Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
फतेहपुर। परंपरागत कृषि विकास योजना के अंतर्गत जिले से कृषक प्रशिक्षण के लिए साठ किसानों का जत्था बुधवार को कृषि भवन लखनऊ बाईपास पास से राजकीय कृषि विद्यालय चिरगांव झांसी के लिए रवाना हुआ। किसानों की बस को उपनिदेशक कृषि प्रसार राममिलन सिंह परिहार और एसडीओ रंजीत चौरसिया ने हरी झंडी दिखाया। इस दौरान कृषि विभाग की सर्विस प्रोवाइडर संस्था के प्रोजेक्ट हेड शुद्धात्मा जैन, प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर जितेन्द्र सिंह, अनिल मिश्रा, फील्ड ऑफिसर अरविन्द कुमार, विवेक सिंह आदि रहे।
युपी फतेहपुर बकेवर। थाना क्षेत्र के गोपालपुर माइनर में खड़ा हजारों की कीमत का शीशम का हरा पेड़ कट गया। इसकी भनक न तो सिंचाई विभाग के कर्मचारियों को हुई और न पुलिस को। बुधवार सुबह जब ग्रामीणों ने कटा पेड़ देखा तो वन विभाग को इसकी सूचना दी। लेकिन विभाग ने निचली गंगा नहर का मामला बताकर पल्ला झाड़ लिया। वहीं मौके पर कटे पेड़ के कुछ बोटे वहीं पड़े रह गए। ग्रामीणों का कहना है कि पेड़ की कीमत करीब 50 हजार से ज्यादा थी। आरोप है कि विभागीय कर्मचारियों की मिलीभगत से पेड़ कटा है। निचली गंगा नहर के एसडीओ राजेंद्र ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है। जांच के लिए कर्मचारी को भेजा है। पेड़ काटने वाले के बारे में जानकारी मिली है। जिलेदार के माध्यम से मुकदमा पंजीकृत कराया जाएगा।
युपी फतेहपुर धाता विकास खण्ड के अढौली में विद्युत ट्रान्सफार्मर करीब तीन सप्ताह से जला होने पर गांव अंधेरे में डूबा है जिससे स्वास्थ्य विभाग का सब सेन्टर ,आयुर्वेद अस्पताल सहित पेयजलापूर्ति बाधित है अढौली गांव में सड़क के किनारे लगा 63 के बी का ट्रान्सफार्मर करीब 20 दिनों से जला होने से गांव के लोगों का पीने के पानी का समरसेबुल नहीं चलने से पीने के पानी का संकट लोगों के सामने खड़ा है लोग दूर दूर हैंडपंप से पानी भरने के लिए जा रहे हैं गांव में बिजली न जाने से अंधेरे में रहने को मजबूर है मोबाइल चार्जिंग तक नहीं हो पा रही है गांव में स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र में बिजली न होने से महिलाओं की डिलेबरी आदि में परेशानी हो रही है गांव के प्रधान गुलशन सोनकर, रमेश सिंह, सुरेंद्र सिंह,कृष्णबहादुर सिंह ,राम मिलन , रमेश सिंह,पंकज सिंह,भानुप्रताप सिंह आदि लोगों ने बताया बिजली न आने से काफी परेशानी उठानी पड़ रही है अवर अभियंता चन्द्रमा प्रसाद ने बताया इसके पहले बदला जा चुका था लेकिन पुनः जल गया है स्टीमेट बना कर भेजा गया है विभाग से जब ही मिल जाएगा जल्द ही बदल जाएगा।
फतेहपुर। युवा विकास समिति ने सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र कुमार मिश्रा की अगुवाई मे सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में डीएम को ज्ञापन सौंपते हुए जिला अस्पताल में व्याप्त अनियमितताओं को सुधारने की गुहार लगाई। उन्होंने आरोप लगाते हुए कि जिला अस्पताल, मेडिकल कालेज मे दवा का न होना, डॉक्टरों द्वारा प्राइवेट अस्पतालों में इलाज कराने की सिफारिश करना, जिला अस्पताल मे दलालों का हावी होना। इन्ही समस्याओ के कारण पीड़ितों का इलाज नहीं हो रहा है।
युपी फतेहपुर जहानाबाद। कस्बे के मुगल मार्ग हाईवे से होते हुए मंगलपुर टकौली तक जाने वाला चार किमी का मार्ग अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। नहर किनारे से होते हुए जाने वाले लिंक मार्ग पर पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है। जर्जर मार्ग से आजिज होकर ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक से शिकायत कर मार्ग बनवाने की मांग की गई है जिससे आवागमन सुचारू हो सके। मंगलपुर टकौली तक जाने वाला लिंक मार्ग का करीब एक दशक पूर्व लोक निर्माण विभाग द्वारा सुद्रढीकरण कराया गया था। लेकिन इसका रखरखाव न किए जाने के चलते चंद सालों में ही पुन खस्ताहाल हो गया। जिससे इस मार्ग से वाहन तो दूर पैदल चलना भी दुश्वार हो रहा है। मानक विहीन काम होने के चलते चंद माह में ही एक बार फिर से मार्ग के खस्ताहाल होने के चलते लिंक मार्ग पर सरकारी अस्पताल सहित ग्राम गोकुलपुर, सैकापुर, बेरहरा आदि गांव के लोगों को आवागमन करने में परेशानी हो रही है।
फतेहपुर देवमई,।दो माह का राशन वितरण न करने पर पात्र लाभार्थी महिलाओं ने क्षेत्र के दिलावरपुर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में जमकर हंगामा काटा। महिलाओं ने आरोप लगाया कि सितम्बर माह के बाद अक्टूबर व नवम्बर में राशन का वितरण आंगनबाडी केंद्र नहीं किया गया। सोमवार को क्षेत्र के दिलावलपुर आंगनबाड़ी केंद्र पर होने वाले राशन वितरण के दौरान कम राशन दिए जाने का आरोप लगाकर महिलाओं ने हंगामा काटा। राशन लेने पहुंची महिलाओं का आरोप था कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संग सहायिक द्वारा विभागीय मिलीभगत के चलते उनके हिस्से दो माह का राशन डकार लिया गया है। नेहा, अंशुईया, सरिता, शशी, उर्मिला आदि ने आरोप लगाते हुए बताया कि सितम्बर माह के बाद सीधे दिसम्बर माह में राशन का वितरण किया जा रहा है। जबकि अक्टूबर व नवम्बर के राशन का वितरण नहीं किया गया है। वहीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मंजू ने बताया कि जितना राशन मिलता है उसका शत प्रतिशत वितरण किया जाता है। उन्होंने हंगामा करने वाली महिलाओं को समझाने-बुझाने का प्रयास किया। जबकि बीडीओ सुषमा का कहना है कि राशन कटौती के बावत जानकारी की जाएगी यदि दो माह के की कटौती का मामला सही पाया जाता है तो स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। वहीं सीडीपीओ अर्जुन सिंह ने बताया कि अक्टूबर माह का राशन वितरण कराया जा रहा है। नवम्बर माह का राशन केंद्र में प्राप्त होने पर उसका वितरण कराया जाएगा।
Transcript Unavailable.