Transcript Unavailable.
गिरते तापमान के साथ सुबह और शाम गिर रहे कोहरे से जन जीवन पर साफ असर देखने को मिल रहा है। दोआबा की धरा में सर्दी का बढ़ता दायरा, रोज कमाकर खाने वाले तबके की परेशानी बढ़ानी शुरू कर दी है। मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि तापमान गिरने का सिलसिला जारी रहेगा। मौसम के दिन ब दिन सर्द होते मिजाज ने घर से लेकर दफ्तर और दुकान तक असर दिखाई देने लगा है। कड़ाके की ठण्ड के साथ सुबह कोहरे की चादर से लिपटी नजर आई। हाल यह रहे कि दस बजे तक, सड़क पर फॉग लाइट का नजारा देखने को मिलता रहा। हरेक वाहन, लाइट के सहारे दूरी तय करता दिखता रहा। उधर, मौसम की मार का सीधा असर आम जनजीवन पर देखने को मिलता रहा। हालत यह रही कि घर से कामकाज की तलाश में निकले मेहनतकश तबके को ज्यादातर निराशा हाथ लगी। मौसम का असर बाजारों में भी दिखता रहा। जिले की प्रमुख मंडी बिंदकी की चहल कदमी का ग्राफ अन्य बाजार दिवस की तुलना में कमजोर नजर आया। गुड़ कारोबारी विनोद सिंह ने बताया कि सीजन के कारण खपत बढ़ी है लेकिन सर्दी के कारण तमाम खरीदार घरों से बाहर नहीं निकले
असोथर विकास खंड के सरकंडी के सुदूरवर्ती मजरे लक्ष्मणपुर कुटी में बुधवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में विधायक विकास गुप्ता रहे। श्री गुप्त ने केन्द्र की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कोरोना काल से लगातार फ्री राशन वितरण किया जा रहा है। आगे भी पांच साल तक इस वितरण को बढ़ाया गया है। पारदर्शी तरीके से पात्रों को डीबीटी के माध्यम से योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत सभी को शौचालय व पात्र ग्रामीणों को बड़ी तादाद में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास दिये जा रहे हैं वहीं कटरी के मजरों को मजबूत सड़कों से जोड़ा गया है। कार्यक्रम में उपस्थित जिला उपाध्यक्ष अर्चना त्रिपाठी ने कहा कि आज हम कह सकते हैं कि वर्तमान की केंद्र व राज्य सरकार गांव, गरीब किसान मजदूर युवा महिला के हितों को ध्यान में रखकर योजनाओं को बनाकर उन्हें धरातल पर उतारा जा रहा है। कार्यक्रम में उपस्थित जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि देश भर के किसानों की आय दोगुनी करने के लिए खाद बीज व यंत्रों में अनुदान दिया जा रहा है। वहीं प्रत्येक किसान को छोटी-छोटी जरूरतों को पूरा करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा छह हजार रुपए सालाना किसान सम्मान के रूप में प्रदान किए जा रहे हैं। भाजपा नेता प्रकाश गुप्ता ने बताया कि आज जन जन की शिक्षा, स्वास्थ्य सुरक्षा की चिंता सरकार द्वारा की जा रही है। इस अवसर पर उपस्थित विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी असोथर, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, राममहेश निषाद, विनोद गुप्ता, राघवेंन्द्र सिंह, शिवबरन निषाद, त्यागी बाबा, साहिल शर्मा सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।
Transcript Unavailable.
जुझौतिखंड के शासक रहे खेत सिंह खंगार की जयंती मनाते हुए सपाईयों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए तत्पश्चात उनके कार्यों पर विस्तार से रोशनी डाली। बुधवार को जयंती समारोह का आयोजन सपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह यादव की अध्यक्षता में हुआ। सर्वप्रथम सपाईयों ने राजा खेत सिंह खंगार के चित्र परमाल्यार्पण किया तत्पश्चात गोष्ठी के जरिए उनके जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला। जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि महाराजा खेत सिंह खंगार जूदेव राष्ट्रधर्म के प्रणेता एवं स्वतंत्र खंगार राज्य के संस्थापक थे। इनका जन्म 27 दिसंबर 1140 को गुजरात के कच्छ जूनागढ़ के शासक रूढ़देव खंगार के घर हुआ था। खेत सिंह पृथ्वीराज चैहान के सामन्त थे। खेत सिंह ने पृथ्वीराज के सेनापति के तौर पर उनके साथ कई युद्ध लड़े। जिनमें से एक युद्ध था जेजाकभुक्ति का युद्ध सन 1181 ई. में लड़ा गया। इस युद्ध में ऊदल मारे गए और आल्हा रण छोड़ कहीं चले गये। इस युद्ध में विजय के पश्चात पृथ्वीराज चैहान ने खेतसिंह खंगार को इस राज्य का राजा घोषित कर दिया। 1181 ई. में ही इनका राज्यभिषेक कर दिया और इन्होंने इस राज्य को जुझौतिखण्ड नाम दिया और राजधानी गढ़कुंडार में स्थापित की। 1192 ई. में साम्राज्य क्षेत्र विस्तार व लूट की दृष्टि से आया अफगानी मुस्लिम आक्रांता मोहम्मद ग़ौरी एवं तत्कालीन दिल्ली के शासक पृथ्वीराज चैहान के मध्य तराइन का युद्ध प्रथम हुआ। युद्ध का नेतृत्व खेतसिंह खंगार ने किया और इनके सहयोगी दो अन्य सामंत गोविंदराव व खांडेराव थे। प्रथम युद्ध में विजय प्राप्त पृथ्वीराज चैहान को विजय प्राप्त हुई किन्तु तराइन के द्वितीय युद्ध में दिल्ली मोहम्मद ग़ौरी के अधीन हो गई। इसके पश्चात खेतसिंह खंगार ने जिझौतिखण्ड को स्वतंत्र हिन्दू गणराज्य घोषित कर दिया। उन्होने अपनी जनता को प्यार व स्नेह से सिंचित किया। इनकी पांच पीढ़ियों ने शासन किया। जनता इनको सम्मानित व ओजस्वी राजा के रूप में मानती थी। संचालन जिला महासचिव चैधरी मंजर यार ने किया। इस मौके पर पूर्व सांसद डा. अशोक पटेल, पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेंद्र यादव, नफीस उद्दीन, जगनायक सचान, राजू कुर्मी, शहर अध्यक्ष तनवीर हैदर, पंकज खंगार, चंद्रभान खंगार, डीजी कुशवाहा, अमित मौर्या, ज्ञान सिंह खंगार, मो. अकील अहमद, वीरेंद्र सिंह खंगार, अमर खंगार, हरिश्चंद्र खंगार, नीरज खंगार, करन खंगार, लवी खंगार, अजय खंगार, रामरूप खंगार, राधेश्याम खंगार, सोमदत्त खंगार, विनोद खंगार भी मौजूद रहे।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
शहर के घनी आबादी वर्मा चैराहे पर लगने वाली सब्जी मंडी को हटवाए जाने की मांग को लेकर आदर्श व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने नगर पालिका परिषद के चेयरमैन को एक ज्ञापन सौंपा। आदर्श व्यापार मंडल के संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप गर्ग की अगुवाई में व्यापारी नगर पालिका पहुंचे। जहां चेयरमैन राजकुमार मौर्य को दिये गये ज्ञापन में बताया कि अटल चैराहा (वर्मा चैराहा) सबसे ज्यादा व्यस्त मार्ग है। जो बांदा-सागर मार्ग को जोड़ता है। स्कूली बसों का आवागमन काफी मात्रा में होता है। सड़क किनारे सब्जी की दुकाने सजी रहती है जिससे आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कभी भी कोई अप्रिय घटना हो सकती है। इसलिए समस्या को ध्यान में रखते हुए सब्जी मंडी को यहां से हटाकर गढ़ीवा नाला के ऊपर लगवाया जाए। जिससे मार्ग अवरूद्ध न हो। इस मौके पर अभिनव यादव, सिद्धांत गुप्ता, मो. मोबीन, राजीव गुप्ता, अनीस खान भी मौजूद रहे।