फतेहपुर। बिन्दकी कोतवाली परिसर में बने सरकारी आवास में रह रही महिला आरक्षी बीती देर शाम लापता हो गई। देर रात रिश्तेदार के यहां होने की सूचना मिलने के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली। जाफरगंज थाना में तैनात महिला आरक्षी दिव्यांगना पाल बिन्दकी कोतवाली परिसर में बने आवास में रहती हैं। पति मुकुल पाल पीआरवी में तैनात है, दोनों साथ रहते हैं। लगभग दो सप्ताह से बच्चा बीमार है, जिसका इलाज कानपुर के एक निजी अस्पताल में हो रहा है। कुछ दिन पूर्व तक महिला आरक्षी सीओ बिंदकी कार्यालय में कार्यरत थी। अवकाश न मिलने को लेकर पति-पत्नी के बीच कहासुनी हो गई। जिससे नाराज होकर उसने अपना फोन घर में छोड़कर बिना किसी को बताए रिश्तेदार के घर कानपुर चली गई। पति के काफी खोजबीन के बाद जब वह नहीं मिली तो गुमशुदगी दर्ज करा दी। हालांकि देर रात जब रिश्तेदारों को मालूम हुआ कि वह बिना बताए नाराज होकर घर से चली आई है तो पति को फोन पर जानकारी हुई।
युपी फतेहपुर अमौली। कस्बे में चल रहे 20 दिवसीय मेले के मध्य बारिश हो जाने के कारण यहां का मार्ग दलदल भरा हो गया। मेले में रामलीला के साथ ही रावण वध का मंचन कराया जाता है। मेले के 13वें दिन मार्ग में कीचड़ होने के बावजूद हजारों की संख्या में इटावा, मैनपुरी, मूसानगर, कानपुर, हमीरपुर आदि स्थानों से आने वाले दुकानदारों द्वारा विभिन्न दुकाने सजाई जाती है। यमुना तटवर्ती क्षेत्र में लगने वाले इस मेले में ग्रामीण जमकर खरीददारी भी जमकर करते है। बड़ी संखया में लोग यहां पर आते हैं।
फतेहपुर। विभिन्न समाज सेवी संस्थाओं द्वारा गरीब, निराश्रितों संग बुजुर्गों को कड़ाके की सर्दी से राहत दिलाए जाने के लिए कंबलों का वितरण किया गया। इस दौरान वृद्धाश्रम सहित अन्य स्थानों पर कंबलो का वितरण किया गया। कंबल वितरण के इस क्रम में मां भुइया देवी सेवा ट्रस्ट द्वारा किए जाने वाले कम्बल वितरण कार्यक्रम के दौरान डीएम सी.इंदूमती ने चिंहित की गई करीब एक सैकड़ा विधवा महिलाओं को कम्बल वितरण किया। इस मौके पर राकेश कुमार, कन्हैया लाल, सुरेश कुमार, मिथिलेश कुमारी, निर्मला देवी, राजेश कुमार, प्रशान्त वर्मा आदि मौजूद रहे। वहीं भोजन जन सेवा समिति के तत्वाधान में खागा निवासी निखिल गुप्ता व उनके पुत्र धैर्य गुप्ता ने द्वारा वृद्धाश्रम में मौजूद बुजुर्गों को कम्बलों का वितरण किया गया। साथ ही बुजर्गों को मिष्ठान भी प्रदान किया गया, इस मौके पर ककई लोग मौजूद रहे।
युपी फतेहपुर, । दस दिनों से लगातार चित्रांश नगर के वाशिंदो को गला तर करने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। पाइप लाइन में बालू फंस जाने के चलते पानी नहीं पहुंच पा रहा है। करीब एक सैकड़ा परिवार अब भी पानी के लिए मशक्कत कर रहे है। चित्रांश नगर स्थित अंडरग्राउंड पाइप लाइन में बालू फंसने के कारण पाइप लाइन बीते दस दिनों से जाम पड़ी हुई है। मामले की शिकायत क्षेत्रीय लोगो द्वारा नगर पालिका के जिम्मेंदारो सहित सभासद से की गई। जिसके बाद यहां पर पानी के टैंकरो के सहारे लोगो को जलापूर्ति कराई जा रही है। वहीं जलकल जेई विजय कुमार का कहना है कि पाइप लाइन को साफ करवाकर पानी की सप्लाई को बहाल करा दिया गया है। वहीं क्षेत्रीय दीपक श्रीवास्तव ने बताया कि अब भी मोहल्लों के करीब एक सैकड़ा घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है। जिससे सुबह शाम पीने के पानी के लिए या तो हैंडपंप का सहारा लेना पड़ता है या फिर दूसरों के घरों से पानी लाकर प्यास बुझानी पड़ रही है। बताया कि सभासद पुष्पराज पटेल द्वारा पीने के पानी के लिए टैंकरो की व्यवस्था कराई जा रही है ।
फतेहपुर छिवलहा, । रिकौहा गांव की गलियां देख बरसात के दिन याद आते हैं। चहुंओर गंदगी व उठती दुर्गंध से सांस लेना दुश्वार है। दलदल व कीचड़ से गुजरने को विवश महिलाएं व बच्चे उसी में गिरकर चोटिल हो रहे हैं। जिम्मेदारों संग सफाई कर्मी की बेपरवाही का खामियाजा ग्रामीण भुगत रहे हैं। उधर, केन्द्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने ग्रामीणों की शिकायत पर अफसरों पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए गांव के हालात दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। हथगाम ब्लाक की ग्राम पंचायत पैगम्बरपुर रिकौहा के रास्तों में पांव रखने तक की जगह नहीं है। ज्ञानचंद, ननकू, रामकृपाल, इन्द्रपाल, बबलू, रामसिंह, सुमेर, पप्पू आदि ग्रामीणों ने बताया कि गाँव के रास्तों-गलियों पर हमेशा नालियों का गंदा पानी भरा रहता है। गांव के लोग गंदगी भरे कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता है। खासतौर पर बुजुर्गों, महिलाओं एवं बच्चों को खासी दिक्क्त उठानी पड़ रही है। अक्सर लोग कीचड़ में गिरकर हंसी का पात्र बनते हैं। कपड़े खराब होते हैं, चोट लगती है वह अलग। ग्रामीणों की माने तो करीब सात से साल से तैनात सफाई कर्मी राजकुमार की लापरवाही की वजह से गांव नारकीय हालत में है। सफाई कर्मी स्कूल व चुनिंदा स्थानों पर झाड़ू लगाकर ड्युटी पूरी कर लेता है। साध्वी ने दिए निर्देश, समस्या का हो समाधान गंदगी से मच्छर का प्रकोप, संक्रामक बीमारियों की आशंका से परेशान लोगों ने केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति से गांव की दुदर्शा का हाल बयां किया तो उन्होंने बीडीओ एसएन सिंह समेत कई भाजपा कार्यकर्ताओं को भेज हकीकत पता कराई। गांव को साफ सुथरा बनाने को बीडीओ को सख्त निर्देश दिए हैं।
फतेहपुर,।अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के तहत कराए जाने वाले काम को गति दिए जाने के लिए पीआरएस (रिजर्वेशन) काउंटर को शिफ्ट कराया जा चुका है। जिसके चलते अब यात्रियों को आरक्षित व अनारक्षित टिकट एक ही स्थान से प्राप्त हो सकेंगी। वहीं आरक्षण कार्यालय की बिल्डिंग को जमींदोज करवाए जाने के साथ ही काम को भी गति मिल सकेगी। रविवार को अनारक्षित टिकट काउंटर में ही आरक्षित टिकट काउंटर को शिफ्ट किए जाने की कवायदों को वीराम लग गया। दरअसल काम को गति दिए जाने के लिए आरक्षित टिकट खिड़की को अनारक्षित टिकट खिड़की के पास ही शिफ्ट करा दिया गया है। सीएमआई महेंद्र गुप्ता ने बताया कि आरक्षण कार्यालय की बिल्डिंग के जमींदोज होने के बाद काम को गति दिए जाने की बात सम्बंधित द्वारा कहे जाने के चलते इसे तत्काल शिफ्ट कराया गया है।
फतेहपुर बिन्दकी, । पीडब्ल्यूडी के नाला निर्माण से बड़ी आबादी संग सड़क किनारें संचालित दुकानों का रोजगार ठिठक गया है। इस पर धुलाई सेंटर संचालकों द्वारा हजारों लीटर पानी बहाकर घाव गहरा दे रहे थे। नगर पालिका ने धुलाई सेंटर बंद करा दिया। नगर के ललौली रोड स्थित मैनी कुआं के करीब तय सीमा व निर्धारित स्थान तक पीडब्ल्यूडी ने सड़क के एक ओर नाला निर्माण करा दिया और दूसरी तरफ भी शुरू करा दिया हैं। एक तरफ नाला निर्माण हो जाने से पालिका का नाला बंद हो गया। जिससे करीब दस दिनों से मोहल्ले के पांच सौ से अधिक लोग व सड़कों पर संचालित हो रही दुकानो के दुकानदार परेशान हो रहे हैं। इसी रोड में संचालित धुलाई सेंटर प्रतिदिन हजारों लीटर पानी बहाकर जख्मों को गहरा कर रहे थे। नतीजन नाला का गंदा पानी प्लाटों में घुटनों तक भर गया है, मकानों में शीलन का खतरा भी बढ़ने लगा है। वहीं मोहल्लेवासी मांग रख रहे है कि बंद नाला खोला जाएं या फिर नवनिर्माण हुए पीडब्ल्यूडी के नाला से जोड़ा जाएं। नगर पालिका प्रधान लिपिक मनोज शुक्ला ने बताया कि धुलाई सेंटर मनमाने तरीके से पानी बहा रहे थें, जिससे अत्यधिक जलभराव हो रहा था। जिस पर रोक लगाई गई है, पीडब्ल्यूडी का नाला एक तरफ का निर्माण हो चुका है, पूरी तरह बन जाने के बाद नाला को जोड़ा जाएगा।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.