सामाजिक सरोकार से वास्ता रखने वाली युवा विकास समिति ने अब मलवां कस्बे में नेकी की दीवार को वजूद दिया। बेशक, यह दीवार चट्टान की नहीं लेकिन इसकी तासीर काफी गर्मी देने वाली है। जिसे कमजोर तबका अपनी जरूरत के हिसाब से हासिल कर सकता है। नेकी की दीवार से आशय उस ठिकाने से हैं जिसमें सक्षम लोग अपने गैर जरूरी गर्म कपड़े व अन्य सामान दान कर सकते हैं। यह संस्था ऐसे पहले भी प्रयास कर चुकी है। जरूरतमंद तबके को यह प्लेटफार्म समर्पित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा ने कपड़े वितरित किये। समिति के जिला प्रवक्ता आलोक गौड़ ने बताया कि अगर आपके घर में पुराने पहनने, ओढ़ने, बिछाने के कपड़े, किताबें, खिलौना, बर्तन एवं दवाइयां, क्रॉकरी, फर्नीचर आदि जो भी है। जिसका आप प्रयोग नहीं कर रहे हैं। वह जरूरतमंदों के काम आ सके, तो आप उक्त सामान को ‘नेकी की दीवार के हवाले कर सकते हैं। यहां से जरूरतमंद आकर खुद इन्हें ले जाएंगे। कपड़े टांगने के लिए यहां खूंटियां लगाई गई हैं। इसके अलावा बर्तन आदि अन्य सामान रखने के लिए नीचे जगह बनाई गई है। यहां जरूरतमंद आकर अपनी जरूरत के हिसाब से कोई भी चीज ले सकता है। आलोक ने बताया कि यह दीवार उन लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन व्यतीत कर रहे हैं। अपने स्वाभिमान के कारण किसी के सामने हाथ नहीं फैलाते। जरूरतमंद लोग यहां आकर अपनी जरूरत के हिसाब से चीजें ले सकते हैं। इस मौके पर संगठन प्रमुख संजय दत्त द्विवेदी, सचिव राम किशोर शर्मा, शनी श्रीवास्तव, शिवशंकर सिंह, रिंकू परिहार, अंकित अग्निहोत्री, सुशील अग्निहोत्री भी मौजूद रहे।

बेसिक शिक्षा विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के अनुश्रवण हेतु शासन द्वारा गठित टास्क फोर्स (मध्यान्ह भोजन योजना) एवं जनपद स्तरीय टास्क फोर्स (निपुण भारत मिशन) के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में डायट प्राचार्य अनुपस्थिति रहने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन कायाकल्प के तहत जनपद में परिषदीय विद्यालय में जो कार्य कराया जाना है उसे समय के अंतर्गत पूरा कराना सुनिश्चित करें। यदि किसी स्थान पर भूमि विवाद हो तो उपजिलाधिकारी से समन्वय स्थपित कर भूमि विवाद निस्तारण कराकर कार्य सम्पन्न कराया जाये। किसी कार्य कराने हेतु टेंडर की आवश्यकता है तो 30 दिन अंदर टेंडर करा लिये जाये। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन विद्यालयो के कार्य के लिये धनराशि प्राप्त है उसको मानक के अनुरूप नियमानुसार कार्य कराकर व्यय की जाय। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि अगली बैठक में लेखाधिकारी को भी बुलाया जाय। उन्होंने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के डीसी को निर्देश दिये कि वार्डन द्वारा बालिकाओं के छुट्टी के आवेदन देने के उपरांत ही छुट्टी दी जाये। जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिये कि जिन विद्यालयो में लाइब्रेरी बनायी जानी है प्रधानाचार्य से समन्वय बनाकर दो दिन के अंदर रिपोर्ट ले लें और कार्य प्रारंभ कराये जाये। अलंकार योजना के तहत जो पैरामीटर जिले से किया जाना है उसका कार्य प्रारंभ किया जाये। स्वस्थ्य विभाग से आयरन की गोली, एलवेन्डाजॉल की दवाये प्राप्त करायी जाती हैं उसको समय से निरन्तर वितरण कराया जाय। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोवेशन अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, एडीओ पंचायत सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

*फतेहपुर यूपी* *जिला संवाददाता* *रिज़वान उददीन* अवैध कब्जे को लेकर पीड़ित ने लगाई है पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार आपको बताते चले मामला फतेहपुर जनपद के अल्दातपुर का पीड़ित मेवा लाल ने आज पुलिस अधीक्षक ऑफिस पहुंचकर जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे को लेकर शिकायती पत्र दिया है और बताया है कि उसकी जमीन उसके पिता द्वारा दी गई है जिसका बैनामा खरीदी गई भूमि का कुछ हिस्सा उसने अपने प्रयोग एवं जानवर आदि बनने के लिए छोड़ रखा है चराई मशीन हैंडपंप तथा पेड़ आदि कायम है जिन सब का उपयोग मेवालाल निर्वाण रूप से कर रहा है किंतु दूसरे पक्ष के लोग कृपा शंकर दिलीप कुमार केशकाल गुलाब सिंह चंदन विक्रम बाबू सुरेशवा अमरजीत निवासी गर्ल भूमि होने का झूठा बहाना बनाकर उसे कब्जा करना चाहते हैं जिसकी शिकायत आज उसने पुलिस अधीक्षक से की है वही उसका मामला कोर्ट में विचार अधीन है

सर्व धर्म सद्भाव के लोगों ने किया प्रतिभाग।* वैसे तो पूरे देश मे प्रभु यीशु मसीह का जन्म दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है इसी क्रम में जनपद फतेहपुर के बिंदकी नगर में जाफराबाद मोड़ के समीप बने चर्च में प्रभु यीशु मसीह के जन्म दिन को मनाते हुए चर्च की सजावट की गई जहां इस कार्यक्रम को मनाने और देखने के लिए आसपास के गांवों से लोगों की भारी भीड़ एकत्र हुई। इस कार्यक्रम में झांसी से आए हुए पादरी एन राजादुराई ने प्रभु यीशु के पद चिन्हों पर चलने के लिए प्रेरित करते हुए कहा की प्रभु यीशु को जो प्रेम करते है,प्रभु यीशु भी उसी से प्रेम करते हैं।आपको बताते चलें की इस कार्यक्रम में सर्व धर्म सद्भाव का मिश्रण देखने को मिला है जिसमें हिन्दू मुस्लिम,सिख,ईसाई सभी धर्मों के लोगों ने शिरकत करते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज कराई । जन्मदिन के मौके पर केक काटकर सभी को वितरित किया गया साथ ही प्रभु यीशु के जन्म दिवस पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।पादरी एन राजादुराई ने प्रार्थना सभा करवाई,वहीं दूसरी तरफ चर्च के बाहर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद होकर अपनी ड्यूटी का निर्वाहन करते दिखाई पड़े। कार्यक्रम में लगभग एक सैकड़ा से अधिक लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर प्रार्थना सभा में शिरकत की। उक्त कार्यक्रम बिन्दकी चर्च के पादरी मुकुट सिंह राजपूत की देख रेख में सम्पन्न हुआ तो वहीं कार्यक्रम में नन्दिनी राजपूत,पलक,अमीषा,नैन्सी,अमृता,सालोम,सिमरन,नेहा,नवनीत राजपूत,रघुराज राजपूत आदि बच्चों ने प्रतिभाग किया।

फतेहपुर। शिक्षा ऐसा धन हैं, जिसे अपना कर कोई भी घर, परिवार, समाज और देश के लिए कुछ कर सकता है। समाज के बच्चे पढ़े और आगे बढ़ते हुए अपने मां-बाप के साथ समाज का नाम रोशन करें। सोमवार को यह बातें बिजली पासी जयन्ती पर बच्चों को सम्मानित करते हुए पूर्व डीआईजी रामतीरथ परमहंस ने कही। पासी कल्याण समिति ने सोमवार को बिजली पासी जयन्ती पर बिजली चौराहा के पास मेधा अलंकरण समारोह का आयोजन कर समाज के बच्चों को शिक्षित बनने को प्रेरित किया। समिति ने मेधावियों में आयशा सिंह, नम्रता भारती, सुख निधान व शिवानी देवी, जितेन्द्र, सत्य प्रकाश समेत 55 बच्चों को ब्लॉक प्रमुख हसवा विकास पासवान ने सम्मानित किया। समिति के अध्यक्ष बासुदेव पासी, रामदीन, प्रदीप कुमार पासवान,शिव राम, शिवशंकर, जितेन्द्र चौधरी,अतुल, सन्तोष कैथल आदि रहे।

पीड़ित ने लगाई न्याय की फरियाद फतेहपुर जनपद फतेपुर पीड़िता की भूमिधरी जमीन दबंगो द्वारा व उपजिलाधिकारी खागा कि मिली भगत से विपक्षी ने जबर पीड़िता की जमीन पर कब्जा करने के सम्बन्ध में । कि पीड़िता सुनीता देवी स्व० राम फैशन निवासी ग्राम देसी पोस्ट परगन हथगाम थाना खागा तहसील खागा जिला फतेहपुर मूल निवासनीय है प्रार्थिनी अनुसूचित जाति (नगार जाति है पीड़िता विधवा गरीब महिला है । पति कि गंभीर बीमारी से पीड़ित रहे थे पीड़िता ने अपने पति को बराबर देख रेख करती आ रही थी और पीड़िता के पति कि अचानक मृत्यु हो गई है पीड़िता आज भी। परेशान गरीब विधवा महिला है प्रार्थिनी का कोई किसी प्रकार कि आय स्रोत नहीं है पीड़िता के घर के पा विपक्षी का भट्टा लगा है मदन उर्फ राजकुमार केशरवनी निवासी ग्राम- हाल मुकाम टेनी व किशनपुर रोड खागा का रहने वाला है और प्रार्थिनी के जमीन पर भूमिधर खाता संख्या 441 गाटा संख्या 24/0.3240 टियर प्रार्थिनी कि पीड़ित कि भूमिवर जमीन पर विपक्षी मदन उर्फ राजकुमार केशरवानी ने मेरे ही जमीन पर तरीके से जबर जास्ती निर्माण कब्ज़ा कर रहा है पीड़ित में कई बार लिखितादिय) उपजिलाधिकारी की सन 2010 से पीड़िता अपने जमीन कि पैमेइरा लिखित प्रार्थना पत्र दे रही भी पीड़ित को बराबर उपजिलाधिकारी ने बराबर अस्वासन देते रहे। कहा कि तुम चिंता मत करो जमीन बापस हम दिलायेंगे पीड़ित ने कई बार लिखित प्रार्थना पत्र च अधिकारियों को दिया और आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई प्रार्थिनी आज भी उपजिलाधिकारी खागा को लिखित प्रार्थना पत्र आज भी देती रही है जिसमें हल्का लेखपाल के द्वारा व उपजिलाधिकारी खागा दे द्वारा पीड़िता कि जमीन पर भूमिका विपक्षी ने हल्का लेखापाल व उपजिलाधिकारी कि मिलीभगत कि वजह से पीड़िता कि जमीन पर जबरजस्ती निर्माण कब्जा कर रहे है जिसमे उपजिलाधिकारी खागा व हल्का लेखपाल और विपक्षी राजनितिक का दान आज भी प्रभावित है विपक्षी मदन उर्फ राजकुमार केशरवानी राजनितिक दबंग किस्म का है और पीड़ित को रास्ता बीच विपक्षी मदन अ राजकुमार केशरवानी ने पीड़ित को गाली गलौज व से मारने कि आये दिन धमकी मिलती रहती है और हल्का लेखपाल का नाम सत्य प्रकाश है जिसमें हल्का लेखपाल द्वारा पीड़ित को जान से मारने कि धमकी मिली है। यह लेखपाल कहता है कि तुम इस जमीन को नहीं तुम्हारे लड़के को जान से मरवा देगा जिसमे पीड़ित ने हल्का लेखपाल से हाथ जोड़ कर हि कि साहब मेरी जमीन को वापस दिला दो तो हल्का लेखपाल ने यह कहा कि वह राजनितिक व्यक्ति है आज भी पीड़ित को विपक्षी व हल्का लेखपाल के द्वारा जान से मारने कि धमकी दी जा रही है और पीड़ित के साथ किसी भी अनोही घटित घटना हो सकती है यह घटना के जिमेदार विपक्षी मदन उर्फ राजकुमार हल्का लेखपाल व उपजिलाधिकारी खागा होंगे और लेखापाल ने पीड़ित को धमकी देता चला आ रहा तुमको जहा जाना है चले आइये तुम कुछ नहीं कर पाओगे में विपक्षी के पक्ष में रिपोर्ट लगाऊ गा । थर गरीब विधवा महिला है पीड़ित कि स्थिति खराब है और पीड़ित महिला कि जमीन को वापस दिलाना विपक्षी को तत्काल रोका जाना अति आवश्यक है। पीड़ित कि जमीन पर विपक्षी मदन उर्फ राजकुमार केशरवानी उपरोक्त विपक्षी के ऊपर माननीय न्यायाल द्वारा F. R. 0034 सन 2015 को अपराधी किस्म का पूर्व विपक्षी का थाना धरियान में धारा 363,506, में जिसमें प्रार्थिनी कि जमीन जबर जास्ती पा भी पीड़ित के जमीन पर निर्माण अवैध तरीके से कब्जा कर रहे है और जिसमे हल्का नेत्रापाल उपजिलाधिकारी खागा को मिलीभगत से विपक्षी मदन उर्फ राजकुमार केशरवानी ने आज भी पीड़ित की जमीन पर गुंडे व राजनीति के बल पर पीड़ित की जमीन पर जबरन निर्माण कराया जा रहा है पीड़ित को जमीन वापस दिलाया जाए और निर्माण कार्य रोका जाए वह विपक्षी के विरुद्ध कानूनी कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए और पीड़ित की जान माल की सुरक्षा की जाए।

*सखी मानव सेवा समिति के सामाजिक सरोकार का कारवां* *मंगलवार भिटौरा के गुरुकुल धाम में स्वेटर और शाल का वितरण किया* *सर्द मौसम में गर्म कपड़े पाकर बच्चों के चेहरे खुश* *गुरुकुल में विज्ञान व गणित भी जाएगी पढ़ाई - सखी मानव सेवा समिति ने ओम घाट की संस्कारशाला में बांटे स्वेटर-शाल* *फतेहपुर* । सखी मानव सेवा समिति के सामाजिक सरोकार का कारवां, मंगलवार भिटौरा के गुरुकुल धाम में स्वेटर और शाल का वितरण किया। सर्द मौसम में गर्म कपड़े पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। स्वामी विज्ञानानंद महराज ने कहा कि सामाजिक संस्थाएं जिस तरह का सामाजिक योगदान दे रही हैं। यह बहुत ही खुशी की बात है। संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारी सर्वेश गुप्ता ने बताया कि संस्था के स्तर से गुरुकुल में एक शिक्षिका और दो शिक्षक की व्यवस्था कराई जाएगी। जो बच्चों को गणित और विज्ञान की शिक्षा देंगे। साथ ही संस्कार शाला भी आयोजित की जाएगी। संस्था प्रबंधक नमिता सिंह ने बताया कि हरसंभव प्रयास से सभी वर्ग के महिलाओं बच्चों वह जरूरतमंदों की मदद के लिए पॉप सदैव तत्पर है। अभी वस्त्र वितरण लगातार जारी रहेगा। हम चाहते हैं की कोई भी ठंड से बीमार न पड़े। समिति मदद करती रहेगी। स्वामी विज्ञानानंद ने बच्चों को परीक्षा में शामिल होने के लिए अपना आशीर्वाद और कुछ टिप्स दिए। आश्रम के सभी आचार्य और शिक्षिकाओं के अलावा तमाम गणमान्य एम संस्था पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह, नमिता यादव,ईशांत सिंह गरिमा तमाम लोग मौजूद रहे।

जनपद स्तरीय बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल की अध्यक्षता में संपन्न हुई फतेहपुर बेसिक शिक्षा विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के अनुश्रवण हेतु शासन द्वारा गठित टास्क फोर्स(मध्यान्ह भोजन योजना)एवं जनपद स्तरीय टास्क फोर्स(निपुण भारत मिशन)के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में डायट प्राचार्य अनुपस्थिति रहने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि *ऑपरेशन कायाकल्प* के तहत जनपद में परिषदीय विद्यालय में जो कार्य कराया जाना है उसे समय के अंतर्गत पूरा कराना सुनिश्चित करें। यदि किसी स्थान पर भूमि विवाद हो तो उपजिलाधिकारी से समन्वय स्थपित कर भूमि विवाद निस्तारण कराकर कार्य सम्पन्न कराया जाय। किसी कार्य कराने हेतु टेंडर की आवश्यकता है तो 30 दिन अंदर टेंडर करा लिये जाय। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन विद्यालयो के कार्य के लिये धनराशि प्राप्त है, को मानक के अनुरूप नियमानुसार कार्य कराकर व्यय की जाय। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि अगली बैठक में लेखाधिकारी को भी बुलाया जाय। उन्होंने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के डी0सी0 को निर्देश दिये कि वार्डन द्वारा बालिकाओं के छुट्टी के आवेदन देने के उपरांत ही छुट्टी दी जाय। जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिये कि जिन विद्यालयो में लाइब्रेरी बनायी जानी है प्रधानाचार्य से समन्वय बनाकर दो दिन के अंदर रिपोर्ट ले ले और कार्य प्रारंभ कराये जाये। अलंकार योजना के तहत जो पैरामीटर जिले से किया जाना, का कार्य प्रारंभ किया जाय। स्वस्थ्य विभाग से आयरन की गोली, एलवेन्डाजॉल की दवाये प्राप्त करायी जाती हैं, को समय से निरन्तर वितरण कराया जाय। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी ,जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी,जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला दिव्यागजन सशक्तिकरण अधिकारी,समस्त खंड शिक्षा अधिकारी,ए0डी0ओ0 पंचायत सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।