Transcript Unavailable.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कड़ा के अधीक्षक डॉ मो सऊद के निर्देश पर शनिवार को अस्पताल क्षेत्र के विभिन्न उप स्वास्थ्य केंद्रों पर नौनिहालों को जीवन रक्षक टीके लगाए गए साथ ही गर्भवती महिलाओं को जरूरी दिशा निर्देश देते हुए उन्हें जरूरी दवा मुहैया कराई गई।स्वास्थ्य कर्मियों ने गर्भवती महिलाओं को टीके लगाकर उनको ममता कार्ड बनाकर दिया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कड़ा के अधीक्षक डॉ मो सऊद के निर्देश पर खण्ड स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी कड़ा प्रभाकर सिंह चंदेल ने शनिवार को उप स्वास्थ्य केंद्र शादीपुर व ख्वाजकीमई का औचक निरीक्षण किया है।इस दौरान उन्होंने ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों से कार्य मे हीलाहवाली न करने व केंद्र में आने वाले लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने हेतु निर्देशित किया।उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को शासन के अनुरूप कार्य करने की बात कही साथ ही कार्य मे हीलाहवाली करने पर सख्त कार्रवाई का अल्टीमेटम दिया

खड़ी ट्रेलर में स्कॉर्पियो की टक्कर से चालक की दर्दनाक मौत दूसरा गंभीर घायल ।थाना कोखराज के कल्याणपुर उपरगामी पुल पर पहले से खड़ी ट्रेलर में प्रयागराज की तरफ से आ रही स्कॉर्पियो यूपी 71 AB 8100 की जोर दार टक्कर होने से चालक की दर्दनाक मौत हो गई।जबकि एक की गंभीर हालत बनी हुई है।

अध्यक्षा, जिला पंचायत कल्पना सोनकर की अध्यक्षता में जिला पंचायत की बैठक रत्नावली सभागार में आहूत की गई। बैठक में सांसद विनोद सोनकर, ब्लॉक प्रमुखगण एवं सदस्य, जिला पंचायत द्वारा प्रतिभाग किया गया।बैठक में सदस्यों द्वारा गत बैठक की कार्यवाही को अनुमोदित किया गया।

बारा हवेली खालसा गांव में शनिवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत बतौर मुख्य अतिथि सिराथू चेयरमैन भोला यादव ने किया। इस मौके पर उन्होंने शासन द्वारा संचालित जनहितकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दिया।

रोजगार मेले में 183 अभ्यर्थियो को मिला रोजगार निजी कालेज में 396 बेरोजगार युवाओं ने किया था प्रतिभाग,9 जनवरी को होगा वृहद् जॉब मेला निजी इंजीनियरिंग कालेज में शनिवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया मेले में जनपद के बेरोजगार युवक युवतियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

घटना कोखराज थाना क्षेत्र के कल्यानपुर हाईवे की है। जहां शनिवार की शाम लगभग 6 बजे कानपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े टेलर में घुस गयी। इस भीषण एक्सीडेंट में कार सवार एक युवक की मौत हो गयी। घटना की‌ सूचना पर पहुंची कोखराज थाना पुलिस जांच पड़ताल में जुटी।

घटना महेवाघाट थाना क्षेत्र के गोराजू गाँव के पास की है। जहां चित्रकूट जनपद के भरतकूप से गिट्टी लाद कर सराय अकिल जा रहा था डंपर शनिवार की दोपहर अचानक से अंधे मोड़ पर आकर गोराजू गांव स्थित टावर के पास पलट गया। गाड़ी पलट जाने के बाद ड्राइवर व क्लीनर बाल बाल बच गये।‌सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस जांच पड़ताल को पहुंची

उत्तरप्रदेश राज्य के कौशाम्बी ज़िला से हमारे श्रोता ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा सड़कों का जाल बुना जा रहा है लेकिन इसके निर्माण की गुणवत्ता को लेकर अधिकारी बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं।जिसकी वजह से बनने के 3 महीने के अंदर ही सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। जिसकी वजह से अब स्थानीय ग्रामीण भी सड़क की गुणवत्ता को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं। महज तीन माह के अंदर ही उखड़ने लगी है तो ऐसे में यह सड़क कितने दिन तक चलने योग्य रहेगी।