उत्तरप्रदेश राज्य के झाँसी ज़िला के ग्राम बनुवा से विकेश प्रजापति मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि 'साझा हक़, मज़बूत परिवार: महिलाओं के अधिकार से पीढ़ियों तक बराबरी” कार्यक्रम अच्छा लगा। यह सत्य है कि सब को सामान दर्ज़ा देना चाहिए।जब हम शुरुआत घर से करेंगे तब ही आगे चल कर देश समाज में बदलाव देख सकते है
