जिला महिला अस्पताल की डॉक्टर नर्सिंग होम चलाने के लिए कर रही मरीजों का शोषण जौनपुर। जिला महिला चिकित्सालय में इस समय भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच गया है। इस अस्पताल में कार्यरत कुछ चिकित्सकों द्वारा नगर के अलग-अलग स्थानों पर अपना नर्सिंग होम चलाने के लिए इस अस्पताल में नौकरी कर रहे हैं। जिला महिला अस्पताल में भी इन चिकित्सकों द्वारा अगर किसी मरीज का ऑपरेशन किया जा रहा है तो उसका शुल्क 3000 निर्धारित कर दिया गया है। नॉर्मल डिलीवरी के बारे में कहा जाता है कि यहां स्टाफ नर्स और डॉक्टर जब तक उनको कुछ सुविधा शुल्क मिल नहीं जाता तब तक वह मरीज के साथ तरह-तरह की आना-कानी करती रहती हैं। इतना ही नहीं जांच और अल्ट्रासाउंड की सारी व्यवस्था इस अस्पताल में सरकार ने मुहैया करवाया है। इसके बाद भी इन चिकित्सकों द्वारा कमीशन खोरी के चक्कर में बाहर से जांच और अल्ट्रासाउंड खुलेआम कराया जा रहा है। बाहर से अल्ट्रासाउंड और जांच में लंबे कमीशन कमाने के चक्कर में यह डॉक्टर मरीज का खुलेआम शोषण कर रही हैं। इस अस्पताल में नियुक्त कई डॉक्टर सुर्खियों में हैं जिसमें से एक डॉक्टर शहरी इलाके में स्थ्ति में हैं तो दूसरी पचहटिया में अपना नर्सिंग होम इसी सरकारी अस्पताल के बदौलत चलाया जा रहा है। इसके अलावा जिला महिला अस्पताल छोड़कर अक्सर यह अपने नर्सिंग होम में मौजूद मिलती हैं। मामला फसने पर स्टाफ नर्सों को यह डॉक्टर अपने यहां मरीज को भेजने पर कमीशन देती है। डॉ के नर्सिंग होम में मरीज भेजने के लिए उसे खतरे में बताकर बीएचयू वाराणसी भेजने की धमकी देती हैं। बाद में अच्छा नर्सिंग होम बताकर वहां भेज दिया जाता है। फिलहाल अस्पताल में नियुक्त चिकित्सकों द्वारा मरीज का शोषण खुलेआम किया जा रहा है। आश्चर्यजनक बात क्या है कि जो जनता लंबी लाइन लगाकर जिस नेता को लोकसभा से लेकर विधानसभा तक सांसद और विधायक बनने का मौका देते हैं वह भी इन मरीजों को कोई सुविधा नहीं देते हैं। जबकि जनता इन्हें अपना नेता बनाने के लिए कड़ी धूप हो या बरसात हो वह मतदान करने के लिए मतदान स्थल तक जरूर जाते हैं। चुनाव जीतने के बाद यह नेता सिर्फ चुनाव आने पर ही जनता का सुख दुख जानने के लिए उनके घर से लेकर बाहर तक लग जाते हैं और जैसे ही यह नेता चुनाव जीत जाते हैं तो वही कहावत चरितार्थ होती है कि यह ऐसे गायब होते हैं जैसे गधे के सर से सींघ गायब होती है। फिलहाल यहां का जनप्रतिनिधि समाज सेवक सभी चुप्पी साधे हुए हैं। इस अस्पताल के डॉक्टर खुलेआम मरीजों का शोषण करने में
अल फलाह फाउंडेशन (ब्लड डोनेट ग्रुप) को एक और अवार्ड से सम्मानित किया गया 18 वर्ष से ऊपर के हर व्यक्ति अवश्य करे रक्तदान: जाकिर हुसैन आज़मगढ़, 14 फरवरी (संवाददाता) मरीजों को धर्म और जाति से ऊपर उठकर निःशुल्क रक्त उपलब्ध कराने वाली संस्था अल-फलाह फाउंडेशन (ब्लड डोनेट ग्रुप) को आज अल-फारूक पब्लिक स्कूल में आयोजित एक भव्य समारोह में अवार्ड से सम्मानित किया गया। आजमगढ़ के मोहज़पुर स्थित प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान अल् फारूक पब्लिक स्कूल ने अल-फलाह फाउंडेशन की सामाजिक सेवाओं को देखते हुए उसे आवा र्डसे सम्मानित किया। इस अवसर पर अल-फलाह फाउंडेशन के संस्थापक जाकिर हुसैन के साथ अल-फलाह फाउंडेशन के सक्रिय सदस्य भी मौजूद रहे।जिसमें नोमान शेख संजरी, नसीब यजदानी। डॉ. जीशान, अली कादर आजमी, मोहम्मद जैश, अक्सिम स्कुरुरी, रेहान आजमी और मोहम्मद नसीम आदि मौजूद रहे।इस अवसर पर संगठन के संस्थापक और अध्यक्ष जाकिर हुसैन और अल फारूक पब्लिक स्कूल, अल फलाह फाउंडेशन की सेवाओं के लिए। प्रबंधक डॉ. जीशान ने इस बात पर प्रकाश डाला कि अल फलाह फाउंडेशन आज़मगढ़ जिले की बंजारा बस्तियों, विशेषकर नट बस्ती में शिक्षा और रक्तदान के लिए जाना जाता है। अपनी स्थापना के बाद से, संगठन ने 640 मरीजों को रक्त मोह्य्या कराया है।इसके अलावा नट बस्ती में संस्था की ओर से एक स्कूल भी चलाया जा रहा है. इस मौके पर अल फलाह फाउंडेशन के संस्थापक जाकिर हुसैन ने यूएनए न्यूज को इंटरव्यू देते हुए कहा कि हर 18 साल का व्यक्ति रक्तदान करना चाहिए।उन्होंने देश के लोगों से नट समाज की शिक्षा पर काम करने का भी आग्रह किया। आयोजित कार्यक्रम में मौलाना ताहिर मदनी, डॉ. शमीम, प्रोफेसर खालिद आजमी, उमीर सिद्दीकी नदवी, नुमान संजरी, नसीब यजदानी, अली कादर आजमी, डॉ. अबुल कलाम, अलीम संजरी, जैश, तलहा, आरिफ इस्लाही, रेहान फलाही,आमिर संजरी, अक्सिम स्कूरी, जावेद एडवोकेट, मुहम्मद शाहबाज समेत बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष व बच्चे मौजूद रहे।
विकासखंड करंजाकला क्षेत्र के पतहना में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत नवनिर्मित वित्तीय वर्ष सहज जन सेवा केंद्र विकासखंड करंजाकला में बनकर अपनी राह देख रहा अभी तक कोई देखने तक नहीं गया आपको बताने की सहज जन सेवा केंद्र पर जाने से गांव के लोगों को दूर नहीं जाना पड़ेगा यहां पर खतौनी ऑनलाइन फॉर्म खसरा मित्र जन्म प्रमाण पत्र सब बनाया जा सकता लेकिन सहजन सेवा केंद्र अपनी राह देख रहा है और इसमें ताला लगा दिया कोई अधिकारी देखने तक नहीं गया कि शहर जन सेवा केंद्र अपनी रहा देख रहा
विकासखंड करंजाकला क्षेत्र के कोटवार गांव में 3 वर्षों से सामुदायिक शौचालय बंद कर ताला लगा दिया गया है इससे आसपास के लोगों को इसका कोई लाभ नहीं मिल रहा लोगों का कहना है कि सामुदायिक शौचालय बनने से लोगों को बाहर सोच करने नहीं जाना पड़ेगा लेकिन सामुदायिक शौचालय बनाकर तैयार होने के बाद भी अपनी रहा देख रहा है आसपास को लोगों को मजबूरन खुले में शौच करने के लिए जाना पड़ा है एक तरफ सरकार स्वच्छ भारत की बात करती है तो वही बैठे आल्हा अधिकारी उन बातों को नजर अंदाज कर रहे हैं अभी तक कोई शुद्ध लेने वाला नहीं पहुंचा।
मां लालती तायकांडू एसोसिएशन को आत्मरक्षा के लिए सुन रहे हैं । इस प्रशिक्षण को लेकर बच्चों में काफी उत्साह है । इस दौरान मास्टर प्रवीण मिश्रा ने कहा कि जिले के बच्चों को प्राथमिक महाविद्यालय से लेकर डिग्री महाविद्यालय विश्वविद्यालय तक प्रशिक्षित किया गया था । इस बीच , मैं जिले के सभी मेहनती खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र के साथ प्रमाण पत्र देकर फिटनेस जागरूकता अभियान भी चला रहा हूं । मिश्रा ने कहा कि प्रशिक्षण के साथ - साथ नशा मुक्ति अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया जा रहा है और युवाओं को नशा न करने का संकल्प भी दिया जा रहा है ।
स्थानीय शहर के मदरसा रफी कुल इस्लाम निसवा में मदरसा बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा मंगलवार को शांतिपूर्ण माहौल में शुरू हुई । अरबी फारसी और दूसरी पाली में वरिष्ठ माध्यमिक कमली परीक्षा के प्रशासक नसीम सरवर ने कहा कि कुल एक सौ नौ परीक्षार्थियों में से केवल दो उम्मीदवार पहली पाली में अनुपस्थित थे ।
न्यायिक मजिस्ट्रेट किए गए सम्मानित न्यायिक मजिस्ट्रेट ने आपको बदलापुर स्थानीय तहसील में सम्मानित किया है । न्यायिक मजिस्ट्रेट ज्ञान प्रकाश यादव की सहायता मुंबई और वाराणसी मंडल अखिल भारतीय के सेवानिवृत्त शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार मिश्रा और राजेंद्र सिंह ने की । एडवोकेट्स सेल्फ केयर टीम के संभागीय महासचिव और बदलापुर तहसील के वरिष्ठ अधिवक्ता पंडित अशोक कुमार त्रिपाठी ने न्यायिक कार्य में मजिस्ट्रेट का मार्गदर्शन किया । उन्हें उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए अंग वस्त्र और बुकस से सम्मानित किया गया था , जिसके दौरान मजिस्ट्रेट ने कहा कि वह अपनी पूरी निष्ठा के साथ ऐसा करना जारी रखेंगे ।
ब्लॉक सिरकोरी के परिसर में एक नौकरी मेला आयोजित किया गया था जिसमें तीन सौ पच्चीस से अधिक युवाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया था । बातचीत में मौके पर मौजूद कंपनियों द्वारा एक सौ सैंतीस सफल प्रतियोगियों का चयन किया गया , जिसके दौरान मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख बालसुराज सिंह , गेस्ट ऑफ ऑनर बीडीओ रेणु चौधरी ने कहा कि ब्लॉक स्तर पर प्रधानमंत्री के विजन कौशल विकास मिशन द्वारा विकास किया गया है । संगठित रोजगार मेले में अधिकतम लाभ पाने के लिए बेरोजगार दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना जिला सेवा योजना विभाग और कौशल विकास मिशन की आज के युवाओं को बहुत आवश्यकता है धा में विकास खंड स्तर का निःशुल्क रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है । इस अवसर पर जिला सर्वेक्षक कौशल विकास मिशन के अध्यक्ष सिरकोनी रमेश चंद्र जैसवाल , मेला प्रभारी प्रभात पांडे , अनूप पांडे सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।
लेखपाल ने दर्ज कराया जलसाजी का मुकदमा
नए सिद्धांत को विकसित करने में ईएफए प्रभावशाली