पालेसर में फंसकर युवक हुआ घायल फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ रोड नुरूलहुदा स्कूल के समीप स्थित पालेसर में धान की कुटाई करते समय युवक का हाथ मसीन में फसकर घायल हो गया। घायल अवस्था मे युवक को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार ललौली थाना क्षेत्र के कोर्राकनक गाँव निवासी राम किशोर का 32 वर्षीय पुत्र राम मिलान सदर कोतवाली क्षेत्र के अस्ति रोड पर निवास करते हुए। कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ रोड रुलहूदा स्कूल के समीप स्थित मनोज गाँधी पालेसर में काम करता है। आज भी वह पालेसर में काम कर रहा था तभी धान की कुटाई करते समय उसका हाथ मसीन में फसकर घायल हो गया। घायल अवस्था मे उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर उसका इलाज कर रहे है।

छात्र-छात्राओं को दिया डिजिटल व वित्तीय साक्षरता का प्रशिक्षण फतेहपुर। नीति आयोग के मार्गदर्शन में नैसकॉम फाउंडेशन के तत्वाधान में उच्च प्राथमिक विद्यालय अयाह में 123 छात्र-छात्राओं को वित्तीय एवं डिजिटल साक्षरता का दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया! छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रशिक्षकों की बातों को सुना और ऐसे कार्यक्रमों की सराहना की। फाउंडेशन की मास्टर ट्रेनर शगुफ्ता वसीम ने विद्यालय में आयोजित शिविर में छात्र-छात्राओं को डिजिटल एवं वित्तीय साक्षरता का प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षक ने बताया कि इसका उद्देश्य वित्तीय लेनदेन में धोखाधड़ी से बचाना है! साथ ही मोबाइल को फायदेमंद बताया वहीं इससे होने वाले नुकसान पर भी विस्तार से रोशनी डाली। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्य विमल तिवारी व शिक्षक आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भरपूर सहयोग प्रदान किया।

भाजपा सरकार ने लोकतंत्र पर अप्रत्याशित हमले करते हुए दोनों सदनों से 145 सांसदों को निलंबित कर दिया है। सरकार का यह कृत्य हमारे लोकतांत्रिक सिद्धांतों की हत्या और संसद को लोकतंत्र के कब्रिस्तान में बदले जाने जैसा है। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अखिलेश पांडेय की अगुवाई में शुक्रवार को पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट स्थित गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया। तत्पश्चात वक्ताओं ने यह बात कही। गाँधी प्रतिमा के समक्ष धरने के पूर्व पटेल नगर चैराहे से कलेक्ट्रेट तक हाथों में लोकतंत्र बचाओ के बैनर व प्लेकार्ड लेकर प्रदर्शन किया। धरने पर बैठे कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार की भत्र्सना करते हुए लोकतंत्र को बचाने के लिए आमजनमानस का आह्वान किया। धरना प्रदर्शन में संतोष कुमारी शुक्ला, सुधाकर अवस्थी, पंकज सिंह गौतम, वीरेंद्र सिंह चैहान, आशीष गौड़, चंद्र प्रकाश लोधी, राजीव लोचन निषाद, बीके शुक्ला, महेंद्र कृष्ण श्रीवास्तव, राजेंद्र शुक्ला, संदीप साहू, शिवम पांडेय, पूनम द्विवेदी, नीलम द्विवेदी, विनय बाजपेई आदि रहे।

यूपी एग्री डिपार्मेंट एसो. के जितेंद्र अध्यक्ष रविन्द्र बने मंत्री फतेहपुर। यूपी एग्री डिपार्मेंट मिनिस्टीरियल सर्विसेज एसोसिएशन की दो वर्षीय कार्यकारिणी का चुनाव, चुनाव अधिकारी अजय कुमार चैरसिया और मो निहाल कुरैशी की देखरेख में सम्पन्न हुआ। चुनाव में सभी पदाधिकारियों को सर्व सम्मति से निर्विरोध चुना गया। जिसमे जितेंद्र कुमार त्रिवेदी को अध्यक्ष, रविंद्र सिंह को मंत्री, शांतनु चैहान को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राकेश कुमार को उपाध्यक्ष, अरुण कुमार को कोषाध्यक्ष, अभिषेक वर्मा को संयुक्त मंत्री, जितेंद्र कुमार को संयुक्त मंत्री, आशुतोष तिवारी को प्रचार मंत्री, गोविंद कुमार को कार्यालय मंत्री बनाया गया। हरि श्रीवास्तव को सर्वसम्मति से संगठन का संरक्षक मनोनीत किया गया। सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।

नीति आयोग के मार्गदर्शन में नैसकॉम फाउंडेशन के तत्वाधान में उच्च प्राथमिक विद्यालय अयाह में 123 छात्र-छात्राओं को वित्तीय एवं डिजिटल साक्षरता का दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रशिक्षकों की बातों को सुना और ऐसे कार्यक्रमों की सराहना की। फाउंडेशन की मास्टर ट्रेनर शगुफ्ता वसीम ने विद्यालय में आयोजित शिविर में छात्र-छात्राओं को डिजिटल एवं वित्तीय साक्षरता का प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षक ने बताया कि इसका उद्देश्य वित्तीय लेनदेन में धोखाधड़ी से बचाना है। साथ ही मोबाइल को फायदेमंद बताया। वहीं इससे होने वाले नुकसान पर भी विस्तार से रोशनी डाली। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्य विमल तिवारी व शिक्षक आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भरपूर सहयोग प्रदान किया।

अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के आयोजित वैश्य मेधा अलंकरण समारोह को लेकर नगर पंचायत बहुआ टाउन हाल में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बहुआ नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा वर्मा सोनी, परिषद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव विनोद गुप्ता, जिलाध्यक्ष अरूण जायसवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष वेद प्रकाश गुप्ता, युवा जिलाध्यक्ष शैलेंद्र शरन सिंपल, जिला उपाध्यक्ष सुशील गुप्ता मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता करते हुये परिषद के बहुआ अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि वैश्य समाज की एकजुटता व मेधा अलंकरण को लेकर परिषद द्वारा 24 दिसंबर को देव गार्डेन में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में बहुआ नगर से काफी संख्या में वैश्य समाज व मेधा प्रतिभाग करेंगे। इसके लिये बैठक कर रणनीति बना ली गई है। बैठक में अतिथि के रूप में उपस्थित राष्ट्रीय प्रधान महासचिव विनोद कुमार गुप्ता ने कहा कि वैश्य समाज की मेधा का उत्साहवर्धन बढाने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष परिषद द्वारा वैश्य मेधावियों का अलंकरण समारोह आयोजित किया जाता है। इस वर्ष 24 दिसंबर को शहर स्थित देव गार्डेंन में उक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया हैं। बैठक का संचालन बहुआ टाउन के सभासद एवं परिषद के बहुआ इकाई के महामंत्री अरूण गुप्त ने किया। साथ ही आये हुये अतिथियों का आभार भी प्रकट किया। बैठक में प्रमुख रूप से बहुआ नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि कामता सोनी, मधु गुप्ता, नरेंद्र गुप्ता, चुन्नू भइया, वीरेंद्र गुप्ता, छोटे गुप्ता, सचिन गुप्ता, अरविंद गुप्ता, दयाशंकर गुप्ता सहित तमाम वैश्य बंधु उपस्थित रहे।

यूपी के फतेहपुर जिले में विकास भवन के सामने लगी फटी होल्डिंग जिसमें पीएम मोदी समेत सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति की तस्वीर लगी थी व फटी हुई होल्डिंग लटक रही थी और सरकार की छवि कहीं ना कहीं धूमिल हो रही थी आपको बता दे जहां सरकार के द्वारा ही योजनाएं संचालित की जा रही हैं और वह विकास भवन से योजनाएं संचालित हो रहे हैं लेकिन विकास भवन के जस्ट सामने ही प्रधानमंत्री की फटी होल्डिंग लगा होना कहीं ना कहीं एक प्रकार से अपने में सवाल निशान खड़ा कर रहा था वही खबर का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों ने होल्डिंग को हटवा दिया

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.