शासन द्वारा अधिशासी अधिकारी सुनील मिश्रा नगर पालिका परिषद भरवारी को निलंबन होने पर सभासदों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर किया

नगर पालिका में तैनात ईओ सुनील मिश्रा सस्पेंड किए गए। सुनील मिश्रा को भ्रष्टाचार के चलते सस्पेंड किया

कौशांबी जिले में हो रही बारिश को लेकर किसान हो रही चिंतित बताया जाता है लगातार हो रही बारिश को लेकर किसान मायूस हो रहे हैं किसने कहना है की बारिश से आलू और मटर जैसे कि फसलों में नुकसान होने लगा है जिससे किसान चिंतित हो रहा है किसने कहना है कि अगर बारिश होती रहे तो हम फसल सही से नहीं निकाल पाएंगे जो मार्केट में हम बेच सके जिसे लेकर किसान हो रहे चिंतित

सिराथू तहसील के सुजातपुर में लोगों के आवागमन के सहूलियत के लिए एक आरओबी का निर्माण जून 2021 में शुरू किया गया था। जिसके लिए आरओबी निर्माण में कई लोगों के मकान और जमीन अधिग्रहण शासन ने किया था। अधिग्रहीत किए गए लोगों को मुआवजा राशि भी शासन द्वारा दिया गया। मुआवजा मिलने के बाद भी कुछ लोग अधिग्रहण किए गए मकान को नहीं गिराया था। इस वजह से आरओबी निर्माण में समस्या उत्पन्न हो रही थी। इस समस्या के लिए कई बार अधिकारियों और भू स्वामियों के बीच वार्ता भी हुई। उसके बावजूद जगदीश विश्वकर्मा, श्यामलाल, लल्लू, चंद्रशेखर, बच्चीलाल, अमरसिंह और कमलदीप ने अपना कब्जा नही हटाया। जिस पर प्रशासन ने बुधवार को सुजातपुर बम्हरौली पहुंचकर सबसे पहले जगदीश विश्वकर्मा की बाउंद्रीवाल और मकान की ढहाया। उसके बाद बच्ची लाल, श्यामलाल, कमलदीप का मकान बुलडोजर के माध्यम से गिराया। अमर सिंह और चंद्रशेखर ने अतिक्रमण दस्ता देखते ही अपने से मकान गिराना शुरू कर दिया। लेकिन जैसे ही बुलडोजर अमर सिंह का मकान गिराना शुरू किया

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कड़ा के अधीक्षक डॉ मो सऊद के निर्देश पर बुधवार को अस्पताल क्षेत्र के केशरिया स्वास्थ्य केंद्र पर नौनिहालों को जीवन रक्षक टीके लगाए गए।इस दौरान गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशुओं का परीक्षण कर उन्हें उचित परामर्श दिया गया साथ ही नवजात शिशुओं की उचित देखभाल हेतु माताओ को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए।इस मौके पर सीएचओ शकुन्तला देवी, एएनएम रीना, आशा विनीता व आंगनबाड़ी चन्द्रवती मौजूद रही।

कौशाम्बी जिले में नगर पालिका भरवारी ईओ के सस्पेंड होने पर सभासदों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया है,सभी सभासद और सभासद प्रतिनिधियों ने एक ढाबे में एकत्र होकर एक दूसरे को आपस में मिठाई खिलाकर जश्न मनाया है।सभी सभासदों ने इसे भ्रष्टाचार पर लोकतंत्र और राजनीति की जीत बताया है। नगर पालिका परिषद भरवारी में तैनात ईओ सुनील मिश्रा को शासन ने वित्तीय अनियमितता के आरोप में तत्काल।प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है,शासन द्वारा ईओ सुनील मिश्रा के सस्पेंशन की खबर जैसे ही सभासदों को मिली उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा,सभी ने एक ढाबे में एकत्र होकर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जताई है। नगर पालिका में भ्रष्टाचार की शिकायत सभासदों ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और सीएम योगी से की थी,जिसके बाद शासन  ने ईओ सुनील मिश्रा की जांच डीएम सुजीत कुमार से कराई,जांच के बाद डीएम के पत्र के आधार पर शासन ने ईओ सुनील मिश्रा को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।ईओ के सस्पेंड होने के बाद सभी सभासदों ने इसे अपनी जीत बताई है और मिठाई बांटकर जश्न मनाया है। इस दौरान सभासद सूरज यादव, सभासद शानू कुशवाहा, सभासद विकास सोनकर, सभासद प्रतिनिधि तुषार केसरवानी, सभासद प्रतिनिधि शंकर लाल केसरवानी, सभासद प्रतिनिधि विराट गुप्ता सहित 20 सभासद मौजूद रहे।

कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी के अधिशासी अधिकारी सुनील मिश्रा को शासन ने वित्तीय अनियमितता के आरोप में सस्पेंड कर दिया है,शासन ने डीएम कौशाम्बी के पत्र के आधार ईओ को सस्पेंड किया है,ईओ सुनील मिश्रा पर मैन पावर सप्लाई में अनियमितता का आरोप लगा है,वही विकास कार्यों में भ्रष्टाचार और गड़बड़ी की शिकायत सभासदों ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सहित सीएम योगी से की थी,जिसके बाद शासन ने ईओ सुनील मिश्रा को सस्पेंड कर दिया है। ईओ सुनील मिश्रा की शासन से जारी विशेष पत्र पर नगर पालिका परिषद भरवारी में तैनाती हुई थी,जब से ईओ सुनील मिश्रा भरवारी में तैनात हुए तभी से इसके ऊपर सभासद विकास कार्यों में गड़बड़ी की शिकायत कर रहे थे, जिसके चलते नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष और सभासदों में खींचतान शुरू हो गई थी,आपसी खींचतान के चलते ईओ सुनील मिश्रा की शिकायत सभासदों ने डिप्टी सीएम सहित सीएम योगी से भी की थी। शिकायत का संज्ञान लेते हुए इसकी जांच शासन ने डीएम कौशाम्बी से कराई और डीएम की आख्या के पत्र के आधार पर शासन से भरवारी ईओ सुनील मिश्रा को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।ईओ सुनील मिश्रा के सस्पेंड होने की खबर जैसे ही सभासदों को मिली तो उनके खुसी की लहर दौड़ पड़ी।वही ईओ के चाहने वालो के चेहरे पर मायूसी दिखाई पड़ रही है।

- कड़ा ब्लाक का आज खुलने वाले टेंडर की तारीख बढ़ सकती है।सूत्रों की माने तो खण्ड विकास अधिकारी कड़ा स्वास्थ ठीक न होने के चलते आज ब्लाक नही आये जिसके चलते टेंडर प्रक्रिया अधर में लटक गई है।कड़ा ब्लाक में केन्द्रीय वित्त आयोग टाइड एवं पंचम राज्य वित्त आयोग के तहत आज 52 टेंडर खुलना था। कई ठेकेदारों ने टेंडर खुलने से पहले ही कार्य शुरू करा दिया था। जिलाधिकारी से शिकायत के बाद 7 सदस्यीय टीम मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

नगर पंचायत दारानगर कड़ाधाम में साप्ताहिक बंदी का असर कस्बे में बुधवार को दिखाई दिया। यहां जरूरी सामान की दुकानों को छोड़कर लगभग सभी दुकानें बंद रहीं।हालांकि इक्का दुक्का मनबढ़ व्यापारी अपनी दुकानों को चोरी छिपे खोले रहे।सुबह से लेकर शाम तक बाजार में आवश्यक सेवाओं की दुकानों को छोड़कर बाकी बाजार बंद रहा।कस्बे में साप्ताहिक बंदी का पूरा असर दिखाई दिया।बाजार की सड़कों पर दिनभर सन्नाटा पसरा रहा।आवश्यक सेवाओं की दुकानों पर भी कोई-कोई ग्राहक ही नजर आया। मेडिकल स्टोर, फल सब्जी वाले दुकानदार भी ग्राहक का इंतजार करते दिखाई दिए। ई-रिक्शा आदि जैसे वाहन भी कम चलते दिखे।

नगर पंचायत दारानगर कड़ाधाम अंतर्गत ज्योतिबाराव फुले इंटर कालेज जहानपुर में बुधवार को भारत की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्री बाई फूले की जयंती श्रद्धाभाव के साथ मनाई गई।इस दौरान उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया।मौजूद लोगों ने प्रथम शिक्षिका के व्यक्तित्व व कृत्तित्व पर चर्चा की।इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य धीरेंद्र कुशवाहा ने कहा कि सावित्रीबाई फुले भारत की महानायिका हैं, जब महिलाओं को स्कूल भेजने को पाप माना जाता था उस दौर में सावित्रीबाई फुले जी ने अपने पति ज्योतिराव गोविंदराव फुले के साथ मिलकर महिलाओं के हित की लड़ाई लड़ी और सन 1852 में महिलाएं के लिए एक विद्यालय की स्थापना की।