समाधान योजना के अंतर्गत जानकारी देते हुए लगभग 11 बिजली बिल के बकायदरों की काटी गई लाइन फतेहपुर विद्युत विभाग की एक मुस्त समाधान योजना के अंतर्गत जहां जनपद के कई विद्युत उपभोक्ताओं ने एक मुस्त समाधान योजना के अंतर्गत अपने घर के बिजली बिल की समस्या से निजात पा लिया है वही करोड़ों रुपए का बकाया बिल बिजली विभाग द्वारा बकायदाओं से वसूला गया आज शांति नगर उपकेंद्र क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कई मोहल्ले में विजिलेंस टीम प्रभारी फतेहपुर विनोद कुमार सिंह, अवर अभियंता नरेंद्र नाथ मौर्या और संबंधित उपकेंद्र टीम के अवर अभियंता अमर बहादुर यादव टी जी 2 धीरेंद्र सिंह tg2 विजय लाईन मैन अजीत सौरव अनिल कुमार की सम्मिलित टीम ने चोरी प्रकरणों में समान शुल्क और असेसमेंट नहीं जमा करने पर बकायादरों के घर पर जाकर उपभोक्ताओं की लाइन काटी गई राजस्व निर्धारण में 31 दिसंबर 2023 तक 55% चल रही छूट में जमा करने की नोटिस देकर लाइन काटी गई वही विजिलेंस प्रभारी फतेहपुर निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि 11 लोगों के निर्धारण बकाया पर लाइन काटी गई है उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि सरकार द्वारा एक मुस्त समाधान योजना के अंतर्गत वह अपने बकाया विद्युत बिल को जमा करवा सकते हैं ऐसा मौका बार-बार नहीं आता है उन्होंने यह भी बताया कि ऊर्जा मंत्री द्वारा सख्त निर्देश दिया गया कि एक मुस्त समाधान योजना के अंतर्गत जिन उपभोक्ताओं ने अपने बकाया बिजली के बिल को नहीं जमा किया है उनके विरुद्ध 1 जनवरी सन 2024 के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी
*--खागा नगर में अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश यात्रा निकाली गई!* *--श्री राम अयोध्या मंदिर परिसर से शुरू हुई कलश यात्रा नगर के सभी प्रमुख बस्तियों में निकली गई!* *-----ढोल नगाड़े वा घोड़ों की झूमती थाप वा भक्तों के जय श्री राम के उदघोष से गुंजायमान हुआ खागा नगर!* आज खागा नगर में अयोध्या से आए अक्षत कलशों को श्री राम अयोध्या मंदिर खागा से ढोल नगाड़े के साथ वा घोड़ों की झूमती थाप के साथ में कलश यात्रा नगर की प्रमुख बस्तियों में घुमाया गया, बीच बीच में सुंदर आतिशबाजी भी गई,उपस्थिति श्री राम के भक्त्तों द्वारा झूमते नाचते हुए जय श्री राम के इतने जोरदार तरीके से जयकारे लगाए गए कि सम्पूर्ण नगर जय श्री राम के उद्घोषों से गूंज उठा।इस दौरान प्रमुख रूप से जिला प्रचारक चंदन जी,खागा चेयरमैन गीता सिंह,व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल,विश्व हिंदू परिषद के मनोज त्रिपाठी,भाजपा जिला उपाध्यक्ष दुर्गाशंकर गुप्त,युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष जुगेश सिंह,राहुल मोदनवाल,मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रताप सिंह,मंडल महामंत्री जनार्दन त्रिपाठी,अवधेश मिश्र,निवर्तमान मंडल अध्यक्ष राकेश सिंह,सुधा मिश्र,शोभा अग्रवाल,ममता गुप्ता,खागा व्यापार मंडल अध्यक्ष अमिताभ शुक्ल,महामंत्री अतुल साहू,उपाध्यक्ष धीरज मोदनवाल,रामचंद्र मोदनवाल लाला चाय वाले,समाजसेवी शुशील गुप्त गांधी,जनार्दन केशरवानी,सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहें
जिला मुख्यालय समेत जिले के सभी मंडलों में भाजपाइयों द्वारा मनाया गया सुशासन दिवस मुख्यालय संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व प्रदेशउपाध्यक्ष रहे उपस्थित फतेहपुर जिला मुख्यालय समेत सभी तेईसों मंडलों में भाजपाइयों द्वारा मनाया गया सुशासन दिवस देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई की 99वीं जयन्ती के अवसर पर भाजपा कार्यालय में आयोजित संगोष्ठी में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई, आयोजित कार्यक्रम में पूर्व प्रदेशउपाध्यक्ष प्रकाश शर्मा द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति दर्ज कराई गई, शर्मा द्वारा श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई के जीवन चरित्र पर विस्तृत प्रकाश डाला गया, उन्होंने सम्बोधन में कहा कि श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई देश के सर्वमान्य नेता के साथ ही प्रखर वक्ता,लेखक,कवि व ऐसे राजनीतिज्ञों में से एक थे जिन्हें गुजरात, दिल्ली, मध्यप्रदेश के साथ साथ उत्तर प्रदेश से लोकसभा सदस्य के रूप में प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त हुआ, वह राष्ट्र भाषा हिन्दी को विशेष महत्त्व देते थे उन्होंने जर्मनी के आयोजित संयुक्त राष्ट्र संघ की बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए पहली बार हिंदी में भाषण देकर हिन्दी का गौरव बढ़ाया गया, कार्यक्रम संयोजक व संचालक ओम् मिश्रा ने अपने सम्बोधन में कहा कि वह अटल जी ही थे जिन्होंने पोखरण परमाणु परीक्षण किया और वहीं देश की आन्तरिक कड़ियों को भी मजबूत किया,, कार्यक्रम में जहानाबाद विधायक राजेंद्र सिंह पटेल, निवर्तमान विधायक करण सिंह पटेल, पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज शुक्ला, पुष्पराज पटेल,नीरज सिंह, उदय लोधी सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे, वहीं अयाहशाह विधायक विकास गुप्ता द्वारा गाजीपुर में श्रद्धांजलि अर्पित करने के उपरांत समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गाजीपुर में मरीजों को फल व सेमौर गांव में पात्र ग्रामीणों कम्बल वितरित किए गए, असोथर मंडल का श्रद्धांजलि कार्यक्रम नगर पंचायत कार्यालय में आयोजित किया गया कार्यक्रम में उपस्थित जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि देश के विकास में मजबूत आधार देने का कार्य श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई द्वारा दिया गया था जिसका सबसे बड़ा उदाहरण स्वर्णिम चतुर्भुज योजना व प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना थी कार्यक्रम में मंडल प्रभारी असलम सिद्दीकी, मंडल संयोजक राममहेश निषाद,नगर पंचायत अध्यक्ष नीरज सेंगर,सौरभ अग्निहोत्री, आशुतोष विश्वकर्मा,शाहिल शर्मा सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
फतेहपुर जनपद के सरदार पटेल शोध संस्थान के सचिव चंद्रभान यादव जी ने की मीडिया से रूबरू होकर खास मुलाकात जनपद फतेहपुर सरदार वल्लभभाई पटेल शोध संस्थान केंद्र के जनरल सेक्रेटरी श्री चंद्रभान यादव जी के साथ शोध संस्थान से संबंधित भविष्य में आने वाली कार्य योजनाओं के बारे में जानकारियां साझा करते हुए बताया कि आगे आने वाले समय में इस शोध संस्थान से जनपद में ही नहीं बल्कि पूरे देश को फायदा मिलेगा इस अवसर पर राष्ट्रवादी कवि सत्येंद्र कुमार पटेल "प्रखर"जी और नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के जिला महामंत्री और राष्ट्र संदेश लाइव चैनल के संपादक श्री प्रशांत कुमार शर्मा जी एवं नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के जिला उपाध्यक्ष फतेहपुर जागेश्वर फौजी जी उपस्थित रहे!
कलश यात्रा संग श्रीमद् भागवत कथा शुरू बिंदकी।नगर के बैलाही बाजार मूला देवी पार्क मे श्री बालाजी सेवा न्यास के तत्वाधान मे आयोजित हो रहे संगीतमय श्रीमदभागवत कथा के प्रथम दिवस कथा के पूर्व दिव्य कलश यात्रा निकाली गई।पक्का तालाब हनुमान मंदिर परिसर से होते हुए खजुहा चौराहे से फाटक बाजार,बजाजा गली, घियाही गली,गांधी चौराहे से होते हुए पुनः पक्का तालाब में संपन्न हुई।पीत वस्त्र धारण किये महिलाएं कलश लेकर निकली तो श्रद्धालुओ की कतार लग गई।हरि नाम जयघोष से नगर गूँज उठा।कथा व्यास आचार्य विष्णु गोस्वामी जी महाराज ने भागवत महात्म्य पर व्या्ख्यान करते हुए कहा श्रीमद भागवत पुराण सभी शास्त्रों का सार है।जब वेदों के संकलन और महाभारत,पुराणों की रचना के बाद भी वेदव्यास जी को शांति न मिली तो उनके गुरु नारद मुनि ने उन्हें श्रीमद भागवत पुराण लिखने को प्रेरित किया। यह श्री वेदव्यासजी की आखिरी रचना है और इस कारण पूर्व के सारे रचनाओं का निचोड़ है।कथा प्रथम दिवस विश्राम पर आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया। आयोजक समिति के लक्ष्मीचंद्र मोना ओमर,अनूप गुप्ता,राघव ओमर,विमलेश ओमर,रितिक ओमर, अनुपम ओमर,रमेश गुप्ता,प्रशान्त ओमर,अनूप अग्रवाल,रामेश्वर दयालु गुप्ता,अंशुल गुप्ता,आदर्श चौहान सहित तमाम लोग मौजुद रहें।
खागा– पत्रकारों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जायेगा पत्रकार साथी लिखने के शब्दकोश पर विशेष ध्यान दे | धाता नगर पंचायत में जिला पत्रकार एसो०/ संघ फतेहपुर (उ० प्र०) की बैठक शिवाय गेस्ट हाउस सोनारी रोड़ धाता में खागा तहसील इकाई धाता टीम के द्वारा संपन्न कराई गई जिसमे जिले से चलकर जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष अजय भदौरिया ने गणेश शंकर विद्यार्थी जी की फोटो में माल्यार्पण करके बैठक का शुभारम्भ किया बैठक में प्रयागराज से चलकर हनुमंत सिंह ने पत्रकारों को निर्भीक पत्रकारिता करने को कहां बोले आप लोग जो खबर लिखते है उसके शब्द कोष की जांच करके ही खबर लगवाए सम्मान के साथ पत्रकारिता करें दलाली न करें जो दलाली करता है वो कभी पत्रकार नहीं हो सकता वो पत्रकारों की छवि को धुमिल करता है ऐसे लोगों का साथ कतई न दे मैं सदैव आप लोगों के साथ खड़ा हूं सच्चाई के साथ पत्रकारिता करे वही पत्रकार संघ जिला अध्यक्ष अजय भदौरिया ने कहा सभी पत्रकार साथी पेपर की संपादकीय जरूर पढ़े उससे हमे बहुत कुछ सीखने को मिलता है सभी लोग आपस में भतभेद तो करे लेकिन मनभेद कतई न करे कई लोगों ने कहा की कर्मचारी अधिकारी हमे सम्मान नही देते पत्रकार सम्मान का हकदार है लेकिन जब तक आप लोग किसी कर्मचारी अधिकारी को सर बोलना बन्द नहीं करेंगे तबतक आपको सम्मान नही मिलेगा जब वो आपके सर है तो सर सम्मान कहां किसी को देते है सभी लोग सम्मान के साथ पत्रकारिता करे और किसी पत्रकार के साथ हम अन्याय नहीं होने देंगे उसके लिए हमे चाहे जितनी लड़ाई लड़नी पड़ी पत्रकारों को लेकर कई मुद्दे में चर्चाएं हुई सबसे समस्याओं को बात की गई खखरेरू को लेकर कई पत्रकार साथियों ने समस्याएं बताई तो जिला अध्यक्ष ने कहा अगली बैठक खखरेरू में होगी वहीं सारी समस्याओं का निदान होगा सभी लोग निर्भीक होकर पत्रकारिता करे सभी पत्रकार साथियों को एक डायरी पेन और शील्ड देकर सम्मानित किया साथ ही नाश्ता और खाने की व्यवस्था भी की गई जिसमे फतेहपुर जिले, खागा, किशनपुर, खखरेरू के पत्रकार सम्मिलित हुए सभी ने धाता पत्रकार टीम को सफल कार्यक्रम आयोजित के लिए बधाई दिया बैठक में , सुनील कुमार गुप्त, अवनीश सिंह,राहुल तिवारी, इरशाद सिद्दीकी, आलोक अग्रवाल, ओ पी सिंह, सुधीर सिंह, धीरेन्द्र कुमार बाजपेई, कुमुद तिवारी, मनोज कुमार निषाद , निरंजन सिंह, मुकेश सिंह, ज्ञान सिंह, विवेक सिंह, मनोज कुमार सिंह, सोनू सिंह, अजय सिंह, के वी सिंह, देवेश तिवारी, डाक्टर जाफर, अभिषेक दिवेदी, राजा सिंह, अरुण कुमार केशकर, मोनू खान, कमरूल, उग्रसेन, दिलीप कुमार सहित सैकड़ों पत्रकार साथी मौजूद रहे |
छत से गिरकर युवक घायल फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र को के ग्राम चैधकियापुर में रविवार की सुबह छत से गिरकर 24 वर्षीय युवक घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार चैधकियापुर गांव निवासी कालीचरन का पुत्र सुजीत कुमार आज सुबह छत पर किसी काम से गया था। तभी अचानक पैर फिसल जाने से वह नीचे गिर पड़ा और घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
ओवरलोड बंद हो इसके लिए प्रशासन ने बीते दिनों खूब शिकंजा कसा था, अब अफसर सुस्त पड़ गए हैं और निगरानी कमजोर हो गई है। नतीजा ओवरलोडिंग में फिर से मनमानी दिखने लगी है। ट्रकों में बाडी के ऊपर मौरंग लादकर लाई जा रही है। असोथर क्षेत्र के रमशोलेपुर में संचालित मौरंग की खदान से ही मौरंग की ओवरलोडिग का खेल शुरू हो जाता है। सूत्रों की माने तो हजार या पंद्रह सौ रुपये अधिक देने पर खदानों से ही मौरंग ट्रकों में मनमाने तरीके से भर दी जाती है। क्षमता से अधिक मौरंग लोड किए ट्रक बिना किसी रोक टोक के बड़े ही आराम से निकल जाते हैं।
डीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक फतेहपुर। दिव्यांग मेला/मेगा कैम्प में दिव्यांगजन एवं वृद्ध लाभार्थियों हेतु चिन्हाकन शिविर के सफल आयोजन के संबंध में कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी सी.इंदुमती की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने कहा कि एडिप योजनान्तर्गत दिव्यांगजन एवं वृद्ध लाभार्थियों के चिन्हाकन हेतु 28 दिसम्बर को मूल्यांकन शिविर का आयोजन सरदार वल्लभ भाई पटेल, प्रेक्षागृह, कराया जाय। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनो एवं वृद्धजनो के चिन्हांकन शिविर में ज्यादा से ज्यादा लाभार्थी इसका लाभ ले सके, के लिए जिला विकास अधिकारी अपने स्तर से खंड विकास अधिकारियो के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार कराए साथ ही जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी भी वृद्धजनो/दिव्यांगजनों के बीच में शिविर के आयोजन का वृहद प्रचार प्रसार कराना सुनिश्चित करें। ताकि जनपद के ज्यादा से ज्यादा दिव्यांगजन/वृद्धजन लाभान्वित हो सके। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि शिविर में दिव्यांगजनो के दिव्यंगता प्रमाण पत्र एवं यू०डी०आई०डी० कार्ड निर्गत किए जाने हेतु मेडिकल बोर्ड का गठन कर शिविर को सफल बनाने के लिए अपनी निगरानी बनाए रखे। शिविर में चिन्हित दिव्यांगजनों/वृद्धजनो को नियमानुसार कार्यवाही पूरी कर आवश्यकतानुसार सहायक उपकरण दिए जाए। उन्होंने कहा कि शिविर में लाभार्थियों को आधार कार्ड, यू०डी०आई०डी० कार्ड, आय प्रमाण पत्र-जिनकी सभी स्त्रोतों से मासिक आय रूपये 22,500/- प्रतिमाह से कम हो वह राजस्व विभाग, माननीय सांसद (एम०पी०)/ विधायक (एम०एल०ए०) एवं ग्राम प्रधान द्वारा प्रदत्त आय प्रमाण पत्र की नियमानुसार आवश्यकता होगी। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक/जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी सहित संबंधित उपस्थित रहे ।
इंडिया गठबंधन के 142 सांसदों के निलंबन पर सपा बिफर पड़ी। भाजपा को आलोकतांत्रिक तरीके से काम करने का आरोप लगाते हुए सरकार को निलंबित किए जाने की मांग की। सपाइयों ने कहा कि मौजूदा सरकार का रवैया लोकतांत्रिक मर्यादाओं को समाप्त करने जैसा है। ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का कोई हक नहीं है। सपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह यादव की अगवाई में पार्टी कार्यालय से सपाईयों का हुजूम कलेक्ट्रेट के लिए बढ़ा। मुलायम सिंह अमर रहे अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगाते हुए जोश से भरे कार्यकर्ता प्रशासनिक चैखट पहुंचे। सदर विधायक चंद्र प्रकाश लोधी ने कहा कि केन्द्र सरकार तानाशाही का रवैया अपनाकर लोकतांत्रिक मर्यादाओं को समाप्त करना चाहती है। मनमाने तरीके से संबैधानिक व्यवस्थाओं को समाप्त कर अलोकतांत्रिक रूप से भाजपा शासन कर रही है। जिसका जीता जागता उदाहरण इण्डिया गठबंधन के 142 सांसदो का निलंबन है। हुसैनगंज विधायक ऊषा मौर्य ने कहा कि पीएम और सीएम के नाम पर भाजपा, समाज जिस तरफ ले जा रही है। उससे देश का विकास होने के बजाय सिर्फ पूंजीपतियों की किस्मत फलीभूत होगी। सपा ने महामहिम के नाम संबोधित ज्ञापन में अलोकतांत्रिक तरीके से काम करनें वाली केन्द्र सरकार को बर्खास्त किए जाने, इण्डिया गठबन्धन के सभी साँसदों का निलम्बन वापस लिए जाने। देश में जातीय जनगणना कराए जाने, मंहगाई पर रोक लगाए जाने, देश के बेरोजगार नौजवानों को रोजगार दिए जाने देश की महिलाओं पर हो रहा अत्याचार का खात्मा किए जाने के साथ देश के किसानो का गन्ना का बकाया भुगतान दिलाए जाने की मांग प्रमुख रहीं। इस मौके पर पूर्व सांसद डॉ. अशोक पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार मौर्य, पूर्व जिलाध्यक्ष रामेश्वर दयाल दयालू, जगदीश उर्फ जालिम सिंह, अरुण यादव, महेंद्र बहादुर सिंह बच्चा, विपिन सिंह यादव, चैधरी मंजर यार, नगर अध्यक्ष तनवीर हैदर, यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष अमित सिंह मौर्या, रामानन्द मौर्या, चंद्र शेखर बेदी, संगीता राज पासी, रीता प्रजापति, वीरेंद्र यादव, तरन्नुम परवीन, सऊद अहमद, मोहम्मद आजम खान, परवेज आलम, अंकित यादव, राजू कुर्मी, सुहैल अहमद हेमू, ओवैस फारूकी भी मौजूद रहे।