इवेंट

इवेंट

समस्या

समस्या

बैठक

इवेंट

नगर पंचायत दारानगर कड़ा धाम के दारानगर ज्वालन पर शुक्रवार को तहसील प्रशासन द्वारा एक विकलांग व्यक्ति का आशियाना ढहा दिया गया जबकि दोनों पति-पत्नी विकलांग हैं और उन्होंने जिलाधिकारी कौशांबी से मिलकर अपने लिए भूमि की मांग की थी जिसमें इनको आश्वासन भी मिला था ।कुछ माह पहले इनको अधिकारियों द्वारा नोटिस भेजा गया था कि आप जमीन को खाली कर दें इसके बाद आज अचानक तहसील प्रशासन के अधिकारीयो ने मौके पर पहुंचकर घर को गिरा दिया जबकि इस तरह की हाड़ कंपाती सर्दी में विकलांग दंपत्ति के रहने का कोई आशियाना तक नहीं है।पीड़ित विकलांग दम्पति का कहना है कि लगभग इस जमीन पर 25 वर्षों से निवास कर रहे थे तब से आज तक जिला प्रशासन ने इस जमीन की कोई ध्यान नहीं दिया और अब बिना नोटिस दिए अचानक शुक्रवार को घर पर कार्रवाई कर दी गई।वहीं प्रशासन का कहना है कि यह सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण पर कार्रवाई की गई है।

22 जनवरी को अयोध्या धाम में होने वाले श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर आज अझुवा नगर पंचायत में विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में डीजे की धुन पर विशाल कलश शोभा यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा सब्जी मंडी से निकलकर कर राष्ट्रीय राजमार्ग होते हुए भोला चौराहा लाई मंडी होकर शायरी माता तिराहे से पुनः सब्जी मंडी में समापन हुआ है जिसमे नगर एवम क्षेत्र के राम भक्तों ने कार्यक्रम में भव्यता प्रदान करते हुए जय श्री राम के गगन भेदी नारे लगाने से क्षेत्र गुंजायमान रहा है ।किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए अझुवा चौकी इंचार्ज अरुण कुमार मौर्य मय हमराहियों मौजूद रहे हैं।इस मौके पर मोहनलाल, अजय पांडेय,ओमप्रकाश कुशवाहा, शिवानंद केशरी, चंदन अग्रहरि, अर्जुन प्रसाद, रामबाबू मोदनवाल, विपिन मोदनवाल आदि लोग उपस्थित रहे।

भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने अपने कड़ा के ननसेनी स्थित आवास पर शुक्रवार को जनसमस्याएं सुनी हैं।इस दौरान जिलाध्यक्ष ने आए हुए लोगों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए उनके निस्तारण के लिए सम्बंधित अधिकारियों को फोन व पत्र के माध्यम से निर्देशित किया।

कड़ा विकास खण्ड के थुलगुला गांव में बनाया गया बारात घर भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया।निर्माण कार्य मे ठेकेदार द्वारा जमकर अनियमितता की गई जिसके चलते अधिकारियों को भवन को बनकर तैयार होने से पूर्व ही कंडम घोषित करना पड़ गया।बता दें कि थुलगुला गांव में वित्तीय वर्ष 2021-22 में क्षेत्र पंचायत समिति द्वारा दलित बस्ती में बारात घर का निर्माण कराया गया था।ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा मानक के विपरीत कार्य कराया गया और निर्माण कार्य मे जमकर धांधली की गई जिसके चलते बनकर तैयार होने से पहले ही भवन में दरारें आ गयी।जांच के दौरान खंड विकास अधिकारी कड़ा ने आरोप सही पाए जाने पर भवन को कंडम घोषित करते हुए भुगतान रुकवा दिया।ग्रामीणों का कहना है कि जिस समस्या के चलते बारात घर का निर्माण कराया गया था वह अब भी बनी हुई है।ग्रामीणों ने मांग की है कि कंडम घोषित किये गए भवन का ध्वस्तीकरण कराकर पुनः नए भवन का निर्माण कराया जाए जिससे लोगों को सहूलियत हो।