डंपर में भरकर ले जाए जा रही है मिट्टी कार्रवाई से पीछे हट रहा विभाग

अवैध खनन कर रही जेसीबी को प्रशासनिक अधिकारियों ने किया सीज खनन माफिया में मचा हड़कंप

धाता नगर पंचायत के पुष्पा मैरिज हाल में ब्लॉक स्तरीय पंचायत प्रहरी महासम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विक्रम सिंह पूर्व विधायक व विशिष्ट नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा सरोज जिला पंचायत अध्यक्ष मौजूद रहे। इस सम्मेलन में पूर्व विधायक विक्रम सिंह ने कहा कि ग्राम प्रधानों के लिए योगी सरकार ने क्रांतिकारी कदम उठाए हैं ग्राम प्रधानों को स्वीकृत 2 लाख से बढ़कर 5 लाख किया गया है। भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्थाएं बेहतर हैं ग्राम पंचायतें अपने स्तर पर फैसला ले रही हैं योजनाओं का क्रियान्वयन हो रहा है। गांवो का पूर्ण बिकाश तभी सम्भव है जब पंचायत मित्र की तरह स्वास्थ्य मित्र व न्याय मित्र काम करे क्योंकि गांव के नाली , रास्ता,मेड आदि के छोटे छोटे झगडो से गांव का माहौल खराब होता है वहीं अदालतों के ऊपर मुकदमो का बोझ बढ़ता है यदि गांव में आपस में निपट जाए तो पैसे की बर्बादी भी नहीं होगी पूर्व विधायक ने कहा कि मेरे द्वारा विवेकानंद यूथ क्लब का संचालन किया जाता है जिसमें जिले के सभी ग्राम पंचायत में खेल किट का वितरण होता है और आगे भी मुझे जो पेंशन मिलती है इसी के माध्यम से वह युवाओं को समर्पित है। मण्डल अध्यक्ष विवेक सिंह ने कहा कि सभी कार्य योजनाएं मील का पत्थर साबित होगी। पंचायत प्रहरी के माध्यम से यह संदेश जिले में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में जा रहा है। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा सरोज,सोहन सिंह,रूदप्रतापसिंह,मुन्ना सिंह, नितिन सिंह महेश पांडे दीनबंधु पटेल,दिवेश त्रिपाठी बिहारी लाल केशरवानी आदि सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।

आर्थिक अनुसंधान केंद्र द्वारा VHND मेला का फतेहपुर आज ग्राम पंचायत कोराइ PHC मे वी. एच. एन. डी मेला का आयोजन आशा, आंगनवाड़ी और एएनएम के द्वारा किया गया। वी. एच. एन. डी मेला का उद्देश्य समुदाय में स्वास्थ के प्रति जागरूकता लाना है। इस मेले में वी. एच. एन. डी में मनाए जाने वाले सभी दिवस का स्टाल लगाया गया। साथ ही वी. एच. एन. सी कमिटी के कार्यों के बारे में समुदाय को अवगत कराया गया। इसके साथ साथ बच्चें के होने से पहले से लेकर १८ वर्ष तक की स्वास्थ्य पर शिक्षा दी गई। रोगी अधिकार, एनआरसी, आरसीएच, एचआरपी और नज़दीकी क्रमवार स्वास्थ सेवा केंद्रों के विषय में जागरूकता प्रदान की गई। मेले में मातृ समूह की महिलाओं अथवा किशोरियों को खास तौर पर आमंत्रित किया गया जिसका गठन आर्थिक अनुसंधान केंद्र द्वारा किया गया है। इन महिलाओं को वी. एच. एन. डी सेवाए, स्तनपान और आरसीएच, टीकाकरण, फैमिली प्लानिंग, महावारी स्वच्छता पर बैठक करके सभी जानकारियां प्रदान की गई है, जिससे यह अपने गांव की बाकी महिलाओं और किशोरियों को जागरूक कर सके, विद्यालयों से बच्चियों का जुडाव बना रहे अथवा आशा एवं आंगनवाड़ी की सहायता कर सकें। वी. एच. एन. डी मेले का शुभारंभ तेलीयानी ब्लॉक के कोराइ PHC अधिक्षक डॉक्टर अतुल जी द्वारा गर्भवती महिलाओं की गोद भराई एवं सातवे माह के बच्चों के अन्नप्राशन करके किया गया। अधिक्षक अतुल ने बताया की "हमारी आशा एवं एनम बहनों के द्वारा दिए जाने वाली सेवाएं गांव में जाकर दी जा रही है। यह सेवाएं समुदाय के लिए है, जिसमे आपके सहयोग की आवश्यकता है। टीकाकरण की सारी प्रक्रिया को विस्तार पूर्वक समझाया।वीएचएनडी के दिन अवश्य प्रतिभाग करे अथवा इसका पूर्ण लाभ ले। साथ ही उन्होंने माता एवं बच्चों के कई सरकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला। आर्थिक अनुसंधान केंद्र द्वारा VHND का महत्व एवं इसकी जरूरतों को समुदाय के बीच प्रस्तुत किया गया । जिसमे अन्यप्राश, टीकाकरण और गोद भराई समारोह कराया गया अथवा पोषण विस्तार से चर्चा के गई वी एच एन डी सिर्फ टीकाकरण तक ही सीमित नही इसमें कई समारोह का आयोजन किया जाता है जिससे समुदाय मे जागरूक और स्वस्थ रह सके । वी. एच. एन. डी मेले मे कोराइ की 4 आशाएं, 5 आंगनवाड़ी और इस मेले में पैतालिस महिलाओं अथवा दस किशोरी की उपस्थिति रही।, अधिक्षक डॉक्टर अतुल जी , ANM राम जानकी आशा संगिनी पुष्पा आशा उषा जी अनीता गीता संगीता , आगनाबाडी सीमा , नीलम रमन , सुनीता आर्थिक अनुसंधान केंद्र के कम्युनिटी मोबिलाइजर प्रिया, ज्योति, ,अनीता अल्ताश संग उनकी जिला कार्यक्रम अधिकारी सोनाली केशरी उपस्थित रही।

गुरुनानक देव जी के गुरुपर्व की तैयारी जोर - शोर से 27-11-2023 को गुरुनानक देव जी का 554 वा गुरु पर्व बड़े धूमधाम से गुरुद्वारश्री गुरु सिंह सभा रेल बाजार में मनाया जाएगा ,जिसकी जानकारी देते हुए प्रधान चरनजीत सिंह जी ने बताया , गुरुपर्व की तैयारी 19 -11-2023 से हो गयी है , जिसमें 20-11-2023 से प्रभात फेरी की आरम्भता हो कर लगतार पांच प्रभात फेरी 24-11-2023 तक निकाली गयी ,उपरांत 25-11-2023 को श्री अखण्ड पाठ साहिब की आरम्भता होगी जिसकी समाप्ति 27-11-2023 को गुरुपर्व वाले दिन होगी उपरांत सबद कीर्तन , अरदास, लंगर होगा , गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में 26-11-2023 को गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा फतेहपुर में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर ,ओम विजन आई वर्ल्ड के ओनर डॉक्टर दीपक दीक्षित द्वारा,पालीवाल डॉक्टर लालपैथ लैब द्वारा रक्त जांच शिविर एवं डॉक्टर विमल सेंगर द्वारा निशुल्क डेंटल चेकअप का शिविर लगाया जाएगा जो कि सुबह 11 बजे से आरम्भ होकर दोपहर 03 बजे तक चलेगा , इसमें सभी भक्त जन , मरीज अपने नेत्र,दांत और रक्त की जांच का निशुल्क परीक्षण करवा सकते है ,आज प्रभात फेरी में मुख्य रूप से ज्ञानी गुरुवचन सिंह , गुरमीत सिंह, सतपाल सिंह, बंटी, प्रभजस, व महिलाओं में हरविंदर कौर, नवनीत कौर, आशी, सिल्की ,नीना व सयुक्त संगत उपस्थित रहे ।।

*फतेहपुर पुलिस --* आज दिनांक 25.11.2023 पुलिस अधीक्षक फतेहपुर श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी यातायात श्री होरीलाल सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में यातायात प्रभारी मनोजकुमार सिंह एवं यातायात पुलिस द्वारा ज्वालागंज तिराहे पर निशुल्क नेत्र और ब्लड प्रेशर चेकअप कैंप लगाकर 378 वाहन चालकों और परिचालकों का परीक्षण कराया गया । कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी थरियांव प्रगति यादव मौजूद रहीं ।

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में बच्चो ने प्रदर्शनी के माध्यम से लोगो को किया जागरूक , शत प्रतिशत मतदान करने को लेकर किया मतदाताओं से की अपील। फतेहपुर जनपद के बिंदकी कस्बे में राष्ट्र कवि सोहनलाल द्विवेदी राजकीय बालिका इंटर कालेज में विभिन्न मुद्दों को लेकर एक प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जहानाबाद क्षेत्र के विधायक राजेंद्र सिंह पटेल द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उद्घाटन किया गया और उसके पश्चात विद्यालय की बालिकाओं द्वारा विभिन्न मुद्दों को लेकर जैसे नारी शक्ति मिशन फेस 4, मतदाता जागरूकता, आर्ट एंड क्राफ्ट और साइंस पर अनेक मुद्दों को ध्यान में रखते हुए इस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया विज्ञान की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें छात्राओं द्वारा चंद्रयान, इसरो, सोलर सिस्टम ,इकोसिस्टम आदि को दर्शाया गया जहां विद्यालय की बालिकाओं और शिक्षिकाओं के पूर्ण सहयोग से यह कार्यक्रम सफल हो सका। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जहानाबाद क्षेत्र के विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक किया और कहा कि जिनकी उम्र 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है उन्हें मतदाता सूची में अपना नाम शामिल करवा करके इस मतदाता जागरूकता अभियान का हिस्सा बनकर के मतदान को सफल बनाना चाहिए। वही दूसरी तरफ कॉलेज की प्रिंसिपल संगीता राय ने भी इस कार्यक्रम के सफल आयोजन पर टीचरों एवम छात्राओं की प्रसंशा की है।इस मौके पर अनन्या श्रीवास्तव,स्नेहा कसौधन, नशरा,प्राची,चांदनी,सादिया, साइंस टीचर डॉक्टर प्रियंका पांडे समेत पूरा स्टाफ मौजूद रहा।

*पुलिस अधीक्षक के निर्देशों पर खरे उतरते नजर आ रहे हैं एसआई धीरेंद्र कुमार पाण्डेय* *चोरी से संबंधित मुकदमे में अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल* *सुल्तानपुर घोष पुलिस ने चोरी का सामान किया बरामद* फतेहपुर। जनपद के ईमानदार पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह के द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे धड़ पकड़ अभियान थाना सुल्तानपुर घोष के अंतर्गत आने वाली अफोई पुलिस चौकी में तैनात उप निरीक्षक धीरेंद्र कुमार पाण्डेय ने दिनांक 24- 11- 2023 को चोरी से संबंधित मुकदमे में एक नफर वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। मालूम रहे कि गुप्त रूप से मिली सूचना पर धीरेंद्र कुमार पांडे ने अभियुक्त प्रकाश निषाद पुत्र भोला निषाद उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम बघौली थाना सुल्तानपुर घोष जनपद फतेहपुर को मु०अ०स० 457/380/411 IPC में गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है। अभियुक्त के पास से पुलिस ने एक अदद बैट्रा ( सेनट्रिया ) तथा एक अदद इनवर्टर ( लुमिनस ) बरामद किया है। मौके पर पुलिस टीम में उप निरीक्षक धीरेंद्र कुमार पाण्डेय व उपनिरीक्षक सुरेश कुमार सरोज के अलावा कांस्टेबल वेद प्रकाश तोमर समेत कांस्टेबल प्रमोद कुमार मौजूद रहे। गौरतलब बात तो यह है शहर कोतवाली समेत कई थाना छेत्रों में तैनात रहे उप निरीक्षक धीरेंद्र कुमार पाण्डेय की बेहतर व ईमानदार कार्यशैली को भली भांति जानती है और पूर्व में हरिहरगंज, शहर कोतवाली व खजुआ, बिंदकी कोतवाली समेत कई चौकी छेत्रों में आज भी आम जनता उप निरीक्षक धीरेंद्र कुमार पाण्डेय की सराहना करते नहीं थकती।

आज दिनाँक 25/11/23 को प्रातः 9 बजे स्वीप के अंतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रीमती सी इंदुमती के मार्गदर्शनानुसार सदर तहसीलदार इवेंद्र कुमार व स्वीप आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान सरस्वती शिशु मंदिर चौक में चलाया गया।मतदाता जागरूकता रैली को सदर तहसीलदार व स्वीप आइकॉन द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया व रैली में भी साथ साथ प्रतिभाग भी किया।सभी बच्चे "पहले मतदान फिर जलपान","सारे काम छोड़ दो पहले जाकर वोट दो",मतदान हमारा अधिकार जैसे नारे लगाते हुए चल रहे थे।साथ ही डॉ अनुराग द्वारा विद्यालय में बने बूथ में आज बीएलओ से मिलकर नए मतदाता बनवाने में भी सहयोग किया गया।इस अवसर पर प्रधानाचार्य उमाकांत शुक्ल,कार्यालय अधीक्षक शैलेंद्र त्रिपाठी व अध्यापक जीवन कुमार,वंशराज,दीपप्रकाश,विनोद उत्तम,श्रीमती प्रतिभा,मीनाक्षी देवी,वर्षा,श्रेया,अर्जुन सिंह सहित राघवेंद्र सिंह,राधेश्याम हयारण,जीतू हयारण,सुरेश श्रीवास्तव,चैतन्य कुमार उपस्थित रहे।

सभी विधानसभाओं की वोटर चेतना महाभियान कार्यशाला सकुशल संपन्न प्रदेश संगठन के दिशा-निर्देशों पर क्षेत्र से नामित अतिथि रहे सम्पन्न जिले की सभी 329शक्तिकेन्द्रो में 24नवम्बर को होनेवाली बैठकों पर की गई चर्चा फतेहपुर जिले की सभी विधानसभाओं में आज भारतीय जनता पार्टी द्वारा कार्यशालाएं आयोजित हुई, जिसमें पार्टी द्वारा संचालित वोटर चेतना महाभियान पर अतिथियों द्वारा उपस्थित आपेक्षित पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए, हुसेनगंज विधानसभा की बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला प्रभारी रंजना उपाध्याय द्वारा उपस्थितजनों को अपनी विचारधारा के उन युवकों को अधिक से अधिक संख्या में वोटर बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई जो अट्ठारह वर्ष पूर्ण कर चुके हैं वहीं नव बंधुओं के नाम भी फार्म 06 भर कर जोड़ने की बात कही गई, खागा विधानसभा में अतिथि के रूप में उपस्थित जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल द्वारा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आसन्न चुनाव को ध्यान में रखते हुए हमें एक एक वोट बढ़ाने में लगना है, अयाहशाह विधानसभा क्षेत्र की कार्यशाला में वोटर चेतना महाभियान के जिले के प्रवासी पवन प्रताप सिंह उपस्थित रहे सिंह ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं के साथ ही हमें सीएमओ द्वारा चालिस प्रतिशत से अधिक प्रमाणित द्विब्यांग साथियों का फार्म 08 भर जमा करना है जिससे उन्हें मतदान केंद्र पर न जाना पड़े और उनका वोट आसानी से निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नियमानुसार पड़ सके, वहीं क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी द्वारा जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र की कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया गया, अवस्थी ने सम्बोधन में कहा कि आज जिस तरह से नाकारे नाकाम विपक्षियों द्वारा झूठ फैलाया जा रहा है इसका जवाब हमें आने वाले लोकसभा चुनाव में पूरी ताकत से देना है जिसके लिए हमें अपने परिवार पड़ोस व बूथ के छूटे सदस्यों के नाम को वोटर लिस्ट में शामिल कराना है सदर विधानसभा क्षेत्र की कार्यशाला में मुख्य अतिथि दिनेश राय व बिंदकी विधानसभा क्षेत्र की कार्यशाला में अनीता गुप्ता द्वारा वोटर लिस्ट वाचन करके शेष नामों को जोड़ने पर बल दिया गया उक्त कार्यशालाओं में सम्बंधित जनप्रतिनिधिगण, जिला पदाधिकारीगण, मंडल अध्यक्ष व प्रभारियों के साथ ही महाअभियान के जिला संयोजक ज्ञानेंद्र सचान,सह संयोजक मनोज मिश्रा विधानसभा संयोजकों के साथ ही मंडल संयोजक व सहसंयोजक उपस्थित रहे। इनसेट कल आज जिले के तेईसों मंडलों के सभी 329 शक्तिकेंद्रों में वोटर चेतना महाभियान की बैठकें आयोजित होंगी जिनमें कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर पार्टी द्वारा जिले से प्रवासी नामित किए गए हैं।