कड़ा ब्लाक क्षेत्र में पिछले कई घंटे से रुक रुककर हो रही बारिश के कारण तापमान मे गिरावट आई है। बारिश होने से ठंड बढ़ने के आसार अब और बढ़ गया है बेमौसम बारिश ने लोगों की मुसीबतों में इजाफा कर दिया है।आधी रात से हो रही बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।

हाईवोल्टेज तारों पर सपोर्टिंग वायर न लगाए जाने से कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा, स्थानीय लोगों में विद्युत विभाग के प्रति आक्रोश,

नगर पंचायत दारानगर कड़ाधाम चेयरमैन प्रतिनिधि अरुण केशरवानी ने बुधवार को को नगर क्षेत्र के कुबरी घाट पर सघन साफ सफाई अभियान चलाया है।इस दौरान उन्होंने नालियों की साफ सफाई करते हुए नगर वासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।उन्होंने नालियों में कूड़ा कचरा न फेंकने की अपील करते हुए नगर क्षेत्र को साफ सुथरा बनाए रखने में नगर वासियों से सहयोग मांगा।

उत्तरप्रदेश राज्य के कौशाम्बी ज़िला से हमारे श्रोता, मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि कड़ा विकास खण्ड के अलीपुरजीता गांव में जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते संक्रमित बीमारियां फैलने का अंदेशा बना हुआ है।गांव में नालियां चोक होने के चलते दूषित पानी रास्ते मे भरा हुआ है।जिसके कारण ग्रामीणों को आवागमन में तो परेशानी हो ही रही है साथ ही संक्रमित बीमारियां फैलने का भी ग्रामीणों को डर सता रहा है।ग्रामीणों की माने तो रास्ते मे कीचड़ जमा होने के चलते कई बार बाइक सवार गिरकर चोटिल भी हो चुके है।स्थानीय लोगों ने आलाधिकारियों का ध्यान समस्या की ओर आकृष्ट कराते हुए निस्तारण कराए जाने की मांग की है।

इवेंट

इवेंट

न्यूज शॉर्ट सर्किट

समस्या

पॉलिटिकल

पॉलिटिकल