फतेहपुर जिले के जाफरगंज थाना क्षेत्र में जमीन पर जबरन कब्जे की एसडीएम से शिकायत की गई एसडीएम ने मामले में जांच के बाद जमीन को कब्जा मुक्त कराया जाने का आश्वासन दिया
कोल्ड ड्रिंक एजेंसी के मालिक का 30 लाख लेकर मैनेजर फरार हो गया आरोप है मार्केट से उधारी वसूलकर एजेंसी में जमा नहीं किया था जिसके बाद से पैसे मांगने पर धमकी दी जा रही है वहीं पुलिस ने मामले पर मुकदमा पंजीकृत किया
विकसित भारत संकल्प यात्रा आज (कल) फतेहपुर । जिलाधिकारी सी.इंदुमती ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को योजनाओ से अच्छादित करने के लिए दिनांक 11 दिसम्बर को 10 बजे विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन जनपद के विकास खण्ड तेलियानी के ग्राम पंचायत-ढोडियाही ,बकन्धा, ब्लाक भिटौरा के ग्राम पंचायत मिर्जापुर तालुके जमरावा, मिर्जापुर भिटारी, ब्लॉक हथगाम के ग्राम पंचायत-अजतूपुर,पट्टीशाह, ब्लॉक बहुआ के ग्राम पंचायत-गाजीपुर, पैनाखुर्द,ब्लॉक धाता के ग्राम पंचायत-रुहेल्लापुर, पाई, ब्लॉक मलवा के ग्राम करनपुर, साई, ब्लॉक खजुहा के ग्राम पंचायत-बरेठर बुजुर्ग ,अरईपुर में कैम्प व प्रचार वाहन के माध्यम से केंद्र/प्रदेश सरकार की योजनाओ से जागरूक करने के साथ ही पात्रों को योजनाओं से संतृप्त भी किया जायेगा, के लिए नोडल अधिकारी भी तैनात किए गए है जिनकी देखरेख में कार्यक्रम संपन्न होंगे। उन्होंने नागरिकों से अपील किया है कि ज्यादा से ज्यादा कैम्प पहुंचकर योजनाओं का लाभ ले।
पटाखा छुड़ाते समय युवक झुलसा फतेहपुर। राधा नगर थाना क्षेत्र के विनोबा नगर मोहल्ले में घर मे रखे पटाखे छुड़ाते समय युवक झुलस गया। जिसको उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार राधा नगर थाना क्षेत्र के विनोबा नगर मोहल्ला निवासी अमृत लाल का 22 वर्षीय पुत्र साजन दिपावली त्योहार पर घर लाये गए पटाखों में बचे हुए पटाखे छुड़ा रहा था तभी वह पटाखों में लगी आग से झुलस गया। जिसकी सूचना सरकारी 108 एम्बुलेन्स को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एम्बुलेन्स इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां ड्यूटी डॉक्टर उसका इलाज कर रहे है।
पुलिस से महिला ने ठगी की किया शिकायत फतेहपुर। जहानाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बन्थरा निवासिनी जरीना खातून पुत्र मुन्ना खां ने बताया कि 9 दिसम्बर 2023 को उसके मोबाइल पर क्रेडिएट्स 20 हजार रुपए लिखे हुए के लगातार तीन मैसेज आए और कुछ ही देर बाद उसी अज्ञात नम्बर से फोन आया। जिसने दो हजार रुपए बोनस की जगह 20,000 रूपए अकाउंट में ट्रांसफर हो जाने की बात कही। साथ 18000 रूपए अकाउंट व मोबाइल नम्बर पर आनलाईन पेमेंट्स करने के लिए कहा तो युवती ने पेटीएम से 5000-5000 रूपए दो बार तथा 7999 रूपए फोन पे से मो.न.0 8950282208 पर कुल 17999 रूपए ट्रांसफर किया। मोबाइल में मैसेज आने के बाद एकाउंट चेक किया तो मालूम पड़ा कि पहले से उसके अकाउंट में जमा रकम को ही उसे बेवकूफ बनाकर ठगी की गई है। जरीना खातून अपने परिजनों के साथ थाना जहानाबाद पहुंच आपबीती बताकर अज्ञात ठग के विरुद्ध शिकायत पत्र देते हुए विधिक कार्यवाही करने हेतु गुहार लगाई है। अब बात यह आती कि शासन व प्रशासन साइबर सेल टीम द्वारा फ्राड व ठगी होने से संबंधित बराबर प्रचार प्रसार के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाकर जानकारी देने का कार्य जारी किए है, किन्तु अभी भी लोग फ्राड काल व मैसेज के झांसे में आकर ठगी का शिकार हो रहे हैं।
गुरुनानक का धूमधाम से मनाया गया 554वां प्रकाश पर्व फतेहपुर। नगर के गुरद्वारा पर गुरुनानक का 554 पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया जहाँ लोगो ने भंडारे का आयोजन किया वही लोगी ने प्रसाद चखा। रविवार को नगर के गांधी चैराहे के समीप बने गुरुद्वारा में गुरुनानक की 554 वा जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई वही ज्ञानी अरविंद सिंह जी ने बताया प्रतिवर्ष कार्तिक पूर्णिमा को जगत गुरु गुरुनानक देव जी का प्रकाश उत्सव मनाया जाता है । गुरुनानक देव जी का अवतरण संवत 1469 में कार्तिक पूर्णिमा के दिन माता तृप्ता देवी जी पिता मेहता कालू जी के घर ननकाना साहिब में हुआ ,गुरुनानक देव जी की महानता के दर्शन बचपन से दिखने लगें, गुरुनानक देव जी ने 11 साल की उम्र जनेऊ धारण करवाने की रीत का पालन किया जा रहा था उसका विरोध किया और कहा , पंडित जी ’जनेऊ पहनने से हम लोगो का दूसरा जन्म होता है जिसको आप आध्यात्मिक जन्म कहते है तो जनेऊ भी किसी और किस्म का होना चाहिए ,जो आत्मा को बांध सके ,आप जो जनेऊ दे रहे है वो कपास के धागे का है जो कि मैला हो जाएगा, टूट जाएगा, मरते समय शरीर के साथ चिता में जल जाएगा, उन्होंने पंडित से कहा कि फिर जनेऊ आत्मिक जन्म के लिए कैसे हुआ, फिर उन्होंने जनेऊ धारण नही किया। गुरुद्वारा के प्रकाश पर्व में मनाए सभी कार्यक्रम गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान अमरजीत सिंह की अगुवाई में मनाये गए। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से फतेहपुर गुरुद्वारा प्रधान चरनजीत सिंह, जे पी सिंह, परमजीत सिंह, नरिंदर सिंह, फतेहपुर ज्ञानी गुरवचन सिंह, कुलवंत सिंह, मंजीत सिंह, सीमा सलूजा, रानी, रंजीत कौर, रीना, राजेश कोल्ही महिलाओं में हरजीत कौर, मंजीत कौर, हरविंदर कौर, जसवीर कौर, ईशर कौर, खुशी, सिल्की अन्य सयुक्त रूप से संगत उपस्थित रही।
कृषि विभाग की टीम ने उर्वरक प्रतिष्ठानों का किया निरीक्षण फतेहपुर । जिलाधिकारी के निर्देशानुसार उर्वरक बिक्री केंद्र एवं सहकारी समितियों के निरीक्षण हेतु कृषि विभाग एवं सहकारिता विभाग की संयुक्त टीम द्वारा उर्वरक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। ज़िला कृषि अधिकारी ब्रजेश सिंह एवं सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता मोहसिन जमील द्वारा संयुक्त रूप से उर्वरक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण विकास खंड भिटौरा के ग्राम सैदनापुर, हुसैनगंज, तिवारीपुर, जमरावां आदी क्षेत्रों की पटेल खाद भंडार, आर्य खाद भंडार , किसान खाद भंडार, यादव खाद भंडार, मौर्या खाद भंडार आदि का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय पीओएस मशीन से उर्वरकों की बिक्री एवं अभिलेखों से स्टॉक का मिलान किया गया जो सही पाया गया। उर्वरक प्रतिष्ठानों पर पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता है। मौके पर उपस्थित कृषक से मूल्य के संबंध में पूछने पर मूल्य संबंधी कोई शिकायत नहीं की गई।कहीं पर उर्वरक की कमी प्रकाश में नही आई। मौर्या खाद भंडार हुसैनगंज में पीएम किसान समृद्धि केंद्र बना हुआ है, किन्तु अंदर सोनू खाद भंडार लिखा हुआ है। विक्रेता दुकान पर उपस्थित नही हुआ। जिसे कारण बताओ नोटिस निर्गत की जा रही है।
विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में विधायक ने बच्चो को खिलाई खीर फतेहपुर। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी सी.इंदुमती के मार्गदर्शन व पर्वेक्षण में योजनाओं के संतृप्तीकरण के लिए आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने हेतु विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन जनपद के विकास खण्ड तेलियानी के ग्राम पंचायत जखनी, कांधी, ब्लाक भिटौरा के ग्राम पंचायत बड़ागांव, चंदीपुर, ब्लॉक हथगाम के ग्राम पंचायत सेमरा मानपुर, चायमालपुर, ब्लॉक बहुआ के ग्राम पंचायत अयाह, बरौंहा, ब्लॉक धाता के ग्राम पंचायत पौली, केशवरायपुर(केवटमई), ब्लॉक मलवा के ग्राम पंचायत अलियाबाद, हरदौली, ब्लॉक खजुहा के ग्राम पंचायत बागबादशाही खजुहा, नंदापुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम का आयोजन कैम्प/प्रचार वाहन के माध्यम से किया गया। कार्यक्रम में नागरिको ने उत्साह के साथ सहभागिता किया और जागरूक होने के साथ योजनाओं से लाभान्वित भी हुए। आजादी के 100वीं वर्षगाठ 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी परिकल्पना को आगे बढ़ाने दिशा में ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ एक महत्वपूर्ण कड़ी है। विधायक खागा कृष्णा पासवान व ब्लाक प्रमुख धाता विकास खण्ड धाता के ग्राम पंचायत पौली, केशवरायपुर (केवटमई) में आयोजित कार्यक्रम में विधायक कृष्णा पासवान ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य है कि जनता की भलाई के लिए केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से छूटे पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाना, साथ ही जनता की भलाई के लिए जो योजनाएं चल रही है वह जन जन तक पहुंचे और नागरिकों को योजनाओ की जानकारी हो। जिससे कि नागरिक जागरूक होकर योजनाओ का लाभ उठा सके। उन्होने बच्चो को खीर खिलाकर अन्नप्रासन व गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कर पोषण किट वितरित किया। विभिन्न योजनाओ के लाभार्थियों को यथा-मुख्यमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान कार्ड, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत शौचालय, घरौनी, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के स्वीकृत प्रमाण-पत्र का वितरण किये।
केन्द्रीय मंत्री ने भूमि पूजन कर आवासों के बांटे प्रमाण पत्र फतेहपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत गरीबो को दिए जाने वाले आवासों का मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमन्त्री साध्वी निरंजन ज्योति द्वारा भूमिपूजन के बाद प्रमाण पत्र वितरित किये गये। इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री ने इसे केंद्र व प्रदेश की डबल इंजन वाली वाली सरकार की बड़ी उपलब्धि बताया। रविवार को शहर के भिटौरा रोड स्थित अटल बिहारी पार्क में लाभार्थियों के मकानों का भूमिपूजन व प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति द्वारा हवन पुजन के बाद लाभार्थियों को अंजुम, निर्मला, सुमन, पुष्पा, प्रीति प्रमिला, भुल्ली, अनिल, रहमलिया, रेनू, अंकित शर्मा, ऊषा देवी, पूनम विश्वकर्मा, रूबी, सविता, स्वामी अवधेश, ऊषा, लीलावती पत्नी शंकर, रंजना आदि लाभार्थियों को आवास योजना का प्रमाणपत्र वितरित किया। इस दौरान उनहोने केंद्र व प्रदेश की डबल इंजन सरकार का विकास बताते हुए कहाकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सभी गरीबो को आवास उपलब्ध कराने का संकल्प लिया गया है जिसके तहत केंद्र व प्रदेश सरकार के ज़रिए गरीबो को आवास उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है। उक्त कार्यकम जिला नगरीय विकास अभिकारण कार्यालय के द्वारा कराया गया है जिसमे विभाग के अपरजिलाधिकारी(न्यायिक) धीरेन्द्र प्रताप सिंह, उपजिलाधिकारी सदर प्रभाकर त्रिपाठी, अधिशाषी अधिकारी/परियोजना अधिकारी डूडा समीर कुमार कश्यप, शहर मिशन मैनेजर सपना वर्मा, सी0एल0टी0 सिद्धांत प्रताप सिंह, सामुदायिक आयोजक हरिकांत, जिला समान्यवक योगेंद्र प्रताप सिंह, कार्यालय प्रभारी बीके तिवारी एवं समस्त डूडा विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।
सरस्वती विद्या मंदिर में हुआ मातृशक्ति सम्मेलन का आयोजन फतेहपुर। सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज वी०आई०पी० रोड में महिला समन्वय की योजना से मातृशक्ति सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन पुष्पार्चन कर किया गया। इस आयोजन में डा० शरद रेणु जी राष्ट्र सेविका समिति की अखिल भारतीय बौद्धिक प्रमुख ने मातृशक्ति को सम्बोधित करते हुए कहा कि मातृशक्ति का भारतीय चिन्तन में अहम् भूमिका है। उन्होने माता जीजाबाई के मातृत्व, कृतित्व एवं नेतृत्व का वर्णन किया। सरदार भगत सिंह को जब फांसी हुई तब उनके माता जी के बीच वार्तालाप वर्णन उन्होने मातृशक्ति के बीच में किया। डॉ० विनीता जी प्रान्त संयोजक महिला समन्वय उन्होने अपना विषय रखते हुए भारत के विकास में महिलाओं की भूमिका के बारे में बताया। उन्होने पर्यावरण पर जहां विषय रखा उसी में उन्होने तीन मातृ शक्तियों का उदाहरण रखते हुए जीजाबाई, अहिल्याबाई एवं रानी लक्ष्मीबाई के विषय में विचार रखे। डॉ० प्रियंका कानपुर प्रान्त की सह संयोजिका ने मातृशक्ति सम्मेलन की प्रस्ताविकी प्रस्तुत की। इस कार्यक्रम में नलिनी प्रान्त की सम्पर्क प्रमुख विभाग की कार्यवाहिका, डॉ० मधु विभाग संयोजिका, नीलम भदौरिया जिला संयोजिका, कल्पना सिंह नगर कार्यवाहिका फतेहपुर नगर, कार्यक्रम में सांसद साध्वी निरंजन ज्योति, प्रेमा सिंह राठौर, सीमा बाजपेयी, मनोरमा शुक्ला, इन्दुबाला सिंह, हिमांशी पाण्डेय, संतोष सिंह, रितु सिंह, मंजू शुक्ला, दिपिका सिंह, मनीषा गुप्ता, सुनिता गुप्ता, संगीता तिवारी के साथ विद्यालय परिवार उपस्थिति रहा।