ग्राम पंचायत में कैंप का आयोजन आज फतेहपुर। जिलाधिकारी सी.इंदुमती ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को योजनाओ से अच्छादित करने के लिए बुधवार को पूर्वाह्न 10 बजे विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन जनपद के विकास खण्ड तेलियानी के ग्राम पंचायत- ओझीखरगसेनपुर मयभदवा ,मोहनखेड़ा, ब्लाक भिटौरा के ग्राम पंचायत पिलखिनी, मकनपुर, ब्लॉक हथगाम के ग्राम पंचायत- शाहपुर, अब्दुल्लापुर, ब्लॉक बहुआ के ग्राम पंचायत-नहरखोर, बनकटा, ब्लॉक धाता के ग्राम पंचायत ग्राम-किशुनपुर चिराई, गुरसण्डी, ब्लॉक मलवा के ग्राम कोरईया, रारी बुजुर्ग, ब्लॉक खजुहा के ग्राम पंचायत-लखनाखेड़ा, बरहट, ब्लॉक हसवा अकबरपुर इटरौरा,सातो सुल्तानपुर में कैम्प व प्रचार वाहन के माध्यम से केंद्र /प्रदेश सरकार की योजनाओ से जागरूक करने के साथ ही पात्रों को योजनाओं से संतृप्त भी किया जायेगा। इसके लिए नोडल अधिकारी भी तैनात किए गए है। जिनकी देखरेख में कार्यक्रम संपन्न होंगे। उन्होंने नागरिकों से अपील किया है कि ज्यादा से ज्यादा लोग कैम्प पहुंचकर योजनाओं का लाभ ले।
ई-रिक्सा और बाइक की भिड़ंत में बाइक चालक घायल फतेहपुर। हथगांम थाना क्षेत्र के कस्बे के समीप ई-रिक्सा और बाइक की भिड़ंत हो गई। जिसमें बाइक चालक घायल हो गया। घायल अवस्था मे बाइक चालक को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार हथगाँम थाना क्षेत्र के पूरे अधारी गाँव निवासी मो० फहीम का 20 वर्षीय पुत्र मो० यूसुफ बाइक पर सवार कर अपनी बहन को थाना क्षेत्र के कस्बे के समीप स्थित डिग्री कॉलेज छोड़ने गया था। उसको स्कूल छोड़कर जैसे ही वह वापस आने लगा तभी ई-रिक्से से उसकी भिड़ंत हो गई। जिससे बाइक चालक यूसुफ घायल हो गया। तुरन्त उसको इलाज के लिए हथगांम सीएचसी पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सरकारी 108 एम्बुलेन्स से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वही जिला अस्पताल पहुंचते ही ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायल को भर्ती कर उसका इलाज कर रहे है।
अज्ञात वाहन की टक्कर से किशोर की मौत फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के शीर इब्राहिमपुर गाँव मे वीर बाबा मंदिर के समीप अज्ञात वाहन किशोर को टक्कर मारते हुए निकल गया। जिससे किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा हैं। थाना क्षेत्र के शीर इब्राहिमपुर गाँव निवासी सत्रुघन शर्मा का 13 वर्षीय पुत्र शिवम शर्मा बीती शाम किसी काम से गाँव मे स्थित वीर बाबा मंदिर के समीप गया था। तभी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।
ऑटो की टक्कर से महिला घायल फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के नऊवा बाग एनएच 2 पर ऑटो चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सवार महिला गिरकर घायल हो गई। उपचार के लिए उसको अस्पताल पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव निवासी सुद्धि लाल की 50 वर्षीय पत्नी राम श्री अपने पुत्र श्याम बाबू के साथ बाइक पर सवार होकर शहर अल्ट्रा साउंड करने आ रही थी। जब वह सदर कोतवाली क्षेत्र के नऊवा बाग एनएच 2 पर पहंची तभी ऑटो ने उसकी बाइक को टक्कर मार दिया। जिससे रामश्री बाइक से गिरकर घायल हो गई घटना की सूचना सरकारी 108 एम्बुलेन्स को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एम्बुलेन्स घायल महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे है।
तत्कालीन धान क्रय केंद्र प्रभारी से रंगदारी माँगने पर तीन के खिलाफ मुकदमा . फतेहपुर। तत्कालीन धान क्रय केंद्र प्रभारी से दो लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई। रंगदारी न देने पर हत्या की धमकी दी गई। पुलिस ने एक नामजद और तीन अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। किशनपुर थाना क्षेत्र के सदा गांव के जानतारा निवासी संदीप त्रिपाठी ने बताया कि यह 2021 में धान क्रय केंद्र रगढ़ा के प्रभारी थे। क्रय केंद्र में किसानों के साथ गढ़ा गांव के चित्तनपुर निवासी सुरेंद्र अग्रहरी का आना-जाना था। किसानों के खरीदे धान का भुगतान विभाग ने किया था। सुरेंद्र के पास कृषि योग्य भूमि भी नहीं है। उसने कोई धान नहीं बेचा था। इसके बाद भी दो लाख रुपये गुंडा टैक्स की मांग करता है। 18 अगस्त को सुरेंद्र अपने तीन अन्य लोगों के साथ दरवाजे पर पहुंचा। दो लाख रुपये की मांग पूरी न करने पर हत्या को धमकी दी। उसने कहा कि कई किसानों का धान केंद्र में बिकवाया है। इसी वजह से रुपये चाहिए।गाली-गलौज करने पर परिवार के लोग इकट्ठा हो गए। फर्जी मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देकर चला गया। उसने थाने में शिकायत की। कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद एसपी से दो सितंबर को शिकायत की। जांच में आरोप सही मिले। प्रभारी निरीक्षक जेपी शाही ने बताया कि रंगदारी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
थाने के बाहर हुई मारपीट में दूसरे पक्ष ने भाजपा नेता समेत सात पर कराई एफआईआर . फतेहपुर। राधानगर थाने के बाहर मारपीट के मामले में बीजेपी नगर उपाध्यक्ष रीतेश गुप्ता उर्फ शोल्डी समेत सात के खिलाफ बलवा, मारपीट और जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज किया गया है। राधानगर नई बस्ती निवासी पूर्व सभासद पुत्र रूपेश कुमार तिवारी की ओर से रीतेश कुमार गुप्ता, अखिलेश चौहान, दिवाकांत गुप्ता, राहुल गुप्ता व चार अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोप है कि सात दिसंबर की रात रीतेश ने रूपेश को मोबाइल पर फोन कर थाने के बाहर बुलाया था। वह साथी सोनू पांडेय के साथ पहुंचा। जहां उसे और सोनू को रीतेश ने साथियों संग लाठी डंडे और लात घूंसो से पीटा। रूपेश ने बताया कि वह भी भाजपा नेता है। मामला पार्टी का होने की वजह से संगठन में शिकायत की थी। दोनों पक्षों के बीच समझौते का प्रयास हुआ। रीतेश पक्ष की ओर से दूसरे दिन रूपेश व अन्य के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया गया था। प्रभारी निरीक्षक राजकिशोर ने बताया कि दूसरे पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
बता दे की अज्ञातवान की टक्कर से विद्युत का खंभा टूट गया था जिसके चलते विद्युत आपूर्ति कई गांव की बाधित हो गई थी और लोग परेशानी जूझ रहे थे वहीं तत्परता दिखाते हुए विद्युत विभाग ने जहां खंभे को बदलकर विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी
विकास की ग्राइंडिंग में भले जनपद नीति आयोग के आंकड़ों पर तेजी सुधार कर रहा है लेकिन आल्हा में है कि आज भी मुख्य सड़के बदले हैं और जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है
सीएचसी में स्टाफ की कमी होने के चलते मरीजों को खासी डिकटों का सामना करना पड़ता है हालांकि राष्ट्रीय पुरस्कार पाने वाले सीएचसी में स्टाफ की कमी है जिसके चलते मरीज आए दिन परेशान होते हैं
Transcript Unavailable.