घायल युवक की मौत फतेहपुर। औंग थाना क्षेत्र के अंतर्गत विगत एक माह पूर्व एनएच-2 हाईवे किनारे अचेतावस्था में पड़े 35 वर्षीय अज्ञात युवक को पुलिस ने उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया था। जिसकी इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने 72 घंटे बाद शव का पोस्टमार्टम कराया है। समाचार लिखे जाने तक उसकी पहचान नहीं हो सकी।
फतेहपुर असोथर विकास खंड के सरकंडी के सुदूरवर्ती मजरे लक्ष्मणपुर कुटी में आज विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक विकास गुप्ता उपस्थित रहे, श्री गुप्ता द्वारा केन्द्र की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला गया, उन्होंने बताया कि आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी द्वारा कोरोना काल से लगातार फ्री राशन वितरण किया जा रहा है और आगे भी पांच साल तक इस वितरण को बढ़ाया गया है,आज पारदर्शी तरीके से पात्रों को डीबीटी के माध्यम से योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है, स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत सभी को शौचालय व पात्र ग्रामीणों को बड़ी तादाद में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास दिये जा रहे हैं, वहीं कटरी के मजरों को मजबूत सड़कों से जोड़ा गया है।कार्यक्रम में उपस्थित जिला उपाध्यक्ष अर्चना त्रिपाठी ने कहा कि आज हम कह सकते हैं कि वर्तमान की केंद्र व राज्य सरकार गांव, गरीब किसान मजदूर युवा महिला के हितों को ध्यान में रखकर योजनाओं को बनाकर उन्हें धरातल पर उतारा जा रहा है, कार्यक्रम में उपस्थित जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने सम्बोधन में कहा कि आज देश भर के किसानों की आय दोगुनी करने के लिए खाद बीज व यंत्रों में अनुदान दिया जा रहा है वहीं प्रत्येक किसान को छोटी छोटी जरूरतों को पूरा करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा छय हजार रुपए सालाना किसान सम्मान के रूप में प्रदान किए जा रहे हैं, भाजपा नेता प्रकाश गुप्ता ने बताया कि आज जन जन की शिक्षा, स्वास्थ्य सुरक्षा की चिंता सरकार द्वारा की जा रही है इस अवसर पर उपस्थित विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला गया,इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी असोथर,ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संन्तोष द्विवेदी,राममहेश निषाद, विनोद गुप्ता,राघवेंन्द्र सिंह,शिवबरन निषाद त्यागी बाबा साहिल शर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।। शुभेच्छु प्रवीण कुमार सिंह जिला मीडिया प्रभारी भाजपा फतेहपुर।।
*धाता ब्लाक प्रमुख की अनोखी पहल को जनता ने सराहा-* *आधा दर्जन गांव में चौपाल लगाकर सुनी गई जन समस्याएं *धाता/ फतेहपुर:-* पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में धाता ब्लॉक प्रमुख प्रदीपिका सिंह ने अपने आवास भीमपुर में पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जी की जयंती के शुभ अवसर पर उनके चित्र में पुष्पांजलि अर्जित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की इस उपरांत गरीब असहाय मजदूर तपकों को कंबल व फल वितरण किए। वितरण कार्यक्रम के बाद आए हुए सभी लोगों की जन समस्याओं को भी ध्यान पूर्वक सूना गया सभी की समस्याओं को त्वरित सुनक्षित करते हुए उनको अमल में लाने की बात ब्लॉक प्रमुख द्वारा कही गई। *इन गावों का दौरा किया गया-* कोट, भीमपुर, रातनपुर, बरायपुर, हकीमपुर खंतवां। वही ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राज नारायण सिंह उर्फ़ (राजू) की अध्यक्षता में दर्जन भर से ज्यादा गांव का भ्रमण किया गया। पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी भाजपेयी जी की जयंती के शुभ अवसर पर इन गावों के गरीब बच्चो,मजदूर, महिलाओ व बुजर्गो को फल व कंबल वितरण किए गए। साथ ही सभी गांव में चौपाल लगाकर लोगों के जन सुनवाई करते हुए उनकी समस्या भी सुनी गई जिनमे ज्यादातर लोग ग्राम प्रधानों से पीड़ित नजर आए जिन्हे सरकार द्वारा दी जाने वाली अनेक सुविधाओं से वंचित किया जा रहा है। इस पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राज नारायण सिंह उर्फ़ राजू ने बताया की बिजली, पानी, प्रधानमंत्री आवास,वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन,जैसी अनेकों समस्याओं को देखते हुए जल्द से जल्द सरकार द्वारा चलाई जा रहीं योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए हर एक समस्याओं का समाधान किया जाएगा। इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख विजयीपुर अशोक कुमार त्रिपाठी उर्फ़ बुद्दा महाराज, बब्बू तिवारी,शिव प्रताप सिंह, अजीत सिंह, रणजीत सिंह, संदीप सिंह, छोटका सिंह, सहित सैकड़ो ग्रामीण व संभ्रात व्यक्ति मौजूद रहे।
फतेहपुर, । जिला अस्पताल में स्थापित ब्लड बैंक में रक्त की कमी से जूझ रहा है। 350 यूनिट की क्षमता वाले ब्लड बैंक में मात्र 26 यूनिट ब्लड से मरीजों की टूटती सांसो को बचाने की जद्दोजहद की जा रही है। ब्लड बैंक में रक्त की कमी का प्रमुख कारण दानदाताओं का अभाव है। सबसे बड़ी समस्या दुर्लभ श्रेणी के रक्त की है। एबी निगेटिव रक्त समूह का एक भी यूनिट ब्लड बैंक में नहीं है। एक निजी संस्था की तरफ से आयोजित हुए शिविर में पांच 14 रक्तदाताओं ने खून दिया था। जिला अस्पताल में ब्लड बैंक सही मायने में जीवनदायिनी साबित हो रहा था। लेकिन पिछले कुछ माह से रक्तदाताओं की कमी के चलते ब्लड बैंक में क्षमता का दस फीसदी रक्त भी नहीं है। जिले में समाजसेवा के नाम चल रहे दो दर्जन से ज्यादा सामाजिक संगठन भी रक्तदान कैंप के लिए आगे नहीं आ रहे हैं। सर्दी के मौसम में रक्तदान में कमी हो जाती है। इस समय रक्त की मांग भी कम है। हम लोग जिले के डोनर ग्रुप, निजी रक्तदाता और संस्था से लगातार संपर्क कर कैंप आयोजित कराने का प्रयास कर रहे हैं। -डॉ. वरद वर्धन विसेन, विभागाध्यक्ष
फतेहपुर विजयीपुर, । निजी स्वार्थवश कार्डधारकों के हक पर डाका डालकर उनके हिस्से का राशन बेचने वाले एक कोटेदार पर विभागीय अफसरों ने जांच के बाद मुकदमा दर्ज कराया है। कार्डधारकों की शिकायत पर पहुंचे पूर्ति निरीक्षक ने स्टाक की जांच में घालमेल पाए जाने के बाद थाने में कोटेदार के खिलाफ तहरीर दी थी। जिस पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार्रवाई की तैयारी कर रही है। क्षेत्र के ख्योखरी ग्राम पंचायत में सरकारी राशन की दुकान पर लाभार्थियों ने कोटेदार पर खाद्यान्न में कालाबाजारी करने का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत विभागीय अफसरों से की थी। जिसके बाद जांच करने पहुंचे पूर्ति निरीक्षक हरीश साहनी ने कोटेदार सोम सिंह की दुकान पर पहुंचकर प्रारंभिक उठान व स्टॉक की जांच करने के साथ विवरण लिया। जिसका मिलान करने पर कोटेदार द्वारा किए जाने वाले खेल के सामने आने के साथ ही खाद्यान्न कम पाए जाने पर थाने में तहरीर दी है। वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जल्द ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।
फतेहपुर बिंदकी। एसडीएम अनिल यादव ने सोमवार को सीएचसी का निरीक्षण किया। ओपीडी, इमरजेंसी, वार्ड, लेबर रूम मिली खामियों पर कड़ी नाराजगी जताई। गंदे चादरों को देख साफ सफाई की हिदायत देते हुए व्यवस्थाओं को बेहतर बनाये रखने के निर्देश दिए। इमरजेंसी में एसडीएम ने उपस्थिति रजिस्टर व मरीजो की इंट्री का ब्योरा लिया। वार्ड में भर्ती मरीज से सुविधाओं के बारे मे जाना। उन्होंने लेबर रूम में बेड, चादर, कम्बल की साफ सफाई को लेकर कड़े निर्देश दिए न्यू बर्न स्ट्रेबलाईजेशन यूनिट यानी एनबीएसयू वार्ड की पड़ताल की। वहीं अस्पताल में एसडीएम को देख हड़कंप मच गया।
मनुष्य विचारों से बनता देवता और दानव:आचार्य फतेहपुर(बिंदकी)।नगर के बैलाही बाजार स्थित मूला देवी पार्क मे श्री बालाजी सेवा न्यास द्वारा आयोजित श्रीमदभागवत कथा मे श्रद्धालुओ की संख्या बड़ती जा रही है।भगवत प्रेमी रसिकजनो का ताता लगा है।कथा के तृतीय दिवस आचार्य विष्णु गोस्वामी जी महाराज ने नृसिंह अवतार की कथा का प्रसंग विह्वल कर दिया।बताया हिरण्यकश्यप जैसे अधर्मी को मारने और भक्त प्रह्लाद की रक्षा के लिए विष्णु भगवान नृसिंह अवतार लेकर स्तंभ में से प्रकट हुए।उन्होंने समुद्र मंथन की कथा सुनाते हुए कहा कि मानव हृदय ही संसार सागर है।मनुष्य के अच्छे और बुरे विचार ही देवता और दानव के द्वारा किया जाने वाला मंथन है।कभी हमारे अंदर अच्छे विचारों का चितन मंथन चलता रहता है और कभी हमारे ही अंदर बुरे विचारों का चितन मंथन चलता रहता।मुख्य यजमान परीक्षित सीमा गुप्ता पत्नी रमेश गुप्ता सहित समाजसेवी एवं श्री बाला जी सेवा न्यास के अध्यक्ष लक्ष्मीचंद्र मोना ओमर,अनमोल ओमर,प्रशांत ओमर, संजय गुप्ता,अंशुल गुप्ता,अनूप गुप्ता, पद्म चन्द्र ओमर,दयालू गुप्ता,राघव ओमर,अनूप अग्रवाल,विमलेश ओमर,ऋतिक ओमर,महेंद्र गुप्ता रिंकू तिवारी संजय अग्रवाल राम जी गुप्ता विमलेश ओमर आदि रहे।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.