रह पाए।

कौशाम्बी कक्षा 1 से लेकर आठ तक की स्कूल बंद किए गए। 22 जनवरी तक बंद रहेंगे सभी स्कूल। बेसिक शिक्षा अधिकारी कमलेंद्र कुमार ने दी जानकारी। डीएम सुजीत कुमार ने कहा कड़ाई से पालन कराया जाए।

साईबर क्राइम के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बुधवार को एक कार्यशाला का आयोजन किया।जिसमें थाना प्रभारियों सहित तमाम पुलिस कर्मियों को साईबर विशेषज्ञ डॉ रक्षित टण्डन ने साईबर क्राइम से जुड़े तमाम तरह के मामलों की जानकारी दी और इनसे बचने के तरीके बताए।इस कार्यशाला का फेसबुक पेज पर लाइव प्रसारण भी किया गया जिसे लगभग एक लाख लोगों ने देखा।कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य साईबर फ्रॉड के तरीकों के प्रति लोगों को जागरूक करना था।जिससे लोग सावधानी से ऑनलाइन शॉपिंग,ऑनलाइन पेमेंट करें और अनजान लिंक ,अनजान कॉल और फर्जी एप्प से दूर रहें और ठगी से बच सकें।उसी क्रम में श्री गंगा प्रसाद साहू इंटर कालेज देवीगंज के विद्यार्थियों ने कड़ाधाम थाना में थानाध्यक्ष आशुतोष सिंह की अगुवाई में लाइव प्रसारण को सुना।इस दौरान विद्यार्थियों को साईबर ठगी के बारे में जागरूक करते हुए बताया गया कि साईबर अपराधियों की ओर से लॉटरी, एनीडेस्क ऐप, टीम व्यूवर, एसएमएस फॉरवर्डिंग ऐप, लोन ऐप, फेक कस्टमर केयर नंबर आदि के माध्यम से लोगों को निशाना बनाया जा रहा हैं। इसके अलावा ऑनलाइन जॉब क्रेडिट व डेबिट कार्ड की डिटेल प्राप्त कर भी साईबर ठग खातों से रुपये उड़ा रहे हैं इसलिए झूठे प्रलोभन से बचें। इसके बावजूद साइबर क्राइम के शिकार होते हैं तो तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें।इस मौके पर प्रधानाचार्य शैलेश गुप्ता, नरेंद्र चतुर्वेदी, सत्यप्रकाश पटेल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।