फतेहपुर जिले में अधूरा विकास दम तोड़ रहा है आपको बता दें कि 50 नंबर गेट के ओवर ब्रिज में लगी लाइट नदारद हैं और कुछ लाइट खराब पड़ी हुई है तथा डिवाइडर युक्त सड़क खस्ता हाल है जिसके चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है

छपरा जंक्शन के यार्ड री मॉडलिंग कार्य के कारण प्रयागराज से वहां जाने वाली ट्रेन कौन निरस्त कर दिया गया है

यूपी के फतेहपुर जिले के प्रमुख चौराहों में लगे फव्वारे के द्वारा आपको बता दे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ज्वालागंज में लगा फव्वारा सड़क पर पानी बिखेर रहा है

फतेहपुर जिले में अचानक से ट्रैक्टर स्टार्ट हो जाने के चलते बेकाबू ट्रैक्टर ने दो बाईकों को कुचलते हुए विद्युत पोल से टकरा गया इसके चलते विद्युत पोल टूट गया और आसपास के लोगों में हड़कम्प मच गया

यूपी के फतेहपुर जिले में आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है वहीं यातायात मां के चलते भी जाम लग जाता है बता दे की सड़क पर तिरछे वहां खड़े कर लोग गायब हो जाते हैं जिसके चलते जाम की स्थिति बनी रहती है

वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत हो गई जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जानकारी पारिवारिक जनों को दी है

बताते चलें कि फतेहपुर जिले के खागा तहसील में किसान मजदूर कल्याण समिति के सदस्यों ने तहसील परिसर में क्षेत्रीय लेखपाल के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर नाराजगीं जाहिर करते हुए, सक्षम अधिकारी कों ज्ञापन देतें हुए, बताया कि लेखपाल के द्वारा पीड़ित बेवा सुनीता देवी पत्नी स्वर्गीय रामकेशन अनुसूचित जाति कि महिला कि जमीन हड़प लेने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग किया है।

युपी के फतेहपुर खागा,। नगर में कई बैंकों के एटीएम बूथ होने के बावजूद लोगों को कैश एवं अन्य बैकिंग सुविधाओं के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है। मुसीबत की जड़ में इनमें से अधिकतर एटीएम बूथों का अक्सर बंद रहना है। इससे ग्राहकों में खासा रोष है। कहने के लिए तो नगर में कई बैंकों के एटीमए बूथ हैं लेकिन इनमें से अधिकांश अक्सर बंद रहते हैं। नगर में एसबीआई, पीएनबी, बीओबी, एक्सिस, आईसीआईसीआई और एचडीएफसी जैसे प्रतिष्ठित बैंकों के एटीएम बूथ स्थापित किए गए हैं। जीटी रोड स्थित एसबीआई का एटीएम बैंक शाखा में स्थित है लेकिन उसे भी सप्ताह में सभी दिन संचालित नहीं किया जाता है। उपभोक्ताओं ने बताया कि रविवार व अवकाश के दिनों में जब उन्हें नकदी की सख्त जरूरत होती है तो एटीएम बूथ बंद मिलता है। बीओबी व एक्सिस बैंकों के एटीएम बूथ भी आए दिन बंद ही रहते हैं। इस स्थिति में लोगों को कैश लेने में खासी दिक्कतें हो रही हैं। रात में सुरक्षा का तर्क देकर जिम्मेदार पहले से ही एटीएम बूथ बंद कर देते हैं। अब दिन में भी एटीएम के संचालन पर उदासीनता बरती जा रही है। जबकि एटीएम की स्थापना का मकसद ही ग्राहकों को प्रत्येक समय कैश एवं अन्य बैकिंग सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करना था। बैंक उपभोक्ताओं का कहना है कि जब एटीएम की नियमित सेवा ही नहीं देना है तो फिर बैंक प्रत्येक वर्ष एटीएम कार्ड की फीस क्यों वसूलते हैं। लोगों ने कहा कि बैंकों को अपनी एटीएम सेवाएं दुरुस्त करनी होंगी अन्यथा जल्द ही उच्च अधिकारियों से इसकी शिकायत की जाएगी। फिर भी हल नहीं निकला तो धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।

फतेहपुर,। ध्वस्त शहर की ट्रैफिक व्यवस्था के कारण सहालग में सड़कों पर हर कदम परजाम में फंस कर राहगीर पैदल निकलने को हांफते रहे। हरिहरगंज ओवर ब्रिज के पास रोडवेज बस के बिगड़ने से भीषण जाम लग गया। गाजीपुर बस स्टाप से अटल तिराहे तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। बस के सही होने पर करीब डेढ़ घंटे बाद में वाहनों के पहिए हिले। सुबह मिशन अस्पताल हरिहरगंज के पास बस खराब होते ही आवागमन ठिठक गया। ई-रिक्शा चालकों की मनमानी से दो पहिया और पैदल निकलने की गुंजाइश खत्म हो गई। करीब डेढ़ घंटे तक डेढ़ किमी तक वाहनों की कतारें लगी रहीं। सूचना पर चौकी प्रभारी हरिहरगंज ने जाम खुलवाने के लिए कसरत शुरू की लेकिन सफलता नहीं मिली। वर्कशाप से आए मिस्त्रित्त्यों ने बस रवाना की। रास्ता बदलने पर अन्य मार्ग भी हुए जाम रास्ता बदल देवीगंज स्थित सर्विस लेने से होते हुए वाहनों को निकाला जाता रहा। सर्विस लेन सहित गंगानगर से शादीपुर रेलवे क्रासिंग जाने वाले मार्ग पर वाहल रेंगते दिखेे। शादीपुर चौराहा भी जाम में जूझा शादीपुर से पटेलनगर मार्ग पर भी भीषण जाम लगा रहा है। शाम चार बड़े आड़े तिरछे वाहनों के निकलने और ई रिक्शा की मनमानी ने आवागमन रोक दिया। काफी देर तक लोग जाम में जूझे। करीब आधा घंटे बाद किसी कर वाहनों का रेंगना शुरू हुआ।

अध्यापक का ड्यूटी के दौरान विद्यालय में सोने का फोटो सोशल मीडिया में प्रसारित युपी के फतेहपुर के धाता विकासखंड के परवेजपुर प्राथमिक विद्यालय में तैनात एक सहायक अध्यापक का फोटो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वायरल फोटो में सहायक अध्यापक ड्यूटी के दौरान विद्यालय परिसर में सो रहा है हालांकि फतेहपुर मोबाइल वाणी फोटो की पुष्टि नहीं करता हैं। सरकार के मंसूबों में पलीता लगाती सोशल मीडिया में प्रसारित हो रही फोटो यह धाता विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय परवेजपुर में तैनात सहायक अध्यापक हेमंत कुमार पाल की बताई जा रही है। स्कूल पर पढ़ने वाले कई बच्चों ने बताया कि हेमंत कुमार सहायक अध्यापक पद पर तैनात है। विद्यालय पहुंचने के बाद यह बच्चों को पढाने की बजाय ज्यादा तक सोते रहते हैं। विद्यालय पर तैनात प्रधानाध्यापक कभी भी सहायक अध्यापक हेमंत कुमार को उनकी इस कार्य शैली पर नहीं रोकते हैं। जिससे आए दिन वह विद्यालय परिसर में ड्यूटी के दौरान खर्राटे भरते रहते हैं। वही बताया जा रहा है कि मंगलवार को विद्यालय पहुंचने के बाद सहायक अध्यापक हेमंत कुमार पाल कार्यालय के पास कुर्सी पर बैठकर सोने लगे। उनके सोते ही किसी ने उनकी फोटो खींच ली और फिर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। फोटो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग के लोगों के बीच हड़कंप मच गया। वही मामले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि मामला संज्ञान में है खंड शिक्षा अधिकारी को अध्यापक के खिलाफ जांच के निर्देश दिए गए हैं। जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।