वैलेंटाइन डे के पूर्व संध्या पर लाइफ स्टार ट्रस्ट ग्रुप जौनपुर ने चलाया सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम जौनपुर
भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री मा०नरेंद्र मोदी जी की जन कल्याण योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए दिनांक-12 फरवरी से 5 मार्च तक चलने वाली ग्राम परिक्रमा का शुभारंभ सोमवार मांघ मास शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि पूर्वाभाद्र नक्षत्र विक्रम संवत 2080 को विधानसभा जफराबाद मंडल जलालपुर ग्राम पंचायत पूरेंव केरांव,श्री बजरंगबली मंदिर सई नदी के पवित्र तट से भाजपा किसान मोर्चा मछली शहर जिला अध्यक्ष प्रहलाद यादव द्वारा आयोजित ग्राम परिक्रमा यात्रा का शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ संयोजक काशी क्षेत्र पूर्व ब्लाक प्रमुख जलालपुर संदीप सिंह द्वारा किया गया, माननीय प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गई जनकल्याण योजनाएं जैसे किसान सम्मान निधि,पीएम आवास योजना,जल जीवन मिशन,आयुष्मान भारत, अंत्योदय अन्न योजना जैसी तमाम योजनाओं के माध्यम से समाज के शोषित वंचित समुदाय को दी गई सुविधाएं एवं कृषि प्रधान भारत देश होने के नाते कृषि को रोजगार परक बनाने हेतु सरसों,मूंगफली, सोयाबीन,सूरजमुखी मत्स्य पालन को बढ़ावा दिया जा रहा है एवं तमाम योजनाओं की जानकारी दी जा रही है, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु उनके लिए तरह-तरह के रोजगार के अवसर के साथ-साथ उनके बेहतर स्वास्थ्य हेतु धुंध रहित एलपीजी कनेक्शन दिया जा रहा है,इस तरह की ढेर सारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए ग्राम परिक्रमा के माध्यम से यह संदेश आम जनमानस तक पहुंचाया जा रहा है,यह परिक्रमा प्रतिदिन दो गांव में चलाई जा रही है,इस अवसर पर किसान मोर्चा उपाध्यक्ष सुनील सिंह,महामंत्री सुदर्शन जी,जिला मीडिया प्रभारी प्रभाकर उपाध्याय,सह मीडिया प्रभारी संतोष सिंह,मंडल अध्यक्ष अनिल सिंह,जयशंकर सिंह,क्षेत्र पंचायत सदस्य साकेत दुबे,अंकित,अमन दुबे आदि तमाम किसान बंधु एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
मंगलवार को विकास खण्ड रामपुर में स्थित सभागार मे क्षेत्र पंचायत की बैठक हुई जिसमें 2 करोड़ रुपए के प्रस्ताव पर मुहर लगी। बैठक की अध्यक्षता कर रहे ब्लाक प्रमुख राहुल सिंह ने सभी ग्राम पंचायत और क्षेत्र पंचायत सदस्यों से प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर पूरे ब्लाक मे 2 करोड़ रुपए के विकास कार्य कराने का प्रस्ताव सदन मे रखा जिसे सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से स्वीकार किया। इसके अलावा बैठक मे क्षेत्र पंचायत सदस्य सैलानी राम खेमापुर ने एक तिहाई पेंशन आवेदन निस्तारित न होने का मुद्दा उठाए। 1200 आवेदनों मे अभी 400 आवेदन निस्तारण के लिए लंबित बता रहे हैं। एडीओ ग्रामपंचायत ने 10 दिन के अंदर आवेदन निस्तारित करने का आश्वासन दिया। फजुलहा के बीडीसी सुरेश यादव सुनील यादव जयप्रकाश यादव ने क्षेत्र के गांव मे खेल के मैदान की कमी का मुद्दा उठाया। इस पर बीडीओ रिचा सिंह ने बताया की विकास खण्ड के तीन गांवों मे बड़े खेल के मैदान बनाए जा रहे हैं अन्य गावों मे भी ज़मीन तलाश कर खेल के मैदान बनाए जाएंगे आंगनबाड़ी केंद्र बनाए जा रहे है एवम अवशेष ग्रामपंचायत से प्रस्ताव मांगे गए है। बैठक में सभी सदस्यों से प्रताव मांगा गया पिछली कार्यवाही पर चर्चा हुई । बैठक मे पशु चिकित्साधिकारी उपस्थित नही रहे , एडीओ पंचायत अवध नारायण सीडीपीओ नही उपस्थित रहे ग्राम पंचायत अधिकारी अभय सरोज धर्मेंद्र आकाश यादव वरुण अल्का वर्मा दीपक सरोज ग्राम प्रधान संजय दुबे सेमुही प्रधान मनोज गौतम संजय गौतम रिंकू कौनजिया नन्हे यादव धर्मेंद यादव निरंजन उपाध्याय प्रधान संतोष पाण्डेय साधना चौहान आदि क्षेत्र पंचायत सदस्य , ग्राम प्रधान एवम विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक के अंत मे ब्लाक प्रमुख राहुल सिंह ने आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया एवम् समापन की घोषणा किए।
सिकरारा। जिले पुराने सपा कार्यकर्ता अखिलेश यादव को मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड का प्रदेश सचिव बनाया गया है। यूथ बिग्रेड के प्रदेश अध्यक्ष अनीस राजा ने सोमवार को उन्हे यह जिम्मेदारी सौंपी। अखिलेश के प्रदेश सचिव बनाए जाने पर समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है। लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी अपने फ्रंटल संगठनों को विस्तार देने में जुटी है। इसी क्रम में दुर्गपार गांव निवासी अखिलेश यादव को मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।अखिलेश पिछले कई सालों से समाजवादी पार्टी के छोटे से कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे थे। उनके कार्य और मेहनत को देखते हुए उन्हे यूथ ब्रिगेड प्रदेश सचिव बनाया गया है। यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव बनाए जाने पर अखिलेश यादव ने कहा कि वह मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड संगठन को गांव से मोहल्ले तक पहुंचाने का काम का काम करेंगे और आगामी लोकसभा चुनाव में मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर के समाजवादी पार्टी को जिताने का काम करेंगे। स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के सिद्धांतों पर चलकर समाजवादी पार्टी को मजबूत किया जाएगा।
विकास खण्ड शाहगंज के सोंधी स्थित सभागार में मंगलवार की दोपहर अल्पसंख्यक कल्याण मुस्लिम वक्फ एवं हज राज्यमंत्री उत्तरप्रदेश सरकार दानिश आज़ाद ने पीएम आवास योजना के 62 लाभार्थियों को आवास की सांकेतिक चाभी वितरित किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुएश्री आज़ाद ने कहा कि हमारा धर्म ये सिखाता है जो हमारे साथ खड़ा है हमे उसके साथ खड़ा होना होगा ।प्रदेश की योगी सरकार अल्पसंख्यकों की आधारभूत सुधाओं के लिए ठोस कार्य कर रही है । सरकार अल्पसंख्यक समाज की शिक्षा, स्वास्थ्य ,रोजगार पर पूरा ध्यान दे रही है ।अल्पसंख्यको के सर्वांगीण विकास के लिए योगी सरकार पूरी तरह तत्पर है। कार्यक्रम के आरम्भ मे ब्लाक के कर्मचारियों व जन प्रतिनिधियों ने मंत्री का पुष्प गुच्छ देकर व मालाओं से स्वागत किया।इस अवसर पर बीजेपी अल्पसंख्य प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष हैदर अब्बास,उपजिलाधिकारी शाहगंज शैलेन्द्र सिंह, खण्ड विकास अधिकारी सोंधी जितेन्द्र प्रताप सिंह,एडीओ पंचायत रमेश यादव, ग्राम प्रधान कृपाशंकर राजभर,बाबर सिद्दीकी,मन्नू नेता उमेश यादव सचिव उमेश यादव,मीना रानी, सेराज अहमद,मो0 अफ़ज़ल,रिंकू सिंह आदि उपस्थित रहे ।कार्यक्रम के अंत मे ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह ने आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नेता विजय सिंह विद्यार्थी ने तथा संचालन कमलाकांत ने किया।
जौनपुर । भारतीय सांस्कृतिक केंद्र द्वारा संचालित प्रोफेसर रामनाथ पांडेय महिला महाविद्यालय मुंगरा बादशाहपुर में मंगलवार को चौथे दिन राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेविकाओं ने रैली निकाली जो प्राथमिक विद्यालय कमालपुर पहुंचकर समाप्त हो गई। रैली समापन के बाद स्वच्छ भारत सुंदर भारत का संदेश दिया गया । स्वयं सेविकाएं विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों के साथ ही गांव में पहुंचकर साफ सफाई के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि हमारी मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए साफ सफाई बेहद जरूरी है। अपने आसपास के क्षेत्र और पर्यावरण की सफाई सामाजिक बौद्धिक के साथ ही स्वास्थ्य के लिए बहुत आवश्यक है। "स्वच्छता अपनाना है देश में खुशियां लाना है, मन में रखो एक ही सपना स्वच्छ बनाना है भारत अपना"। इस स्लोगन को गाते हुए स्वयं सेविकाओं ने वहां के लोगों को स्वच्छता एवं साफ सफाई को लेकर जागरूक भी किया। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती बिंदु पटेल, दीपकमणि तिवारी, डॉक्टर कमलेश पांडेय, परमेंद्र विक्रम सिंह, रविशंकर शुक्ल, अरुण पांडेय, ज्ञान शंकर पाल, श्रीमती संजू मिश्रा, श्रीमती प्रीति त्रिपाठी, श्रीमती ज्योति पांडेय, श्रीमती लक्ष्मी मौर्य, डॉक्टर अल्पना सिंह वं धीरज गुप्ता आदि शिक्षक मौजूद रहे।
13 फरवरी दरना जमोहरा गांव में किराने की दुकान पर बैठी बृद्धा को बहकाकर मोबाइल फोन ले भागा बाइक सवार उचक्का। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। पीड़ित के द्वारा दी गई तहरीर व फुटेज के आधार पर पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। गांव निवासी अभिषेक यादव घर के बगल किराने की दुकान चलाते हैं। सुरक्षा के लिए दुकान में उन्होंने सीसीटीवी भी लगाया है। मंगलवार की दोपहर अभिषेक घर में भोजन करने गया था। दुकान पर उसकी दादी बैठी हुई थी। तभी एक युवक बाइक से दुकान पर आया। उसने दादी से अभिषेक को बुलाने को कहा। वह दुकान से बाहर आकर उसे बुलाने लगी। तभी युवक भीतर रखा कीमती मोबाइल झपट बाइक पर बैठ कर भाग गया। उचक्के की पहचान नहीं हो सकी। बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर सीसीटीवी में कैद है।
डिजिटल एम्पावरमेंट फाउंडेशन जो पिछले 22 वर्षों से भारत के 26 राज्य 250 जिलों के लगभग 50 हज़ार पंचायत में 2000 सूचना प्रेन्योर केंद्र के माध्यम से ग्रामीण भारत मे डिजिटल सशक्तिकरण के साथ- साथ समुदाय के सभी वर्गों को उनका हक अधिकार डिजिटल तकनीक के माध्यम से दिलाने में प्रयासरत है ,संस्था द्वारा दो-दिवसीय महोत्सव 'ग्रामीण उद्यमिता और डिजिटल सशक्तिकरण महोत्सव (आरईईएफ)' का आयोजन 2 और 3 मार्च, 2024 को विवेकानंद सेवा केंद्र एवं शिशु उद्यान (वीएसएसयू), पश्चिम बंगाल में होगा। ये जानकारी अनित श्रीवास्तव ने देते हुए कहा कि इस महोत्सव का उद्देश्य ग्रामीण भारत के डिजिटल नवाचार और उद्यमिता को प्रमोट करने के लिए जा रहा है।यह महोत्सव,आयोजन देश भर के उन तमाम सूचना प्रेन्योर को साकारात्मक वातावरण में एकत्र ऐसा मंच प्रदान करेगा, जहां ग्रामीण भारत की विभिन्न आवाजें एक स्थान पर गूंज सके। संस्था का लक्ष्य सूचनाप्रेन्यूर पुरस्कार समारोह, डिजिटल कलाकार पुरस्कार समारोह, देशभर से ग्रामीण डिजिटल नवाचारों का प्रदर्शन, कला कारिगरी हाट, और डिजिटल प्रतिभा, उद्यमिता की उत्कृष्टता और समाज की प्रगति पर केंद्रित होने वाले कार्यशालाओं और संवादों के माध्यम से एक समृद्धि से भरा वातावरण बनाने का हैं। इस उत्सव की सफलता के लिए डिजिटल एम्पोवेर्मेंट फाउंडेशन आपको भागीदार बनने के लिए उत्सुकता से निमंत्रित करता हैं। संस्था को पूर्ण रूप से विश्वास हैं कि आपका अनुभव,साक्षरता और दृष्टिकोण इस आयोजन में एक अहम भूमिका निभाएगा और इस आयोजन की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान करेगा।
स्थानीय ब्लॉक सभागार में मंगलवार को शक्ति वंदन अभियान के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह की 6 महिलाओं को उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया! बताते चले कि शक्ति सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक रमेश चन्द्र मिश्र ने उपस्थित समस्त नारी शक्ति को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के यशस्वी मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में महिला स्वयं सहायता समूह आज महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में क्रांति का केंद्र बन चुका है! जिसमें केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा नारी सशक्तिकरण हेतु चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराया तथा सुनीता सिंह समूह सखी,करिश्मा पाल आजीविका सखी, विभा सिंह विधुत सखी,बिन्दु कन्नौजिया बैंक सखी,लक्ष्मी वर्मा एफ एल सी आरपी,नीलम प्रचेता विधुत सखी को सम्मानित किया!इस मौके पर खंड विकास अधिकारी धर्मेन्द्र प्रसाद द्विवेदी,ग्राम विकास अधिकारी रणजीत सिंह,बी.एम.एम.अनिल कुमार, बी.एम.एम.जितेन्द्र कुमार यादव, बी.एम.एम.विकास चंन्द्र पाण्डेय,एसडीओ रंजीत कुमार, सीएचसी अधीक्षक डां संजय दूबे सहित आदि लोग मौजूद रहे!
जौनपुर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित एकलब्य स्टेडियम में अन्तर महाविद्यालयीय हैण्डबाल पुरूष प्रतियोगिता का आयोजन। पहला मैच टी0 डी0 पी0 जी0 कालेज, जौनपुर एवं मो0 हसन पी0 जी0 कालेज, जौनपुर के बीच खेला गया। मो0 हसन पी0 जी0 कालेज ने टी0 डी0 पी0 जी0 कालेज, जौनपुर को 14-8 गोल के अन्तर से पराजित किया। दूसरा मैच पी0 जी0 कालेज, गाजीपुर एवं सूर्यबली यादव पी0 जी0 कालेज, जौनपुर के बीच खेला गया। सूर्यबली यादव पी0 जी0 कालेज जौनपुर की टीम ने पी0 जी0 कालेज गाजीपुर को 16-3 गोल के अन्तर से पराजित किया। तीसरे स्थान केे मैच में टी0 डी0 पी0 जी0 कालेज, जौनपुर ने पी0 जी0 कालेज, गाजीपुर को 12-11 के अन्तर से पराजित किया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच सूर्यबली यादव पी0 जी0 कालेज जौनपुर एवं मो0 हसन पी0 जी0 कालेज जौनपुर के बीच खेला गया। सूर्यबली यादव पी0 जी0 कालेज जौनपुर ने मो0 हसन पी0 जी0 कालेज जौनपुर को 14-8 गोल के अन्तर से पराजित किया। 5 महाविद्यालयों के खिलाड़ियों ने ट्रायल में भी भाग लिया। समापन समारोह के अवसर पर परीक्षा नियन्त्रक अजीत प्रताप सिंह द्वारा पुरस्कार विरतण एवं ट्राफी प्रदान की गयी। उक्त अवसर पर प्रो0 ओम प्रकाश सिंह, सचिव, खेलकूद परिषद, प्रो0 चन्द्रभान सिंह, डाॅ0 सत्य प्रकाश सिहं, राजीव जायसवाल, रजनीश कुमार सिंह खेल सहायक, अशोक कुमार सिंह, डाॅ0 राजेश सिंह, अरूण कुमार सिंह, सतेन्द्र कुमार सिंह, अल्का सिंह, विजय प्रकाश भानू प्रताप शर्मा, आदि उपस्थित रहे। निर्णायक की भूमिका में विकास, नीलेश कुमार यादव एवं आकाश गुप्ता रहे।