घटना कोखराज थाना क्षेत्र गोरियों गाँव के समीप गुजरी रेलवे के पास की है। जहां शुक्रवार की सुबह रेलवे पटरी पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी। सूचना पर पहुँची पुलिस शव को शिनाख्त कराने में जुटी।
समस्या
बीएचयू की घटना को लेकर सपा की महिला सभा का प्रदर्शन। अखिलेश यादव के अहवाहन पर किया गया प्रदर्शन। महिला सभा जिलाध्यक्ष विभा यादव की अगुवाई में प्रदर्शन। बीएचयू की घटना के गुनहगारों के घर बुलडोजर चलाने की मांग। राज्यपाल के नाम डीएम को सौंपा ज्ञापन। प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष समेत तमाम कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।
स्नातक MLC डॉ यज्ञदत्त शर्मा का हुआ निधन,लखनऊ के मेदांता अस्पताल में ली अंतिम सांस,कड़ा ब्लाक क्षेत्र में शोक की लहर, प्रयागराज झांसी से 1996 से 2020 तक लगातार भाजपा के स्नातक MLC रहे डाक्टर यज्ञ दत्त शर्मा का गुरुवार को लखनऊ के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया है।यज्ञ दत्त शर्मा के निधन की खबर जैसे ही कड़ा ब्लाक क्षेत्र में उनके समर्थकों को हुई तो उनमें शोक की लहर दौड़ गई।डाक्टर यज्ञ दत्त शर्मा लगभग 82 वर्ष के थे,वह प्रयागराज-झांसी स्नातक क्षेत्र से 1996 से 2020 तक लगातार 24 वर्ष भाजपा से MLC रहे,उनके व्यवहार कुशलता के चलते वह शिक्षको में अत्यधिक मशहूर रहे ,उन्होंने कौशाम्बी जिले के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए है। डॉ0 यज्ञदत्त शर्मा पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ थे और लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे,जहा उनका इलाज चल रहा था,उनके निधन की खबर से क्षेत्र में शोक व्याप्त है
कड़ाधाम थाना क्षेत्र के अंतर्गत देवीगंज बाजार जाम के झाम से जूझ रहा है।बाजार में आड़ा , तिरछा खड़े वाहन व सड़कों पर हुए अतिक्रमण के चलते आए दिन जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है।लोग घण्टों जाम के चक्कर मे फंसकर हलाकान होते रहते हैं।गुरुवार को भी बाजार में जाम की समस्या बनी रही।स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार विभागीय अधिकारियों से समस्या की बाबत शिकायत की गई लेकिन समस्या का निराकरण नही हो सका।स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी महोदय का ध्यान समस्या की ओर आकृष्ट कराते हुए जाम की समस्या से निजाद दिलाने की गुहार लगाई है
कड़ा विकास खण्ड के डोरमा गांव में गुरुवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य उपस्थित रहे।इस दौरान भारत सरकार द्वारा संचालित प्रचार वाहन में लगे एलईडी स्क्रीन से मौजूद लोगों को सरकार की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया गया और केन्द्र सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं की जानकारी दी गई।कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, सुकन्या समृद्धि योजना , अटल पेंशन योजना, घर घर केसीसी योजना, मुद्रा ऋण, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना आदि के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया साथ ही गर्भवती महिलाओं को पोषण पोटली, बच्चों का अन्नप्रासन व लाभार्थियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।