गाजीपुर में ग्राम पंचायत निधि से दुकान बनवाने के मामले में जांच कमेटी गठित हुई पिछले दिनों ग्राम प्रधान और सचिव ग्राम विकास के लिए आई रकम नजूल की जमीन में दुकान बनवाने का आरोप लगा था डीएम ने मामले का संज्ञान लेकर जांच के आदेश दिए थे
युपी फतेहपुर। भूतपूर्व सैनिक उत्थान समिति के अध्यक्ष विद्या भूषण तिवारी व महिला अध्यक्ष जागृति तिवारी ने संयुक्त रूप से बताया कि 16 दिसंबर को जब देश सेना के पराक्रम का 53 वां विजय दिवस मना रहा होगा उसी दिन संगठन जहानाबाद में भी जोर-शोर से विजय दिवस मनायेगा। जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अध्यक्ष श्री तिवारी व महिला अध्यक्ष ने बताया कि वर्ष 1971 को भारत-पाकिस्तान के 13 दिन के युद्ध के पश्चात 16 दिसंबर को पाकिस्तान सेना के लेफ्टीनेंट जनरल आमीर अब्दुल्ला खान नियाजी ने भारत के पूर्वी कमांड के जनरल आफीसर इन कमांड लेफ्टीनेंट जनरल जगजीत सिंह अरोड़ा के समक्ष 93 हजार सैनिकों के साथ पराजय स्वीकार करते हुए आत्मसमर्पण किया था। जो विश्व इतिहास की सबसे बड़ी विजय थी। इस युद्ध में जनपद के गार्डस मैन सरजू प्रसाद तिवारी, सिपाही छत्रपाल सिंह एसएससी बटालियन, गार्डस मैन हनुमंत बली सिंह 8 गार्डस रेजीमेंट, गार्डस मैन छेदा सिंह 4 गार्डस रेजीमेंट, सिपाही संतोष सिंह 14 कुमाऊं रेजीमेंट ने वीरता का परिचय देते हुए अपने सर्वोच्च प्रांणों का बलिदान दिया। जनपद के ही कैप्टन आरडीएस चौहान राजपूत रेजीमेंट ने पाकिस्तान के तमाम पोस्ट नष्ट करके जनपद का मान बढ़ाया था। महिला अध्यक्ष ने कहा कि यह उन जवानों की शौर्य गाथा व शहीदों को नमन करने का दिन है।
भाजपा सरकार ने दी योजनाओं की सौगात: अधिकारों की दी जानकारी-विक्रम सिंह फतेहपुर। हुसैनगंज विधानसभा के ऐरायां ब्लाक के प्रेमनगर स्थित एक मैरिज हाल में ब्लाक स्तरीय पंचायत प्रहरी महासम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक विक्रम सिंह ने हिस्सा लिया। जनता ने पूर्व विधायक का गर्मजोशी से स्वागत किया। प्रेमनगर आगमन पर सदानंद डिग्री कालेज छिवलहा के प्रबंधक प्रकाश त्रिपाठी उर्फ रानू, रामदल अध्यक्ष आगेंद्र साहू व रामदल के पदाधिकारियों ने चौकी चौराहा पर पूर्व विधायक का स्वागत किया। चौकी चौराहा पर पूर्व विधायक ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। जुलूस के साथ प्रेमनगर के लिए रवाना हुए।जहां भारत माता व स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पूर्व विधायक ने पंचायती राज व्यवस्था के बारे में उपस्थित लोगों को जानकारी दी। बताया कि योजनाओं का लाभ देने का कार्य भाजपा सरकार ने किया है। पंचायतों के प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्यों को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी। श्री सिंह ने सभी का आभार जताया। संचालन मनोज श्रीवास्तव ने किया। इस मौके पर किरन अग्निहोत्री, खुशनुमा बानो, सोनू मोदनवाल, राजेंद्र सिंह गौर, नरेंद्र यादव, कृष्णपाल सिंह, लल्लन सिंह, गौरी सिंह, सुग्रीव यादव, दरोगा, संतोष, अमित मिश्रा, बाबू लाल गुप्ता, नीतू मौर्य, राम विशाल पासवान, सुनील यादव, नीरज सिंह के अलावा बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
मांगों को लेकर गरजे सिंचाई कर्मी युपी फतेहपुर। पूर्व में किए जाने वाले प्रदर्शन के बाद दिए जाने वाले आश्वासन के बावजूद अब तक समस्याओं का निस्तारण न हो पाने पर सिंचाई कर्मियों का गुस्सा फूट पड़ा। सोमवार को कर्मचारियों ने नलकूप खंड में धरना देकर अपनी मांगो पर आवाज बुलंद कर सीएम को सम्बोधित ज्ञापन भेजा। अध्यक्ष राकेश चौधरी ने कहा कि 2005 से पूर्व सेवा में आए नलकूप ऑपरेटर, सींचपालों को पुरानी पेंशन का लाभ दिया जाए। इस दौरान सेवा में आने वाले अंशकालीन कर्मचारियों को बाद में विनियमितिकरण हाने के कारण शासन द्वारा बाद में अंशदायी पेंशन योजना से आच्छादित किया गया जिससे कुछ सदस्यों का अंशदान न कटने के कारण उन्हें न तो नई पेंशन मिल पा रही है न ही पुरानी पेंशन का लाभ नहीं मिल पा रहा है। प्रस्ताव शासन को प्रेषित किए जाने के अनुसार ही सेवा नियमावली बनाई जाए। इस मौके पर विनोद पांडेय सहित बड़ी संख्या में सींच पर्यवेक्षक, सींचपाल, नलकूप ऑपरेटर मौजूद रहे।
स्कूल में बच्चों का हक मार रहे जिम्मेदार फतेहपुर। बच्चों की सेहत सुधारने को चलाई जा रही सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना धरातल में दम तोड़ रही है। एक ओर जहां बच्चों को गुणवत्ता विहीन मिड-डे मील दिया ला रहा है। वहीं सोमवार को भोजन के साथ दिए जाने वाले मौसमी फल को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। सच्चाई यह है कि पूरे साल बच्चों को मौसमी फल के नाम पर सिर्फ केले दिए जाते हैं। सोमवार को मीनू के अनुसार मिड डे मील में रोटी और सोयाबीन की बड़ी के साथ बनी मौसमी सब्जी और मौसमी फल देने का प्राविधान है।
कमाई का जरिया बनी योजना फतेहपुर मिड डे मील बनवाने की जिम्मेदारी अधिकतर स्कूलों में ग्राम प्रधान और हेड मास्टर को दी गई है। प्राथमिक स्तर पर चार रुपए 97 पैसे प्रति छात्र, उच्च प्राथमिक स्तर पर सात रुपए 45 पैसे प्रति छात्र प्रति दिन परिवर्तन लागत के रूप में सरकारी बजट उपलब्ध कराया जाता है वहीं मौसमी फल के लिए प्रति छात्र चार रुपए अलग से देने की व्यवस्था है। बीएसए पकंज यादव ने बताया कि मिड डे मील की निगरानी की जाती है। सोमवार को मौसमी फल देना अनिवार्य है। यदि गुणवत्ता विहीन फल वितरित किए गए हैं तो जांच करा कर संबधित से जवाब तलब किया जाएगा।
बैंड, बाजा, बारात के बीच छात्रों की पढ़ाई प्रभवित फतेहपुर,। यूपी बोर्ड की परीक्षा की तारीखों घोषित हो चुकी हैं। लेकिन अधिकतर स्कूल कालेजों में कोर्स अभी 70 फीसदी भी पूरा नहीं हुआ है। शिक्षकों के सामने बोर्ड परीक्षा से पहले कोर्स को पूरा कराने की चुनौती है तो वहीं छात्रों की पढ़ाई सहालग ने चौपट कर रखी है। बैंड, बाजा, बारात के बीच छात्रों की पढ़ाई चौपट हो रही है। खासकर शहर और कस्बों के गली चौराहों में खुले मैरिज हाल में आधी रात तक बजने वाले कानफोडू डीजे से छात्र पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। दोआबा में इस साल यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडियट की परीक्षा में 60 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल होगें। इन दिनों चल रहे शादियों के सीजन से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। आधी रात तक मैरिज हाल्स में बजते कानफोडू डीजे से छात्र पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। वैसे तो दस बजे रात तक ही डीजे बजाने की अनुमति है लेकिन मैरिज हाल्स में नियमों की अनदेखी की जा रही है। शिक्षकों के सामने कोर्स पूरा कराने की चुनौती जिले के विद्यायलों से जानकारी जुटाई गई तो पता चला अभी 70 फीसदी ही कोर्स पूरा हो पाया है। एक शिक्षक ने बताया कि यदि सर्दी ज्यादा नहीं पड़ी तो कोर्स आसानी से पूरा हो जाएगा लेकिन जनवरी में सर्दी बढ़ी और विद्यालय बंद हुए तो फिर मुशीबत खड़ी हो जाएगी। जनवरी में प्री-बोर्ड परीक्षा है। उस दौरान क्लास नहीं चलेगी। ऐसे में दिसबंर माह में ही कोर्स पूरा कराने की चुनौती है।
*सेना के जवान की मौत,बिजली की शार्ट सर्किट से लगी आग में झुलस कर मौत* मलवां थाना क्षेत्र के चक्की गांव निवासी 38 वर्षीय सैनिक कमल सिंह पुत्र राजा सिंह हल्द्वानी में तैनात थे रात अचानक बिजली के साथ सर्किट से आग लग गई जिसमें झुलुस कर कमल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए सैनिक हॉस्पिटल लखनऊ में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई सैनिक का शव सुबह घर पहुंचेगा पिता राजा सिंह व पत्नी गुड़िया देवी लखनऊ पहुंच गए हैं कल शव के साथ ही गांव आएंगे यहां अंतिम संस्कार किया जाएगा
समग्र प्रगति पत्र में दर्ज होगा परिषदीय बच्चों का विवरण खागा, फतेहपुर। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए बच्चों की बेहतर शिक्षा हेतु विकसित राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा- 2022 की अनुशंसा के आधार पर आंगनबाड़ी व परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के समग्र विकास की प्रगति को दर्ज करने के लिए एक बहुआयामी प्रगति पत्र का विकास राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, लखनऊ द्वारा किया गया है। जिला समन्वयक, प्रशिक्षण अशोक कुमार त्रिपाठी ने बताया कि इस समग्र प्रगति पत्र के बारे में सभी शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए एससीईआरटी द्वारा जनपद से एक डायट प्रवक्ता एवं चार एकेडमिक रिसोर्स पर्सन को प्रशिक्षित भी किया जा रहा है। जनपद फतेहपुर से डायट प्रवक्ता राजेंद्र कुमार निर्मल तथा एआरपी डॉक्टर अंबिका प्रसाद मिश्र, विष्णु प्रकाश मिश्र, आशीष कुमार त्रिपाठी एवं हनुमंत प्रताप सिंह को संदर्भ दाता के रूप में प्रशिक्षित किया गया है। जिनके द्वारा जनपद के समस्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को इस हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। वही डायट प्रवक्ता राजेंद्र कुमार ने बताया कि यह प्रगति पत्र 6 पेज का होगा। जिसमें बच्चों के विषयवार उपलब्धि के साथ-साथ व्यक्तित्व विकास के विभिन्न आयामों पर भी प्रगति को दर्ज किया जाएगा। इस प्रगति पत्र में छात्र को कहीं भी कोई अंक नहीं दिया जाएगा बल्कि संज्ञानात्मक पक्ष के प्रत्येक लर्निंग आउटकम के सापेक्ष प्रगति को स्टार के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा। इस प्रगति पत्र में बच्चों की प्रगति को वर्ष में दो बार सितंबर एवं फरवरी माह में इंगित किया जाएगा। वही एआरपी डॉ अम्बिका प्रसाद मिश्र ने बताया कि कक्षा-कक्ष प्रक्रिया, गतिविधि समूह कार्य, व्यक्तिगत कार्य,लिखित कार्य, मौखिक कार्य, नियमित टेस्ट आदि के दौरान बच्चों के प्रदर्शन तथा शिक्षकों के अवलोकन के आधार पर विभिन्न लर्निंग आउटकम पर प्रगति को दर्ज किया जाएगा। इस प्रगति पत्र की एक खास बात यह है कि इसमें बच्चों के द्वारा स्व-आकलन को भी स्थान दिया गया है। साथ ही साथ बच्चों के अभिभावक भी स्वयं के लिए निर्धारित मानकों पर अपनी प्रतिक्रिया दर्ज कर सकेंगे। इस प्रगति पत्र को अभिभावकों के साथ वर्ष में दो बार अक्टूबर और मार्च माह में साझा किया जाएगा।
दीक्षांत समारोह में डा0 अनुराग श्रीवास्तव को मिला सम्मान फतेहपुर। शहर के चैधराना निवासी इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन डॉ0 अनुराग श्रीवास्तव को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड द्वारा कोरोनाकाल में की गई सेवाओं हेतु फरीदाबाद स्थित इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के भवन में आयोजित दीक्षांत समारोह में सम्मानित किया गया। डॉ0 अनुराग द्वारा कोरोनाकाल में 2 लाख से अधिक व्यक्तियों को आयुष मंत्रालय द्वारा प्रमाणित कोविड 19 के संक्रमण को कम करने व रोगप्रतिरोधक क्षमता विकसित करने में सहायक होमियोपैथिक औषधि आर्सेनिक अल्बम 30 के निःशुल्क वितरण, 355 लोगों को राशन व 5 बार प्रवासी मजदूरों को जलपान की व्यवस्था तथा मास्क वितरण हेतु इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड की मैनेजिंग डायरेक्टर नीरजा रॉय चैधरी द्वारा इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के अंगवस्त्र, प्रतीक चिन्ह,डायरी,पेन,ट्रेवल मग देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर देश भर के 50 से अधिक रिकॉर्ड होल्डर्स जिनके कार्य अद्वितीय थे को आमंत्रित किया गया था। डॉ0 अनुराग द्वारा सभी रिकॉर्ड होल्डर्स को जलसंरक्षण हेतु जागरूक करने के साथ साथ अन्य लोगों को जागरूक करने हेतु निवेदन भी किया गया। इस अवसर पर इंडिया बुक के सीईओ डॉ विश्वरूप रॉय चैधरी सहित सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।