कड़ा बिकास खण्ड के दौलतपुर कसार गांव में मजरा रहिमापुर कसार में ग्रामीण स्तर पर खेल प्रतिभा को निखारने को लेकर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।रविवार को आयोजित टूर्नामेंट का शुभारंभ ग्राम प्रधान व प्रधान संघ अध्यक्ष कड़ा अनिल शर्मा व शिक्षक एवं सामाजिक कार्यकर्ता रणविजय निषाद ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया ।इस दौरान अनिल शर्मा ने कहा कि इस प्रकार के छोटे खेल मैदान से ग्रामीण युवाओ को अपनी खेल प्रतिभा निखारने का मौका मिलता है, आगे चलकर अपने मुकाम हासिल कर खेल जगत में पंहुच कर प्रदेश व देश का नाम रोशन करते है। उंन्होने युवाओं का उत्साह बढ़ाते हुए पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया।वही रणविजय निषाद ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से खेल खेलने की की नसीहत देते हुए बताया कि खेल में हार जीत तो होती रहती हैं लेकिन खेल में कभी भी आपसी संबंध नहीं खराब करना चाहिए।
देवरी गांव में चारों तरफ लगा गंदगी का अंबार उत्तर प्रदेश सरकार सफाई का पीटी है ढिंढोरा वहीं पर विकासखंड सरसावा के देवरी ग्राम सभा में चारों तरफ गंदगी का अंबार कई बार शिकायत होते होने के बावजूद भी नहीं हो रही नाली की सफाई सफाई कर्मी हाजिरी लगाकर हो जाते हैं नौ दो ग्यारह,
नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा ब्यापार मण्डल के अध्यक्ष चुने गये - जीतेन्द्र कौशल कौशाम्बी । नगर पंचायत पूरब पश्चिमशरीरा मे व्यापार मंडल का मदतान गर्मजोशी के साथ रविवार को शुरु हुआ । मौसम खराब होने के बावजूद मतदाताओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया । ग्यारह बजे से दो बजे तक मतदान होने के बाद तीन बजे मतपत्र की गिनती की गई। अध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवारों ने नामांकन किया था । जिसमे जीतेन्द्र कौशल ने अपने प्रतिद्वंदी पिन्टू सोनी को शिकस्त देकर जीत हासिल किया
कड़ा विकास खण्ड के औरेनी गांव में लाखों रुपये खर्च कर सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया है शौचालय का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद भी ग्राम पंचायत की ओर से ग्रामीणों की सुविधा के लिए शौचालय को चालू नहीं किया गया। सामुदायिक शौचालय जनता के लिए चालू न किए जाने से ग्रामीण खुले में शौच को विवश हैं।शौचालय में निर्माण पूरा होने के बाद ताला बंद कर दिया गया है। शौचालय का ताला खोलकर चालू कराने को आए दिन ग्रामीणों की ओर से विभागीय अधिकारियो को कई बार शिकायत की गई लेकिन इसके बावजूद ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों की मनमर्जी के आगे अधिकारियों का निर्देश भी बेअसर साबित रहा है। यह केवल एक गांव के शौचालय की बदहाली नहीं है बल्कि जिले में बने अधिकांश सामुदायिक शौचालयों की यही स्थिति है। ऐसे शौचालयों का ताला खोलवाकर ग्रामीणों को सुविधा मुहैया कराए जाने को जिम्मेदार अधिकारी भी गंभीर नहीं हैं।
उत्तरप्रदेश राज्य के कौशाम्बी ज़िला से हमारे श्रोता ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि नगर पंचायत अजुहा के वार्ड नं दो अंबेडकर नगर के लिटिल ब्लॉसेम्स कांवेंट स्कूल के समीप मुख्य मार्ग के दोनो तरफ आर सी सी नाली एवं इंटरलॉकिंग का कार्य ठेकेदार के माध्यम से करवाया जा रहा है। जिसमे ठेकेदार द्वारा आरसीसी नाली की जगह दोयम दर्जे की घटिया किस्म की ईट और घटिया मसाले से निर्माण कराकर मानक की धज्जियां उड़ाकर करवाई जा रही है। आसपास के लोगों के विरोध करने पर भी संबंधित ठेकेदार की मनमानी रुकने का नाम नहीं ले रही है। ठेकेदार की मनमानी से आक्रोशित लोगों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया है।
नगर पंचायत दारानगर कड़ा धाम के देवीगंज कस्बे में रविवार को पिछड़ा मोर्चा के नव नियुक्त मंडल अध्यक्ष कड़ा नीरज साहू का स्वागत सम्मान कर उनके उज्ज्वल कार्यकाल की कामना गयी।कस्बे के श्री गंगा प्रसाद साहू इन्टर कालेज में मोर्चा के नव नियुक्त मंडल को अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया।इस दौरान शिक्षक एवं सामाजिक कार्यकर्ता रणविजय निषाद, विद्यालय के प्रबंधक रमेश साहू, अशोक सरोज, चन्द्रशेखर मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।