कड़ा विकास खण्ड के सयांरा मीठेपुर गांव में गुरुवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा व मोदी की गारंटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री ब्रह्मप्रकाश त्रिपाठी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।इस दौरान उपस्थित लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी और लाभार्थियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया साथ ही गर्भवती महिलाओं की गोदभराई करके उन्हें फल आदि का वितरण किया गया।इस मौके पर कमलेश निषाद, अजय शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहे।
भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने अपने कड़ा के ननसेनी स्थित आवास पर गुरुवार को जनसमस्याएं सुनी हैं।इस दौरान जिलाध्यक्ष ने आए हुए लोगों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए उनके निस्तारण के लिए सम्बंधित अधिकारियों को फोन व पत्र के माध्यम से निर्देशित किया।