उत्तरप्रदेश राज्य के कौशाम्बी ज़िला से हमारे श्रोता ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि नगर पंचायत अजुहा के वार्ड नं दो अंबेडकर नगर के लिटिल ब्लॉसेम्स कांवेंट स्कूल के समीप मुख्य मार्ग के दोनो तरफ आर सी सी नाली एवं इंटरलॉकिंग का कार्य ठेकेदार के माध्यम से करवाया जा रहा है। जिसमे ठेकेदार द्वारा आरसीसी नाली की जगह दोयम दर्जे की घटिया किस्म की ईट और घटिया मसाले से निर्माण कराकर मानक की धज्जियां उड़ाकर करवाई जा रही है। आसपास के लोगों के विरोध करने पर भी संबंधित ठेकेदार की मनमानी रुकने का नाम नहीं ले रही है। ठेकेदार की मनमानी से आक्रोशित लोगों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया है।

नगर पंचायत दारानगर कड़ा धाम के देवीगंज कस्बे में रविवार को पिछड़ा मोर्चा के नव नियुक्त मंडल अध्यक्ष कड़ा नीरज साहू का स्वागत सम्मान कर उनके उज्ज्वल कार्यकाल की कामना गयी।कस्बे के श्री गंगा प्रसाद साहू इन्टर कालेज में मोर्चा के नव नियुक्त मंडल को अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया।इस दौरान शिक्षक एवं सामाजिक कार्यकर्ता रणविजय निषाद, विद्यालय के प्रबंधक रमेश साहू, अशोक सरोज, चन्द्रशेखर मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।

ब्लाक प्रमुख कड़ा अनुज सिंह यादव ने अपने पिता की पुण्यतिथि बड़े ही श्रद्धाभाव के साथ मनाई है।ब्लाक प्रमुख ने अपने पिता स्व बाबू सिंह यादव की पुण्यतिथि के अवसर पर अपने अजुहा स्थित विद्यालय में हवन पूजन कर गरीब असहाय लोगों को कम्बल का वितरण किया।इस भीषण ठंड में कम्बल पाकर लोग काफी खुश दिखाई दिए।कम्बल वितरण के दौरान ब्लाक प्रमुख अनुज सिंह ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपने पिता की पुण्यतिथि पर गरीब असहाय लोगों की मदद करने का अवसर प्राप्त हुआ।उनके पिता भी हमेशा गरीब असहायों की मदद किया करते थे।

उत्तरप्रदेश राज्य के कौशाम्बी ज़िला से हमारे श्रोता ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि भगंडा से कनैली मार्ग पूरी तरह से जर्जर हो गया है। लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कत हो रही है

नगर पंचायत दारानगर कड़ा धाम के वार्ड नंबर 11 सुभाष चन्द्र बोस नगर में शनिवार की रात एक घर में अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई।घटना के बाद पास पड़ोसियों में अफरा तफरी मच गई।

आदर्श नगर पंचायत अजुहा में भाजपा नेता ने शनिवार को अयोध्या धाम से आए अक्षत व निमंत्रण पत्रक को घर घर जाकर वितरित किया है।वरिष्ठ भाजपा नेता सौरभ केशरवानी ने नगर क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में अक्षत व निमंत्रण पत्रक का वितरण किया।इस दौरान उन्होंने नगर वासियों से 22 जनवरी को अयोध्याधाम में श्री राम जन्मभूमि में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की साथ ही अपने अपने घरों में दीपक जलाकर उत्सव मनाने का आह्वाहन किया।

Transcript Unavailable.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कड़ा के अधीक्षक डॉ मो सऊद के निर्देश पर शनिवार को अस्पताल क्षेत्र के विभिन्न उप स्वास्थ्य केंद्रों पर नौनिहालों को जीवन रक्षक टीके लगाए गए साथ ही गर्भवती महिलाओं को जरूरी दिशा निर्देश देते हुए उन्हें जरूरी दवा मुहैया कराई गई।स्वास्थ्य कर्मियों ने गर्भवती महिलाओं को टीके लगाकर उनको ममता कार्ड बनाकर दिया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कड़ा के अधीक्षक डॉ मो सऊद के निर्देश पर खण्ड स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी कड़ा प्रभाकर सिंह चंदेल ने शनिवार को उप स्वास्थ्य केंद्र शादीपुर व ख्वाजकीमई का औचक निरीक्षण किया है।इस दौरान उन्होंने ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों से कार्य मे हीलाहवाली न करने व केंद्र में आने वाले लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने हेतु निर्देशित किया।उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को शासन के अनुरूप कार्य करने की बात कही साथ ही कार्य मे हीलाहवाली करने पर सख्त कार्रवाई का अल्टीमेटम दिया

खड़ी ट्रेलर में स्कॉर्पियो की टक्कर से चालक की दर्दनाक मौत दूसरा गंभीर घायल ।थाना कोखराज के कल्याणपुर उपरगामी पुल पर पहले से खड़ी ट्रेलर में प्रयागराज की तरफ से आ रही स्कॉर्पियो यूपी 71 AB 8100 की जोर दार टक्कर होने से चालक की दर्दनाक मौत हो गई।जबकि एक की गंभीर हालत बनी हुई है।