अराजक तत्वों ने अधिवक्ता के घर में किया पथराव फतेहपुर। अधिवक्ता के घर में अराजक तत्वों ने गाली गलौज कर पथराव किया। घर के बाहर आने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। अधिवक्ता ने मामले की शिकायत एसपी से की है। मलवा थाना क्षेत्र के नया बाँदा बाईपास निवासी बालकृष्ण शर्मा पेशे से अधिवक्ता है। बुधवार की रात वह अपने परिवार संग घर में सो रहे थे रात करीब 10 बजे आराजकतत्वों ने गाली गलौज कर घर में पथराव किया। जिससे उनका परिवार भयभीत हो गया। घर से बाहर आने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। अधिवक्ता ने आशंका जताई कि उनका जमीनी विवाद न्यायालय में विचाराधीन है। इसी के चलते अराजक तत्वों ने घर पर आकर गाली गलौज और पथराव किया है। अधिवक्ता ने एसपी से आरोपियों को चिन्हित कर कार्रवाई की मांग की है।

ट्रक की टक्कर से बोलेरो सवार पांच लोग घायल फतेहपुर। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के गोपालगंज के समीप एनएच-2 में गुरूवार की सुबह ट्रक की टक्कर से बोलेरो सवार पांच लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी लाया गया। जहां दो की हालत गंभीर देख सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार असोथर थाना क्षेत्र के टीकर गांव निवासी गजराज का पुत्र जयकरन नौकरी की तलाश में सूरत गया था। बताते हैं कि वहां छत से गिरकर घायल हो गया था। जिस पर उसे लेने के लिए भाई अरविंद कुमार, अतुल, शिव मोहन, शिवकरन व कैथल बोलेरो से सूरत गए थे। उसे लेकर वापस आ रहे थे। जैसे ही बोलेरो गोपालगंज के समीप एनएच-2 पर पहुंची तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दिया। जिससे पांचो घायल हो गए। उपचार के लिए सीएचसी लाया गया। जहां जयकरन व अरविंद कुमार की हालत गंभीर देख सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीं अन्य तीन घायलों को सीएचसी में इलाज के बाद घर वापस भेज दिया।

ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के चुरियानी गांव के समीप बुधवार की शाम ट्रैक्टर की चपेट में आ जाने से बाइक सवार 26 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई वहीं साथी घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। जानकारी के अनुसार रायबरेली जनपद के थाना डीह गांव पूरे कृपालपुर निवासी राम औतार का पुत्र नीलकमल उर्फ निलनेश पिछले पांच वर्षों से अपने परिवार सहित शहर क्षेत्र के पक्का तालाब में किराए का मकान लेकर रहता था और पास में ही इलेक्ट्रीशियन का काम करता था। वह अपने साथी गोविंद निवासी काजी पट्टी थाना गौरीगंज जनपद अमेठी के साथ बांदा जनपद गया था। वापस लौटते समय जैसे ही यह लोग चुरियानी गांव के समीप पहुंचे तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे दोनों घायल हो गए। एंबुलेंस ने घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने नीलकमल को मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।

पुलिस ने घायल को भेजा अस्पताल, कानपुर रेफर फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के आधारपुर के समीप एनएच-2 में गुरूवार की सुबह ट्रक की टक्कर से घायल हुए 55 वर्षीय अधेड़ को काफी देर हाईवे किनारे पड़े होने के बावजूद एंबुलेंस न पहुंचने पर कुछ लोगों ने उसकी जेब से बीस हजार रूपए और मोबाइल निकाल लिया। इसी बीच एक व्यक्ति बाइक लेकर जाने लगा तभी मौके पर पहुंची पुलिस को देख बाइक को छोड़कर भाग निकला। जानकारी के अनुसार खागा कस्बा के मुहल्ला चैक बाजार निवासी स्व. राम सिंह का पुत्र वीरेंद्र सिंह आज सुबह बाइक से शहर किसी काम से आ रहा था। जैसे ही वह आधारपुर के पास एनएच-2 पर पहुंचा तभी तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे वह हाईवे किनारे घायल अवस्था में तड़प रहा था। स्वयं उसने 108 को सूचना दी। काफी देर बीत जाने के बाद भी एंबुलेंस नही पहुंची तभी एक राहगीर आया और मदद करने के बजाए जेब में रखा बीस हजार रूपये निकाल ले गया। कुछ देर बाद फिर एक राहगीर आया और मोबाइल लेकर चला गया। तभी एक व्यक्ति बाइक लेकर जाने लगा इसी बीच मौके पर पुलिस पहुंच गई जिसे देखकर वह मौके पर ही बाइक छोड़कर निकल गया। घायल अवस्था में उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सक ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए कानपुर के लिए रेफर कर दिया।

सड़क हादसों में दो घायल फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत हुए सड़क हादसों के दौरान दो लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां एक की हालत गंभीर देख कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार मलवां थाना क्षेत्र के सवना खेड़ा गांव निवासी खलील का 30 वर्षीय पुत्र बशीर अहमद आज सुबह बाइक से इसी थाना क्षेत्र के जगदीशपुर जा रहा था। जब वह झाड़ीरामपुर मोड़ पर पहुंचा तभी विपरीत दिशा से आ रहे चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दिया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। इसी प्रकार ललौली थाना क्षेत्र के दतौली गांव निवासी राम मनोहर का 25 वर्षीय पुत्र मनोज बाइक से किसी काम से जा रहा था जैसे ही वह मुत्तौर के समीप पहुंचा तभी उसकी भिड़त हो गई जिससे वह घायल हो गया। एबुलेंस ने घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने बशीर की हालत चिंताजनक देखते हुए कानपुर मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया।

Transcript Unavailable.

एचटी लाइन की चपेट में आकर वृद्धा जिंदा जली खागा/फतेहपुर। कोतवाली के फतेहपुर टेकारी गांव में शौच के लिए जंगल गई वृद्धा के ऊपर एचटी लाइन की तार टूट कर गिर गई। जिससे करंट की चपेट में आकर मौके पर ही वृद्ध जिंदा जल गई। हादसे की जानकारी पर स्वजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार फतेहपुर टेकारी की कंचनिया देवी 80 वर्ष सुबह गांव किनारे जंगल की ओर शौचक्रिया के लिए गई थी जैसे ही वह मोबाइल टावर के आगे पहुंची। तभी उसके ऊपर एचटी लाइन गिर गई जिसके बाद वृद्धा जलने लगी। आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे लेकिन करंट के कारण हिम्मत नहीं जुटा पाए कुछ ही देर में जलकर उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने बिजली उपेंद्र में हादसे की सूचना देते हुए सप्लाई ब्रेक कराया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ----------------------------------------------------------------------------------

घायल युवक की मौत फतेहपुर। औंग थाना क्षेत्र के अंतर्गत विगत एक माह पूर्व एनएच-2 हाईवे किनारे अचेतावस्था में पड़े 35 वर्षीय अज्ञात युवक को पुलिस ने उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया था। जिसकी इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने 72 घंटे बाद शव का पोस्टमार्टम कराया है। समाचार लिखे जाने तक उसकी पहचान नहीं हो सकी।

*फतेहपुर यूपी* *जिला संवाददाता* *रिज़वान उददीन* अवैध कब्जे को लेकर पीड़ित ने लगाई है पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार आपको बताते चले मामला फतेहपुर जनपद के अल्दातपुर का पीड़ित मेवा लाल ने आज पुलिस अधीक्षक ऑफिस पहुंचकर जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे को लेकर शिकायती पत्र दिया है और बताया है कि उसकी जमीन उसके पिता द्वारा दी गई है जिसका बैनामा खरीदी गई भूमि का कुछ हिस्सा उसने अपने प्रयोग एवं जानवर आदि बनने के लिए छोड़ रखा है चराई मशीन हैंडपंप तथा पेड़ आदि कायम है जिन सब का उपयोग मेवालाल निर्वाण रूप से कर रहा है किंतु दूसरे पक्ष के लोग कृपा शंकर दिलीप कुमार केशकाल गुलाब सिंह चंदन विक्रम बाबू सुरेशवा अमरजीत निवासी गर्ल भूमि होने का झूठा बहाना बनाकर उसे कब्जा करना चाहते हैं जिसकी शिकायत आज उसने पुलिस अधीक्षक से की है वही उसका मामला कोर्ट में विचार अधीन है

फतेहपुर, । जिला अस्पताल में स्थापित ब्लड बैंक में रक्त की कमी से जूझ रहा है। 350 यूनिट की क्षमता वाले ब्लड बैंक में मात्र 26 यूनिट ब्लड से मरीजों की टूटती सांसो को बचाने की जद्दोजहद की जा रही है। ब्लड बैंक में रक्त की कमी का प्रमुख कारण दानदाताओं का अभाव है। सबसे बड़ी समस्या दुर्लभ श्रेणी के रक्त की है। एबी निगेटिव रक्त समूह का एक भी यूनिट ब्लड बैंक में नहीं है। एक निजी संस्था की तरफ से आयोजित हुए शिविर में पांच 14 रक्तदाताओं ने खून दिया था। जिला अस्पताल में ब्लड बैंक सही मायने में जीवनदायिनी साबित हो रहा था। लेकिन पिछले कुछ माह से रक्तदाताओं की कमी के चलते ब्लड बैंक में क्षमता का दस फीसदी रक्त भी नहीं है। जिले में समाजसेवा के नाम चल रहे दो दर्जन से ज्यादा सामाजिक संगठन भी रक्तदान कैंप के लिए आगे नहीं आ रहे हैं। सर्दी के मौसम में रक्तदान में कमी हो जाती है। इस समय रक्त की मांग भी कम है। हम लोग जिले के डोनर ग्रुप, निजी रक्तदाता और संस्था से लगातार संपर्क कर कैंप आयोजित कराने का प्रयास कर रहे हैं। -डॉ. वरद वर्धन विसेन, विभागाध्यक्ष