तमंचा संग आरोपित गिरफ्तार
पुलिस ने 6 चोरों को दबोचा लोगों को बैटरी चोरी से मिलेगी निजात पुलिस को मिली बड़ी सफलता
लाभार्थियो को सुविधाओं का लाभ देने अफ़सर खुद दरवाज़े जाते है
भाजपा के वरिष्ठ नेता जनपद जौनपुर की मानी जानी हस्ती कलेक्ट के बगल में राज कॉलोनी में जिनका निवास स्थान था,ऐसे स्व०डॉ.दिनेश सिंह (बब्बू)की बिगत दिनों लखनऊ के अपोलो हॉस्पिटल में हृदय गति रुकने से आकस्मिक निधन हो जाने की खबर लगते ही पूरे जनपद एवं भाजपाइयों में शोक की लहर फैल गई, क्योंकि वह एक व्यक्ति नहीं व्यक्तित्व थे,जिनकी क्षतिपूर्ति करना असम्भव कार्य होगा,डा.सिंह के पिता स्व.राजकेशर सिंह दो बार सांसद रह चुके थे,उनकी ईमानदारी एवं कर्तव्य निष्ठा की वजह से आज भी जनता उनका नाम बड़े ही आदर और सम्मान से लेती है,ठीक उन्हीं के पद चिन्हों पर चलते हुए डा.सिंह भी सरल स्वभाव एवं प्रतिभाशाली व्यक्तित्व के कारण आम जनमानस में काफी लोकप्रिय थे,वे राजनीतिक पद पर आसीन होकर जनता की सेवा करने की उच्च सोच रखते थे,कलीचाबाद तिराहे पर लगाई गई वीर शिरोमणि हिन्दुवाकुलसुर्य महाराणा प्रताप की प्रतिमां का अनावरण मा०मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से करवा कर तिराहे का नाम महाराणा प्रताप चौक रखने एवं मुरादगंज तिराहे पर क्षत्रिय कुलभूषण सम्राट पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा लगाकर पृथ्वीराज चौक रखने का सपना था,उन्हें उत्तर प्रदेश रत्न द्वारा एवं काशी विद्वत परिषद वाराणसी द्वारा सम्मानित किया गया था,उन्होंने ढेर सारे लेख लिखे थे जिसमें उन्होंने अग्निवंशीय चौहान योद्धाओं पर एक पुस्तक लिखी थी जिसे महाराणा प्रताप की प्रतिमा के अनावरण होने के बाद प्रकाशित करने का विचार बनाया था जो अधूरा रह गया,उनके दो पुत्र राजवीर सिंह (राजा) और यशवीर सिंह (ऋषि)हैं,जो बहुत ही आज्ञाकारी एवं पितृभक्त हैं जिन्होंने अपने पिता की उपस्थिति में ही उनके सारे कार्यभार को बखूबी संभाला करते थे,उनके बड़े पुत्र राजवीर सिंह (राजा) ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि,पिताजी हम लोगों को असमय छोड़ कर चले गए मगर हम अपने पिता जी के पदचिन्हों पर चलते हुए उनके अधूरे सपनों को पूरा करने का सतत प्रयास करेंगे।
मडियाहू पीजी कॉलेज मडियाहू जौनपुर के 600 छात्र-छात्राओं को पूर्व विधायक मडियाहू डॉक्टर लीना तिवारी के हाथों स्मार्टफोन वितरित किया गया। आज तकनीकी युग में छात्रों के शिक्षण के लिए स्मार्टफोन एक महत्वपूर्ण अंग बन चुका है गरीब छात्र-छात्राएं महंगे फोन नहीं खरीद पाते उत्तर प्रदेश सरकार ने महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं हेतु स्मार्टफोन वितरण का संकल्प लिया है आज स्मार्टफोन पाते ही बच्चों के चेहरे पर खुशी की चमक दिखाई पड़ी उत्तर प्रदेश सरकार को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए छात्रों ने अपने भविष्य निर्माण में स्मार्टफोन की आवश्यकता बताई स्मार्टफोन का वितरण कॉलेज के प्राचार्य प्रो एसके पाठक के निर्देशन , डा. राजपाल के संयोजन में किया गया महाविद्यालय के उपप्राचार्य प्रो अंजनैय पांडे प्रो अजय वर्मा प्रो सुमन सिंह राजकृष्ण शर्मा सहित समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारियों ने गरिमामई तरीके से स्मार्टफोन का वितरण किया। कार्यक्रम के समापन में महाविद्यालय के प्रबंधक अपूर्व तिवारी ने सफल वितरण के लिए महाविद्यालय एवं उत्तर प्रदेश शासन को धन्यवाद ज्ञापित किया
महिलाओं के आरक्षण पर असहमति दुर्भाग्यपूर्णः डॉ. रागिनी सोनकर लड़कियों की जॉब सुरक्षा से जुड़ा है भ्रूण हत्या विधानसभा में डॉ रागिनी ने उठाया सवाल
विकास खंड मछलीशहर के ग्राम पंचायत बामी में मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम के तहत घर-घर जाकर फाइलेरिया उन्मूलन के लिए डी०ई०सी० एवं एलबेंडाजोल की खुराक खिलायी जा रही है।इस कार्य के लिए गांव में कुल चार टीमें लगाई गई हैं। इससे पूर्व गांव की आशा बहुओं ने गृह भ्रमण करके पूरे गांव में जिन लोगों को दवा खिलाई जानी है उनकी सूची तैयार की है। आपको बताते चलें कि जनपद में मछलीशहर विकास खंड में माइक्रोफाइलेरिया की दर 2.33 प्रतिशत पाई गई है।इस कारण जनपद जौनपुर की इस इकलौती ब्लाक में 10 फरवरी से 28 फरवरी तक मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम चलाया जा रहा है। फाइलेरिया उन्मूलन के लिए डोर टू डोर पहुंचकर टीमें अपने सामने दवा खिला रही हैं। पूरे प्रदेश के 17 जनपदों में यह कार्यक्रम 28 फरवरी तक गतिमान रहेगा। गांव की आशा बहू रेखा सिंह ने बताया कि दवा खिलाने के बाद घर के सामने टीम संख्या, सम्पर्क का दिनांक, मकान संख्या और कितने लोगों ने दवा खाया,को चाक से अंकित किया जा रहा है और मार्कर से दवा खिलाने के बाद लाभार्थी की अंगुली पर मार्क लगाया जा रहा है तथा जागरूकता के लिए विभाग से मिले पोस्टर घरों पर चिपकायें जा रहे हैं।दवा सेवन का विवरण पंजिका में भरा जा रहा है।
वैलेंटाइन डे के पूर्व संध्या पर लाइफ स्टार ट्रस्ट ग्रुप जौनपुर ने चलाया सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम जौनपुर शहर कोतवाली के सामने किदवई पार्क में आज लाइफ स्टार ट्रस्ट ग्रुप जौनपुर के बैनर तले एक सोशल अवेयरनेस कार्यक्रम किया गया, कार्यक्रम डॉ सरफराज सपा नेता जफराबाद की सरपरस्ती में हुआ वही विशेष अतिथि के रूप में मंगल शुक्ला ब्लॉक प्रमुख उपस्थित रहे, मुख्य अतिथि रहे नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रामसूरत मौर्या,अलमास सिद्दीकी, सद्दाम हुसैन व रियाजुल हक ने अपने अपने विचार जन जागरूकता को लेकर के रखें डॉ सरफराज ने कहां की समय-समय पर समाज में बिगाड़ जब पैदा होता है तो उसको सुधारने के लिए लोगों को सामने आना चाहिए वही चांद बागवान ने कहा कि जौनपुर में आज का युवा सबसे ज्यादा शिकार कैंसर का हो रहा है जो दोहरे की देन है अगर आप स्वस्थ रहेंगे तो आप अपने परिवार व समाज दोनों के लिए काम कर सकते हैं। इस मौके पर पत्रकारों के कड़ी में कमर हसनैन दीपू ,डॉ नौशाद अली ,आरिफ हुसैनी ,शम्सी अजीज, शब्बीर हैदर ,तामीर हसन शिबू,अबुल खैर एवम समाज सेवी एजाज अहमद,अब्दुल सलाम,इंजीनियर जिशान राईनी ,सभासद अलमास सिद्दीकी,अनिल यादव ,शाहनवाज ,फैसल यासीन आदि को सम्मानित किया गया कार्यक्रम का संचालन अशफाक मंसूरी ने किया आखिर में संस्थापक खालिक अफजल ने आए हुए लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
अभिषेक सिंह आईएस द्वारा चलाया गया विकसित भारत चैलेंज की दूसरी विजेता बनी- प्रियंका सोमवार को जौनपुर में विकसित भारत चैलेंज की दूसरी विजेता सुश्री प्रियंका पुत्री शितांशु गुप्ता को अभिषेक सिंह आईएस ने उनके आवास ओलन्दगंज जाकर विकास रथ इलेक्टिक स्कूटी प्रदान किया। इस मौके पर ढोल - नगाड़ों से अभिषेक सिंह का स्वागत किया गया। प्रियंका स्कूटी प्रकार बहुत खुश हुई। प्रियंका द्वारा बनाया गया वीडियो रील में देश कि उपलब्धियों के साथ 2047 के विकसित भारत की तस्वीर बताई गई।प्रियंका के परिवार समेत मोहल्ले के छोटे बच्चे भी उत्साहित दिखें सभी ने पूछने पर बताया कि उन्होने यह विडियो देखी है और ये इससे काफ़ी प्रभावित हुए है. अभिषेक सिंह आईएस ने बताया कि विकासरथ की यही मंशा है कि समाज में देश की उपलब्धियों के प्रति और विकसित होने की क्षमता को लेकर जागरूकता पैदा की जा सके,अभिषेक सिंह ने प्रियंका के उज्जवल भविष्य की मगलकामनाएं की।और यह जागरूकता आगे भी चलता रहेगा। इस अवसर पर भाजपा नेता आशीष गुप्ता,राहुल गुप्ता, आर सी गुप्ता,वैभव सिंह, वी डी एस मोटर्स के अधिष्ठाता सर्वेश सिंह,अभिनव मिश्रा एडवोकेट,शिवम सिंह,करण सिंह,सलमान शेख, आदित्य,सभासद] अंकित सिंह बिट्टू, प्रत्रकार मधुकर तिवारी व गणमान्य लोगों उपस्थित रहे।
कन्यादान महादान -रमेश सिंह मशहूर भोजपुरी स्टार पवन सिंह सहित दिग्गज कलाकार बिखरेंगे जलवा 501 दिव्यांगों को दी जाएगी ट्राई साइकिल ,शादी के पवित्र बंधन में बंधेंगे 701 जोड़े