धाता नगर पंचायत के रामाबाई नगर वर्ड में मुख्यमंत्री नवसृजन योजना के अंतर्गत 5 लाख की लागत से सौ मीटर इंटर लॉकिंग निर्माणधीन है ग्रमीणो ने इसके ठेकेदार पर मनमानी का आरोप लगाया है उनका कहना है कि जो कार्य किया गया है वह मानकविहीन है।दोयम दर्ज क सामग्री का प्रयोग किया गया है ग्रमीणो ने बताया कि निम्न स्तर की गिट्टी, सफेद बालू व दोयम दर्जे का इंटर लॉकिंग ईंट का प्रयोग कर निर्माण कार्य किया जा रहा है ग्रामीण नन्दलाल,मदन सिंह, रामसजीवन,सुरेश कुमार पाल नन्दकिशोर,पुन्यप्रताप पाल, मूलचंद ,भैरवुद्दीन पाल, कुबेर सिंह,बाल कृष्ण, भैरोदीन पाल, जगत पाल, विष्णु चारी पाल आदि ग्रमीणो ने जनसुनवाई पोर्टल में काम रूकवाने व मानक विहीन कराने के संबंध में शिकायत किए

मानक के विपरीत बन रही सड़क का दुकानदारों ने किया विरोध धाता से महेवाघाट मार्ग के चौड़ीकरण में गांव के अंदर बढ़ाई जा रही सड़क को लेकर अढौली गांव में दुकानदारों ने मेठ से मानक पूछे जाने पर उसके जवाब से असंतुष्ट लोगों ने नाराजगी जाहिर की लोगों ने कहा की सड़क में घटिया सामग्री और सरिया कम लगाई जा रही है। मेठ के यह कहने पर के हर गांव का मानक अलग-अलग है ऐसा विभाग द्वारा निर्देश दिया है। धाता से हिनौता मार्ग में हो रहे चौड़ीकरण के चलते सोनारी अढौली बाजार एवं बम्हरौली गांव में पिछली बार इस सड़क को दोनों और एक एक मीटर चौड़ाई बढ़ा कर सड़क को चौड़ाई तीन मीटर से पांच मीटर किया गया था। अब पुनः इसकी चौड़ाई दोनों और एक एक मीटर बढ़ाकर 7 मीटर किया जा रहा है।उस समय सीसी रोड बनाई गई थी जिन तीन गांव में सीसी रोड बनाई गई थी इस बार वहां चौड़ाई बढ़ाने के लिए सीसी रोड ही बनाई जा रही है। इस समय अढौली में रोड के एक साइड एक मीटर चौड़ाई में सीसी रोड ढाली जा रही है। जिसमें मानक का ख्याल न रखते हुए रोड में एक मीटर की बजाय1.3 मीटर की दूरी पर तथा एक मीटर चौड़ाई के स्थान पर सवा फुट की एक सरिया डाले जाने को लेकर अजय सिंह बबलू, रिंकू सिंह, पूर्व प्रधान पप्पू सिंह सहित क्षेत्रीय दुकानदारों ने इसका विरोध किया तो वहां उपस्थित ठेकेदार के मेट,जिसने अपना नाम आशीष कुमार तथा अपना निवास जनपद आगरा बताया ,ने कहा कि सरिया लगाने का मानक 1 मीटर है लेकिन जल्दी-जल्दी में 1.3 मीटर पर सरिया लग गई है। जब अजय सिंह बबलू ने कहा कि कल शाम आपने कुछ एक स्थान पर सरिया नहीं डाला तो मेट कहने लगा कि कल ट्रैक्टर से चलने वाली मोटर खराब थी इसलिए सरिया नहीं लगाई जा सकी। इतनी बेशर्मी के बाद भी सरिया की लंबाई जहां 1 मी यानी की पूरी ढलाई पर होनी चाहिए वहां सिर्फ सवा फुट की सरिया लगाई गई है जिसमें यदि 3 इंच सरिया सड़क के होल में घुस जाती है तो 1 फुट बचता है शेष 2 फुट में सरिया का नामोनिशान नहीं है। वहां उपस्थित लोगों ने सोनरी गांव का हवाला देते हुए कहा कि वहां तो 1 मीटर की दूरी पर एक मीटर की बड़ी सरिया लगाई गई थी तो उसने कहा कि वहां का मानक अलग था और इस गांव का मानक अलग है जब कारण पूछा गया तो मेट आशीष कुमार ने बताया कि ऐसा ही विभाग का आदेश है क्षेत्रीय संवाददाता ने जब उससे पूछा की विभाग का आदेश किस तरह से है तो उसने बताया कि कल अवर अभियंता आए थे और सब देख गए हैं उन्होंने कुछ भी नहीं कहा। जब मेट से संवाददाता ने और अवर अभियंता का नाम और मोबाइल नंबर पूछा तो उन्होंने कहा कि इस विषय में मैं कुछ भी नहीं जानता हूं। स्पष्ट है कि काम पर रखे गए लोगों को यदि अपने अधिकारियों तथा आकाओं का नंबर और नाम नहीं पता तो काम कैसे करते होंगे और किसी जानकारी को लेने के लिए क्या करते होंगे। स्पष्ट है मेट जानबूझकर अधिकारी व ठेकेदार का नाम व मोबाइल नंबर नहीं बताना चाहता। वहां उपस्थित लोगों ने कहा कि तीसरे गांव यानी बम्हरौली तक जाते कर जाते सरिया का मानक खत्म भी हो सकता है।तो मेट ने कहा कि जैसा विभाग का निर्देश होगा। यह घोर लापरवाही और मानक के विपरीत काम कर कर अधिक से अधिक सरकारी धन का दुरुपयोग किया जाना साबित होता है। लोगों जनपद के आला अधिकारीयों से मांग की है कि मामले को संज्ञान में लेकर इसकी जांच कराई जाए।

हैंडपंप का रास्ते पर गंदा पानी बहने से आने-जाने में परेशानी धाता विकास खण्ड के सुल्तान पुर भैरव के लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। यहां पर नाली की लंबे समय से सफाई न होने के कारण नालियों का गंदा पानी मार्ग पर बहने से मार्ग उखड़ने लगे हैं। जिससे आवागमन में लोगों को होने वाली परेशानियों के साथ मच्छर जनित बीमारियों का खतरा भी मंडरा रहा है। सुल्तानपुर भैरव में हैंडपंप से निकलने वाला पानी मार्ग में भरने के चलते खरंजा व मार्ग भी उखड़ने लगे हैं। शिवशरन, रामबाबू, हरीश पाल,बब्लू, आदि ने बताया कि परेशानियों के बाबत कई बार सम्बंधितों से मांग की जा चुकी है। लेकिन सुनवाई नहीं हुई। मोहल्ले में गंदगी बढ़ती जा रही है। जबकि ग्राम प्रधान ने बताया कि प्रस्ताव भेजा गया है जल्द ही मिट्टी डलवाकर नाली बनवाया जाएगा ।

आपकी कार में लग रही है जंग, तो इन जरूरी टिप्स को आजमाकर दूर करें टेंशन जंग एक आम समस्या है जिससे कई कार मालिक जूझते हैं। जंग न सिर्फ कार को देखने में भद्दा बना देती है। बल्कि यह वाहन की बॉडी और फ्रेम पर लगे मेटल्स के हिस्सों को भी काफी नुकसान पहुंचा सकती है। यहां हम आपको कुछ अहम टिप्स बता रहे हैं जिससे आप यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि जंग कार के मेटल पैनलों से दूर रहे। जंग एक आम समस्या है जिससे कई कार मालिक जूझते हैं। जंग न सिर्फ कार को देखने में भद्दा बना देती है। बल्कि यह वाहन की बॉडी और फ्रेम पर लगे मेटल्स के हिस्सों को भी काफी नुकसान पहुंचा सकती है। भारत जैसे देश में, जहां ज्यादातर इलाकों में वातावरण में नमी का स्तर काफी ज्यादा है। जंग लगने का खतरा बहुत वास्तविक है और वाहन मालिकों के लिए बहुत ज्यादा तनावपूर्ण हो सकता है।जंग मूल रूप से कोरोजन (संक्षारण) का एक रूप है। जो तब होता है जब लोहा और ऑक्सीजन पानी या नमी के संपर्क में आते हैं। यह एक लाल-भूरे रंग की कोटिंग है जो मेटल की सतह पर बनती है। जंग मेटल को कमजोर कर देती है और आखिरकार उसे डिसइंटीग्रेट (विघटित) कर देती है। कार में जंग आमतौर पर उसी केमिकल रिएक्शन के कारण होती है जो किसी अन्य मेटल की वस्तु में होती है। कारें आमतौर पर सड़क के नमक, एसिड, हाई ह्यूमिडिटी (उच्च आर्द्रता), पानी आदि सहित विभिन्न पर्यावरणीय कारकों के संपर्क में आती हैं। इससे कारों में जंग लगने का खतरा रहता है। हालांकि कार में जंग लगने का खतरा बहुत वास्तविक है, लेकिन जंग लगने से रोकने के कई तरीके हैं। यहां हम आपको कुछ अहम टिप्स बता रहे हैं जिससे आप यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि जंग कार के मेटल पैनलों से दूर रहे। कार को साफ और सूखा रखें कार में जंग लगने से बचाने के लिए पहला कदम वाहन को साफ और सूखा रखना है। गंदगी और जमी हुई मैल नमी को रोक सकती है। और यह जंग का कारण बन सकती है और मेटल के हिस्सों में तेजी से फैल सकती है। कार को नियमित रूप से धोने और उसे सूखा रखने से जंग लगने और फैलने से रोका जा सकता है। कार को धोने के बाद उसे अच्छी तरह सुखाना सुनिश्चित करें। यह किसी भी नमी को कार की बॉडी के कोने-कोने में रुकने से रोकेगा। कार को प्रभावी ढंग से सुखाने के लिए माइक्रोफाइबर तौलिया का इस्तेमाल करें। शरीर के निचले हिस्से की प्रेशर वाशिंग काफी अहम है। यह सुनिश्चित करेगा कि कोनों और दरारों में नमक और कीचड़ जमा न हो। खरोंच या डेंट को तुरंत ठीक करें आपकी कार की बॉडी पर खरोंचें और डेंट जंग के अहम कार बन सकते हैं। यदि खरोंच या गड्ढा मेटल को खुला छोड़ देता है, तो नमी अंदर जा सकती है और जंग बन सकती है। इसलिए, अगर कार पर कोई खरोंच और डेंट है, तो जंग लगने से बचाने के लिए उन्हें तुरंत ठीक कराना जरूरी है। छोटी खरोंचों या डेंट को टच-अप पेंट किट का इस्तेमाल करके ठीक किया जा सकता है। जबकि बड़ी खरोंचों और डेंट को ठीक करने के लिए पेशेवर मदद की जरूरत होती है। रबर फर्श मैट का इस्तेमाल करें हमारे जूते केबिन में जो कीचड़ ले जाते हैं वह पिघलकर कालीन में समा जाने पर जंग का कारण बन सकता है। यदि इसमें नमक और अन्य रसायन भरे हों तो यह मेटल के लिए हानिकारक हो सकता है। इसलिए, अपनी कार के कालीन को सूखा और साफ रखने के लिए हमेशा रबर फ्लोर मैट का इस्तेमाल करें। कार को ढक कर रखें जंग को फैलने से रोकने के लिए कार को ढककर रखना एक असरदार तरीका है। यदि आप कार को गैरेज तक नहीं ले जा पाते हैं, तो अपनी कार को हानिकारक नेचुरल एलिमेंट्स से बचाने के लिए कार कवर का इस्तेमाल करने पर विचार करें। एक कार कवर वाहन को बारिश, बर्फ और अन्य मौसम की स्थिति से बचा सकता है जो जंग लगने का कारण बन सकता है। सुनिश्चित करें कि आप ऐसा कार कवर चुनें जो वाहन पर ठीक से फिट हो। एक ढीला कवर से नमी अंदर जा सकती है। जबकि एक टाइट कवर वाहन के बॉडी को नुकसान पहुंचा सकता है।

डीएपी की किल्लत से उबर नहीं पा रहे किसान,सुनवाई भी नहीं धाता, दोआबा के किसानों की डीएपी की किल्लत से नहीं उबर पा रहे हैं। शनिवार को भी बड़ी संख्या में किसान सहकारी समितियों में भोर से खड़े रहे। देवरार में सचिव की मनमानी पर लोगों ने नाराजगी व्यक्त की। सहकारी समिति धाता,देवरार में सुबह मारामारी रही। घंटों लेटलतीफी के बाद किसानों को खाद वितरित की गई। किसानों ने बताया कि एक माह से खाद के लिए परेशान है जबकि केंद्र प्रभारी गांव के एक युवक को संस्था में रख रखा है और उसी के माध्यम से आने वाली खाद को चोरी छिपे भेजा जा रहा है। किसानों को खाद नहीं होने की बात कह वापस किया जा रहा है। केंद्र प्रभारी ने बताया कि खाद नहीं मिल पा रही है ,उपलब्ध होगी वितरण किया जाएगा।

किराना व्यापारी के घर पर चोरी ने नकब लगाकर 2 लाख कैश और लाखों रुपए का जेवरात लेकर मौके से हुए फरार

सिपाही के नशे की हालत में रोड पर पड़े मिले होने का वीडियो हुआ था वायरल,एसपी ने की कार्यवाही

तीस हजार रुपये और जेवर लेकर दुल्हन फरार. खाने में नशीला पदार्थ देकर परिवार को किया बेहोश. कुछ माह पूर्व ही युवक की हमीरपुर से हुई थी शादी. जहानाबाद थाने में पति ने पत्नी के खिलाफ दी तहरीर. जहानाबाद थाना क्षेत्र के कुल्लीहार गांव का मामला..

पराली न जलाने के लिए किसानों को किया जा रहा जागरूक लेकिन नहीं मान रहे किसान,जिला प्रशासन ने की बड़ी कार्यवाही

*न्यायालय द्वारा मन्दिर की जमीन घोषित किए जाने के बाद दबंग रात के अंधेरे में कर रहे थे कब्जा* *असनी चौकी पुलिस की भूमिका संदिग्ध* *कई बार शिकायती पत्र देने के बाद भी नही जागी अशनी पुलिस* *दो पक्ष आपस मे जमीन पर दिखा रहे थे कब्जा* *न्यायालय ने दो पक्ष को हटा कर मन्दिर की जमीन बता दिया था फैसला* *लेकिन दबंग पक्ष आज रात में कर रहा था कब्जा दूसरे पक्ष ने 112 को रात में दिया सूचना मौके पर 112 पहुंच कब्जे को हटवाया* *लेकिन क्षेत्रीय पुलिस दबंग के साथ मिली होने कारण कोई कार्रवाई नहीं हो रही* *वहीं ग्रामीण आज थाना दिवस में पहुंचकर उच्च अधिकारियों को शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की ताकि मंदिर की जमीन पर कोई अवैध कब्जा ना हो सके* *मामला हुसैनगंज थाना अंतर्गत असली पुलिस चौकी क्षेत्र में असनी बाजार में मंदिर की जमीन का*