Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

फतेहपुर अमौली, क्षेत्र से कानपुर के लिए चलने वाली डग्गामार गाड़ियां सड़कों पर मौत का फर्राटा भर रहीं हैं। सोमवार शाम ऐसी ही एक डग्गामार वैन की चपेट में आने से सात साल के मासूम छात्र की मौत हो गई। पुलिस ने वैन को कब्जे में लेकर थाने में खड़ा करा दिया है। आरोपी चालक फरार है। चांदपुर के भिखनीपुर निवासी धर्मेंद्र सिंह का पुत्र देवांश गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में कक्षा दो का छात्र है। सुबह स्कूल आया था। दिनभर स्कूल में हंसता खेलता पढ़ता रहा। शाम तीन बजे छुट्टी हुई। घर जाने के लिए स्कूल से बाहर से निकला तो जहानाबाद फतेहपुर रोड पर जोनिहा से अमौली की तरफ जा रही वैन ने देवांश को टक्कर मार दी। टक्कर से देवांश गंभीर रुप से घायल हो गया। परिजन अमौली सीएचसी लेकर पहुंचे जहां थोड़ी देर में ही मासूम ने दम तोड़ दिया। चांदपुर एसएचओ बच्चे लाल ने बताया कि वैन को कब्जे में लिया गया है। वैन के कागज चेक कराए जा रहे हैं। मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। छह माह के मासूम को गोद में ले बिलख रही मांदेवांश की मां राधा देवी अपने छह माह के मासूम बेटे को गोद में लिए बडे बेटे के शव को सामने देख बिलख रही है। परिवार में देवांश की मौत से कोहराम मचा हुआ है। मृतक मासूम की बहन हिमांशी भी रो रोकर बेहाल है। मौजूद लोग राधा को ढाढस बंधाने में जुटे हैं।

युपी फतेहपुर जाफरगंज नाला निर्माण में ठेकेदारों की मनमानी ने छात्र-छात्राओं की जान जहमत में डाल दी है। बदबू और गंदगी की वजह से बीमारी की जद में आकर 24 नौनिहाल दर्द से कराह रहे हैं। अध्यापक असहाय हैं तो डॉक्टर मामले से बेखबर हैं। वहीं जिम्मेदार अपनी जेब गरम कर मौज कर रहे हैं। खजुहा ब्लाक की ग्राम पंचायत गजईपुर के मजरे इटरा के कंपोजिट विद्यालय में पढ़ रहे करीब दो दर्जन बच्चे तीन हफ्ते से गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। छात्र-छात्राओं की बीमारी से जहां उनके अभिभावक परेशान हैं तो शिक्षक खौफजदा हैं। ग्रामीणों ने बताया कि करीब छह माह पहले क्षेत्र पंचायत से गांव की जल निकासी के लिए नाला निर्माण कराया गया था। जो मानक विहीन होने के चलते दो बार धराशायी हो गया। जिसमे पानी भरा हुआ है। प्रधानाचार्य श्याम सुन्दर अवस्थी ने बताया कि आशीष, राज, सतेंद्र, कामता, प्रिया, अंजली आदि समेत करीब 24 छात्र बीमारी से ग्रसित हैं। इतनी संख्या में बच्चों के बीमार होने की जानकारी नहीं है। लक्षण के अनुसार वायरल हो सकता है। गांव मे स्वास्थ्य टीम भेजकर जांच व इलाज करवाया जायेगा। -डॉ. संतोष कुमार, चिकित्साधिकारी जाफरगंज

युपी फतेहपुर जहानाबाद। कस्बे के मुगल मार्ग हाईवे से होते हुए मंगलपुर टकौली तक जाने वाला चार किमी का मार्ग अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। नहर किनारे से होते हुए जाने वाले लिंक मार्ग पर पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है। जर्जर मार्ग से आजिज होकर ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक से शिकायत कर मार्ग बनवाने की मांग की गई है जिससे आवागमन सुचारू हो सके। मंगलपुर टकौली तक जाने वाला लिंक मार्ग का करीब एक दशक पूर्व लोक निर्माण विभाग द्वारा सुद्रढीकरण कराया गया था। लेकिन इसका रखरखाव न किए जाने के चलते चंद सालों में ही पुन खस्ताहाल हो गया। जिससे इस मार्ग से वाहन तो दूर पैदल चलना भी दुश्वार हो रहा है। मानक विहीन काम होने के चलते चंद माह में ही एक बार फिर से मार्ग के खस्ताहाल होने के चलते लिंक मार्ग पर सरकारी अस्पताल सहित ग्राम गोकुलपुर, सैकापुर, बेरहरा आदि गांव के लोगों को आवागमन करने में परेशानी हो रही है।

फतेहपुर बनारस से नई दिल्ली जाते समय शहर के दुर्गा मंदिर के समीप सुपर सेमी वंदे भारत में अचानक एक साइकिल टकरा गई। जिससे ट्रेन में इमरजेंसी ब्रेक लगाकर लोको पायलट द्वारा ट्रेन को रोक दिया गया। वहीं मामले की जानकारी पर पहुंची आरपीएफ व अफसरों की टीम ने पहुंच इंजन की जांच करवाए जाने के बाद ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना करवाया। डाउन लाइन पर तेज रफ्तार जा रही सुपर सेमी ट्रेन से रेलवे लाइन पार करते समय एक साइकिल टकरा गई। ट्रेन आती देखकर साइकिल सवार को रेलवे लाइन पर ही छोड़कर भाग निकला। वहीं साइकिल के ट्रेन से टकरा जाने के कारण लोको पायलट द्वारा मामले की जानकारी वॉकीटॉकी पर दिए जाने के बाद ट्रेन में इमरजेंसी ब्रेक लगाए गए। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया, वहीं आरपीएफ ने पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

युपी राज्य के फतेहपुर जिले केविवेक ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की फतेहपुर में विवाद के चलते एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के अधेड़ की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी।ललौली थाना क्षेत्र के बलखंडी डेरा मजरे उमरपुर भोदर निवासी तेजा (45) का छह महीने पहले पड़ोसियों से पानी भरने को लेकर विवाद हुआ था। धधक रही झगड़े की चिंगारी रविवार शाम को और भड़क उठी। तेजा से दूसरे पक्ष के लोगों ने गाली-गलौज की। पुत्र राजेंद्र पिता को घर लेकर चला गया था। थोड़ी देर बाद तेजा फिर बाहर निकल आया और गाली-गलौज शुरू हो गई। इस पर आरोपी जगमोहन, बबलू आदि ने घेरकर तेजा पर हमला कर दिया। लाठियों से इस कदर प्रहार किए गए कि तेजा की मौके पर ही मौत हो गई। एएसपी के मुताबिक रिपोर्ट दर्ज की है।

युपी राज्य के फतेहपुर जिले के फतेहपुर धाता थाना क्षेत्र के किशनपुर चौकी के अन्तर्गत बम्हरौली गांव के समीप महिला की ट्रक के नीचे आने से हुई मृत्यु हंसराज सिंह निवासी बाले का पुरवा पैन्सा कौशाम्बी के रहने वाले अपनी पत्नी गुड़िया देवी उम्र लगभग 35 वर्ष को लेकर राजापुर चित्रकूट बजरंग बली के दर्शन के लिए जा रहे थे वो बम्हरौली गांव के समीप सुबह लगभग 8:30 बजे जैसे ही पहुंचे सामने से आ रहे ट्रक जिसका नम्बर UP 33 AT 7331 ने ट्रैक्टर को ओवर टेक किया ट्रक तेज रफ्तार होने के कारण उसके हवा के झोके से महिला पीछे की तरफ पलट गई और ट्रक के नीचे आ गई ट्रक उसके ऊपर से चढ़ कर निकल गया महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई ट्रक वाले ने भागने की कोशिश की लोगों ने उसको दौड़ाकर पकड़ा लेकिन ड्राइवर ट्रक छोड़कर भाग निकला फिर लोगों ने किशनपुर चौकी और धाता थाना में सूचना दी जिससे मौके पर चौकी इंचार्ज और थानाध्यक्ष मय फोर्स के तुरन्त पहुंचे लोगों ने ट्रकों की रफ्तार के लिए नाराजगी जताई कुछ दिन पहले पुलिस अधीक्षक फतेहपुर ने धाता थाना में जनसंवाद किया था उसमे लोगों ने ट्रकों की रफ्तार को लेकर शिकायत भी किए थे थोड़ी देर में महिला का मायका अजरौली पल्लांवा नजदीक होने से लोगों की भीड़ बढ़ने लगी थानाध्यक्ष ने लोगों को समझा बुझाकर शान्त कराया और बाड़ी थाना ले आए परिवार वालों का रो रोकर बुराहाल हाल है थानाध्यक्ष बृंदावन राय ने बताया की महिला का पंचनामा भरवाकर बाड़ी को पोस्टमार्डम के लिए भेजवा दिया गया है

Transcript Unavailable.

उत्तरप्रदेश राज्य के फतेहपुर जिले के परमानन्द पण्डे ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की रास्ता का खस्ता हाल है जिससे लोगो को हो रही है परेशानी