Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

फतेहपुर। यमुना की छोटी धारा बांध सड़क बनाने और जलक्षेत्र में खनन की जांच को खनन इंस्पेक्टर ने गढ़ीवा मझगवां खदान को खंगाला। विभाग ने छिछले पानी में सड़क बनाने और जलक्षेत्र में खनन से इनकार किया है। सूत्रों की दावा है कि खनन संचालन नियमों को दरकिनार कर खनन कर रहे हैं। खागा तहसील के गढ़ीवा मझगवां खदान में संचालकों ने छोटी धारा को बांध कर सड़क बना दी। उसी मार्ग का बीच में जलधारा के करीब पड़ने वाले मौरंग तक वाहनों को पहुंचा रहे थे। खनन अधिकारी के बताया कि जहां स़ड़क बनाया गया है वह छिछला इलाका हैं।

फतेहपुर, । मोबाइल ट्रैकिंग के जरिए अपराधियों तक आसानी से पहुंचने वाली खाकी के सामने इंटरनेट कॉल बड़ी मुसीबत बन रही है। वारदातों के दौरान वाई-फाई से इंटरनेट कॉल का प्रयोग करने वाले शातिरों की लोकेशन ट्रेसकर उन तक पहुंचना पुलिस के लिए चुनौती बन गया है। यह कहना गलत न होगा कि इस इंटरनेट वाले युग में पुलिस के साथ अपराधी भी हाईटेक हो गए हैं। बड़े शहरों के बाद छोटे शहरों के अपराधी भी वारदातों के दौरान हाईटेक तकनीक का प्रयोग कर कर रहे हैं। दोआबा में हत्या, लूट, चोरी और साइबर अपराध के अनगिनत मामलों का खुलासे अधर में हैं। बड़े अपराधी वारदात के समय मोबाइल का प्रयोग नहीं कर रहे हैं। अगर वे ऐसा करते भी हैं तो इंटरनेट कॉलिंग करते हैं। अपराधी जानते हैं कि इंटरनेट कॉल से पुलिस लोकेशन ट्रेस नहीं कर सकती। वे मोबाइल का प्रयोग करते भी हैं तो पुलिस को गुमराह करने की पूरी कोशिश की जाती है, ताकि मोबाइल की लोकेशन कहीं और की आए। कई मामलों में साबित हो चुका है कि अपराध दूसरे स्थान पर घटित होता है और वहां की लोकेशन सामने नहीं आती है। कॉल की लोकेशन ट्रेस कर आसान नहीं दरअसल इंटरनेट काल की लोकेशन ट्रेस करना मुश्किल होता है। अधिकारी भले ही यह दावा करें कि काल ट्रेस करना आसान है लेकिन पुलिस से जुड़े लोग ही बताते हैं कि इंटरनेट से की गई कॉल को ट्रेस करना आसान नहीं होता है। ट्रेस होने में महीनों सालों का समय लग जाता है। कई खुलासे इसीलिए अभी भी अटके हुए हैं।

फतेहपुर बकेवर, । बकेवर क्षेत्र के पहाड़ीपुर गांव में पिछले कई दिनों से लगातार पीली मिट्टी के अवैध खनन होने के बावजूद प्रशासन मौन है। खनन माफिया के एक दर्जन से अधिक ट्रैक्टर ट्राला व डम्फर क्षेत्र के ईंट भट्टों में मिट्टी सप्लाई कर रहे हैं। बताते चलें कि पहाड़ीपुर में खनन की परमीशन जयराम, श्रीमती राम रानी, रामस्वरूप, शिव शंकर, कमलेश कुमार, राकेश कुमार, शोभा व रेखा देवी के खेत की थी लेकिन माफिया ने खनन कल्लू, महावीर, पप्पू, गौरी शंकर, छोटे आदि के खेतों में होता रहा। किसानों के विरोध पर हल्का लेखपाल बृजेंद्र प्रताप सिंह पहाड़ीपुर गांव पहुंचे और शिकायतकर्ता किसान की जमीन की नाप की। पैमाइश पर क्षेत्रीय लेखपाल ने ने अवैध रूप से खनन किए जाने की पुष्टि की। खनन माफिया ने बदला तरीका किसान को पैसे का लालच दे कर विरोध करने वाले किसानों का मुंह बंद कर देते है। इसके लिए क्षेत्रीय दलालों को सक्रिय किया गया है। वहीं दूसरी तरफ राजस्व प्रशासन सवालों के घेरे में है। अगर किसान कल्लू के खेत से मिट्टी निकली गई तो कार्यवाही क्यों नही की गई? जबकि हल्का लेखपाल ने अवैध खनन पाए जाने पर एफआईआर करने की बात कही थी। क्षेत्रीय लेखपाल की रिपोर्ट आते ही कार्रवाई की जाएगी। अगर किसान मेरे पास आते हैं तो पीड़ित किसानों को ठेकेदार से मुआवजा भी दिलाया जायेगा और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी। -अनिल कुमार यादव,एसडीएम बिंदकी

फतेहपुर विजयीपुर, । जमीन विवाद में दूसरे पक्ष ने किशोरी को पीटकर लहूलुहान कर दिया। पीडित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घायल को मेडिकल के लिए भेजा है। किशनपुर थाना के गनही निवासी रामप्रतीत रैदास ने बताया पुत्री रिंकी रविवार दोपहर घर के सामने लकड़ी रख रही थी। आरोप लगाया कि उसी दौरान पड़ोस के रहने वाले श्यामू, राजेंद्र, रामू व शिवदयाल ने पुराने जमीन विवाद में मौके पर पहुंचकर गाली गलौज शुरू कर दी। जिस पर रिंकी ने विरोध किया तो सभी आरोपी रिंकी के साथ मारपीट करने लगे किशोरी के चीखने चिल्लाने की आवाज सुन हम लोग मौके पर पहुंचे और बीच बचाव करने लगे। परंतु आरोपियों ने रिंकी को पीट कर लहूलुहान कर फरार हो गए। किशनपुर थानाप्रभारी जेपी शाही ने बताया तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर किशोरी को इलाज के लिए भेजा गया है।

फतेहपुर गरीबों के हक में कटौती और कोटेदारों का खेल नया नहीं है। अब कोटेदारों ने नया पैंतरा इजात किया है। बाजार में गेहूं और चावल की महंगाई को देखते हुए राशन वितरित किया जा रहा है। यानी चावल का बाजार भाव ज्यादा होने पर गेहूं और गेहूं की कीमतों में इजाफा पर चावल वितरित किया जा रहा है। उसके पीछे भंडार संबंधित अनाज का उठान नहीं होने और अगले में महीने उठान होने का तर्क देकर कार्ड़ धारकों को गुमराह किया जा रहा है। आपके अपने फतेहपुर मोबाइल वाणी की पड़ताल में कुछ ऐसे हालात सामने आए। शहर के राधानगर का एक कोटेदार ने इस माह गेहूं का वितरण नहीं किया। पांच यूनिट वाले पात्र गृहस्थी के कार्ड धारकों को 15 किलो गेहूं और 10 किलो चावल वितरण की व्यवस्था है लेकिन कोटेदार ने 25 किलो चावल वितरित किया गया। तर्क दिया गया कि इस बार गोदाम से गेहूं का उठान नहीं हुआ। अगले माह गेहूं बंटेगा। अमौली कस्बे के एक कोटेदार ने भी सिर्फ चावल का वितरण कर गेहूं का वितरण नहीं किया। सरकंडी (असोथर), जमरावां और किशनपुर में भी कुछ कोटेदार द्वारा गेहूं को दबा कर सिर्फ चावल बांटा गया है। सूत्रों का कहना है कि कोटेदार अत्यधिक कमाई के फेर में बाजार भाव को देखते हुए एक दो माह के अंतराल में वितरण में यही पैतरा अपनाते हैं। अपात्र डकार रहे गरीबों का हक हसवा में कोटेदारों की मनमानी से कार्डधारक हलकान हैं। कार्डधारकों की माने तो समय से राशन का वितरण नहीं किया जाता। जब किया जाता है तो यूनिट के अनुसार कटौती की जाती है। क्षेत्र के बिलंदा, केशवपुर, रसूलपुर बबईचा, वीर बुधनपुर तथा अशवा बक्सपुर का भी ऐसा ही हाल है। उधर छिवलहा क्षेत्र में भी कोटेदारों के यहां कटौती की जाती है। साथ ही पात्रों के स्थान पर अधिकतर अपात्रों के राशन कार्ड बने हुए है। जिनमें यूनिट के अनुसार दो से पांच किलो की कटौती की जाती है। -कोटेदार ने गेहूं को दबा बांटा चावल,बोले नहीं हुआ उठान विरोध पर की जाती है दबंगई, नहीं होती शिकायत पर कार्रवाई घटतौली की शिकायत आम, होता कुछ नहीं देवमई ब्लाक के अधिकांश गांवों में प्रति राशन कार्ड एक से दो किलो तक राशन कम दिया जाता है। इतना ही नहीं अंत्योदय कार्ड धारक को मिलने वाली चीनी भी प्रति कार्ड 500 ग्राम से एक किलो तक कम दी जाती है। विरोध करने पर अफसरों को जानकारी की बात कही जाती है। इस प्रकार के मामले प्रकाश में नहीं आए हैं, जहां से भी शिकायत आई उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। मामले की जांच कराई जाएगी यदि किसी कोटेदार के खिलाफ इस प्रकार के मामले प्रकाश में आते है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। -अभय सिंह, डीएसओ

युपी फतेहपुर जनपद के रामनगर कौहन मोरम खंड जो इंदौर प्रॉपर्टी प्राइवेट लिमिटेड अरमेंद्रर सिंह स्वीकृत फॉर्म व तहसील खागा क्षेत्र अंतर्गत स्वीकृत मौरंग खंड गढ़िवा मझगांवा जो मेसर्स टेसमस ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड विकासपुरी नई दिल्ली स्वीकृत खनन पट्टा जो बांदा जनपद के एक फाइनेंसर के द्वारा एनजीटी नियमों को ताक में रख हैवी वेट पोकलैंड मशीनों से दिन-रात खनन व खनिज वाहनों से उद्गम स्थल से ओवरलोड परिवहन करवा जिम्मेदार संचालकों द्वारा बेखौफ हो मनमानी रवैया से संचालित हो रहे हैं। विभागीय अधिकारियों के आंखों में धूल झोंक जमकर खनन क्षेत्र में बरती जा रही अनियमितताएं *वही जिम्मेदार खनिज अधिकारी रंजन राज प्रवर्तन अधिकारी आरटीओ लक्ष्मीकांत का कहना है की लगातार मोरंग खंड क्षेत्र में जिला स्तरीय टीम गठित कर ओवरलोड वाहनों के संचालक पर अंकुश लगाया जा रहा है साथ ही बिना प्रपत्र ओवरलोड वाहनों पर सशक्ति आरोपित की जा रही हैं। जहां-जहां अनियमिता से कार्य की जाने की सूचना मिल रही है वहां पर छापेमारी कर जांच की जा रही हैं।

Transcript Unavailable.

युपी फतेहपुर रक्षपालपुर फतेहपुर विकास खंड विजयीपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम शेखपुर से लगे चार सरकारी हैंडपंप महीनो से बिगड़े पड़े हैं ग्राम पंचायत हरदासपुर सराफन के नव निर्माण नगर पंचायत खखरेरू में चले जाने से शेखपुर गांव जिसकी आबादी लगभग आठ सौ है फिर भी इस गांव की ओर किसी भी ज़िम्मेदार अधिकारी का ध्यान नही जा रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार विजयीपुर विकास खंड के ग्राम शेखपुर में कल्लू के घर के सामने महीनो से बिगड़ा पड़ा सरकारी हैंडपंप जो अब विभाग की ओर से ध्यान न देने के कारण कूड़े के ढेर में तब्दील हो गया है केशव के घर के पास लगे हैंडपंप की तो दुर्दशा देखने लायक है छोटयी के पास लगा सरकारी हैंडपंप भी महीनों से बिगड़ा पड़ा है वही कुछ दूरी पर बासदेव के घर के सामने लगे सरकारी हैंडपंप जो एक मात्र सहारा था लगभग एक माह से बिगड़ा पड़ा है ग्रामीण रामकुंवारे ने बताया कि कई माह से सरकारी हैंडपंप बिगड़े पड़े हैं हम लोग पानी के लिए इधर उधर भटक रहे हैं आखिर विभाग के कर्मचारी इस ओर कब ध्यान देंगे ग्रामीण शिवदयाल ने बताया कि पानी की समस्या यहां बहुत है ज़िम्मेदार अधिकारी कब ध्यान देंगे ग्रामीणों ने बताया कि हैंडपंप बिगड़ने के कारण हम लोगो को इधर उधर लोगों के यहा लगे प्राइवेट समर्सेबल में पानी के लिए भागना पड़ रहा है अगर बिजली न आए या सबमर्सिबल वाले लोग पानी न दे तो हम लोग पानी के लिए कहा जायेंगे इस संबंध में एडीओ पंचायत मोहम्मद हारून ने बताया कि ग्राम पंचायत का संगठन नही हुआ है इसके लिए पत्राचार के माध्यम से निदेशालय लखनऊ को अवगत कराया गया है कि यहां समिति गठित की जाए इस संबंध में अभी कोई दिशा निर्देश नही प्राप्त हुआ है सभी के संज्ञान में है जैसे ही आदेश प्राप्त होते हैं जल्द कार्य करवा दिया जाएगा। ग्राम पंचायत अधिकारी बाबू लाल सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत का हरदासपुर सराफन नगर पंचायत खखरेरू में चला गया है समिति का गठन होगा तभी काम शुरू होगा