आग से झुलसे सेना के जवान के शव का अंतिम संस्कार किया गया तो गांव शोक की लहर में डूब गया। हर ओर कमल की शहादत पर गर्व के साथ उनके जबांज जज्बे को सलाम किया गया। मलवां ब्लाक के चक्की गांव के सेना में हवलदार के पद पर कमल सिंह एएससी बटालियन हल्द्वानी में कार्यरत थे। 11 दिसंबर को यूनिट के कुक हाउस में अचानक आग लग गई। अपनी जान की चिंता किये बिना आग से लड़कर फंसे साथियों को बचाने में कमल सिंह 95 फीसदी झुलस गए। 13 दिसम्बर को जीवन की जंग हार गए। इस बलिदान की खबर से गांव मे शोक था। गुरुवार को नायब सूबेदार जेपी सिंह की अगुवाई में दस जवानों की टोली ने बलिदान को गार्ड आफ सलामी देकर अंतिम संस्कार कराया। तीन बहनों व दो भाईयो में बलिदानी कमल सबसे छोटे थे। बड़े भाई लखन सिंह भी कोर सेना में हवलदार हैं। तीन बहने विनोद कुमारी, विमलेश कुमारी, सीमा सिंह है। पत्नी गुड़िया बिलख उठी। दो पुत्रियों का रो-रो कर बुराहाल रहा। गांव में भारत माता की जय, कमल सिंह अमर रहे के जयकारे लगते रहे।
जरूरतमंदों के लिए किया जिला अस्पताल में रक्तदान इमरजेंसी केस में छीटाना पत्नी कमलेश कुमार निवासी मलाका फतेहपुर है,मरीज को रक्त की कमी है जिस कारण डॉक्टर ने मरीज को एक यूनिट ओ पॉजिटिव रक्त की अवश्यकता बताई,मरीज को तत्काल रक्त की आवश्यकता थी मरीज के परिवार में रक्तदान करने वाला कोई न था , मरीज के तीमारदार को टीम सर्व फार ह्यूमैनिटी का नंबर प्राप्त हुआ ,जिस पर मरीज के तीमारदार मरीज के बेटे हरिभान ने तुरंत सर्व फार ह्यूमैनिटी से सम्पर्क किया जिस पर टीम सर्व फार ह्यूमैनिटी ने जांच कर केस को ग्रुप में डाला केस ग्रुप में डालते ही टीम सर्व फार ह्यूमैनिटी के सदस्य राजेश मौर्य निवासी गंगा नगर फतेहपुर तुरंत रक्तदान के लिए तैयार हो गए और जिला अस्पताल फतेहपुर पहुच के मरीज छीटाना के लिए अपना 15 वा रक्तदान किया ,वही टीम सर्व फार ह्यूमैनिटी के सदस्य अंकित व अपने बेटे के जन्मदिन के उपलक्ष्य में उत्तम ने जिला अस्पताल फतेहपुर में रक्तदान किया,इस अवसर पर टीम से गुरमीत सिंह, अभिजीत जयसवाल व रक्तकेन्द्र से अशोक शुक्ला , दीपाली, विनोद उपस्थित रहे ।।
Transcript Unavailable.
किशनपुर थाना क्षेत्र में मझगवां खदान का संचालन शुरू होते ही माफियाओं द्वारा रात के अंधेरे में कथित जिला पंचायत का बैरियर लगाकर वाहनों से अवैध वसूली कर रहे हैं। वसूली का विरोध करने वाले वाहन चालकों से अभद्रता की जाती है। सब कुछ जानने के बावजूद पुलिस एवं प्रशासनिक अफसर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।
एसडीम नंद प्रकाश मौर्य ने पूर्वी बाईपास पर बने रैन बसेरा का दोपहर 12 बजे औचक निरीक्षण किया और रैन बसेरे में रात को ठहरने वाले लोगों को दिए जाने वाली सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने बिजली, पानी, गद्दे, रजाई व शौचालय आदि की व्यवस्था देखी। उन्होंने सीईओ को निर्देश दिए कि नगर पंचायत के अंतर्गत बने रैन बसेरे में ठहरने वाले लोगों को किसी भी तरह की कोई कठिनाई नहीं होने दे
सात सूत्रीय मांगों को लेकर अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ यूनियन की प्रधान डाकघर में चल रही अनिश्चितकालीन हड़ताल तीसरे दिन भी अनवरत जारी रही। डाक सेवकों ने सात सूत्रीय मांगों को लेकर आवाज बुलंद की। जीडीएस के अध्यक्ष शिव सिंह के नेतृत्व में तीसरे दिन भी हड़ताल पर कर्मचारी डटे रहे। हड़ताली कर्मचारियों ने मांग किया कि आठ घंटे काम व पेंशन सहित अन्य सरकारी लाभ दिया जाए, नियमित कर्मचारियों के समान एक जनवरी 2016 से टीआरसी का 12, 24 व 36 वर्ष की सेवा पूरी करने पर तक वित्तिय उन्नयन सहित कमलेश चन्द समिति की सभी सकारात्मक सिफारिसों का तत्काल कार्यान्वयन किया जाये, समूह बीमा कवरेज को पाँच लाख तक बढ़ाया जाये, विभागीय कर्मचारियों के साथ समानता में जीडीएस ग्रेजवेटी में वृद्धि की जाये, एक सौ अस्सी दिनो तक की संवेतनिक अवकाश को आगे बढ़ाकर नगदीकरण किया जाये, जीडीएस व उनके परिवार को चिकित्सा सुविधा का प्रावधान किया जाये, सेवानिर्वहन लाभ योजना में जीडीएस व विभाग के योगदान को 3 प्रतिशत से बढाकर 10 प्रतिशत किया जाये और सभी सेवानिवृत जीडीएस को तदर्थ पेंशन प्रदान की जाये, सभी प्रोत्साहन योजनाओं व प्रणालियो को समाप्त करके जीडीएस द्वारा किये गये सभी कार्यों जैसे आईपीपीबी, पीएलआई, बचत योजनाएं एवं एमजीएन आरईएस को उनके कार्यभार मूल्याकंन में शामिल किया जाये, पांच घंटे के काम के लिए नियोजित नये कर्मचारियों को कार्यभार के आधार पर वार्षिक वेतन वृद्धि व टीआरसी जैसे देने के भेदभाव समाप्त किया जाये। इसके अलावा अन्य मांगे भी शामिल रहीं। इस मौके पर उपाध्यक्ष संजय श्रीवास्तव व सचिव राजीव सिंह के अलावा सभी कर्मचारी मौजूद रहे।
विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन विकास खंड तेलियानी के ग्राम पंचायत ठिठौरा, दुगरेई, ब्लाक भिटौरा के ग्राम पंचायत हसऊपुर, नरौली बुजुर्ग, ब्लॉक हथगाम के ग्राम पंचायत गाजीपुर खुर्द, कुंधन, ब्लॉक बहुआ के ग्राम पंचायत पमरौली, सोनवर्षा, ब्लॉक धाता के ग्राम पंचायत आलमपुर गेरिया, डेंडासाई, ब्लॉक मलवा के ग्राम भाऊपुर, शिवराजपुर, ब्लॉक खजुहा के ग्राम पंचायत-केवई, खुरमाबाद, ब्लॉक हसवा बहरामपुर, टीकर में किया गया। जिसमें कैम्प व प्रचार वाहन के माध्यम से जागरूक किया गया। प्रचार वाहन (एलईडी वैन) के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विकसित भारत से संबंधित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जनप्रतिनिधियों के साथ नागरिकों ने उत्साह के साथ देखा व सुना। मुख्यमंत्री ने विभिन्न जनपदों के लाभार्थियों से संवाद किया
सड़क के लिए ग्रामीणों ने पैदल ही 12 किलोमीटर का सफर तय करते हुए ब्लॉक मुख्यालय में जाकर शिकायतें की और ध्वस्त सड़कों को बनवाए जाने की मांग की
स्थानीय रेलवे स्टेशन के टिकट आरक्षण केंद्र में दलालों की आवाजाही से उत्पन्न हो रही परेशानियों को लेकर आम नागरिकों ने टिकट आरक्षण केंद्र के बाहर प्रदर्शन किया तत्पश्चात उप स्टेशन अधीक्षक को एक शिकायती पत्र सौंपकर कर्मचारियों की दलालों से सांठगांठ का आरोप लगाते हुए आरक्षण केंद्र में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी कराकर समस्या समाधान की मांग उठाई।
Transcript Unavailable.