Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
फतेहपुर। कानपुर सेंट्रल से लोकमान्य तिलक जाने वाली साप्ताहिक ट्रेन का सिराथू, भरवारी में स्टापेज किए जाने का निर्णय लिया गया है। जिससे दोआबा के यात्रियों को आवागमन में आसानी हो सकेगी। यह जानकारी देते हुए मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि छह जनवरी से इस साप्ताहिक ट्रेन का सिराथू संग भरवारी में दो मिनट का ठहराव दिया जाएगा।
फतेहपुर असोथर। मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की असोथर नगर इकाई का गठन हुआ। नगर इकाई में नगर अध्यक्ष विनीत तिवारी (बॉबी), नगर मंत्री शिवम प्रताप, नगर सहमंत्री वैभव, प्रतीक, अयर्ण, शिवलखन निषाद, निर्भय सिंह, उपाध्यक्ष रामवीर निषाद, मनिषराज सविता, चुनाव अधिकारी के रूप में जिला संयोजक अभयराज मिश्र व प्रवासी के रूप में तहसील संयोजक प्रांतकार्यकारणी सदस्य देवेंद्र भदौरिया रहे । तहसील संयोजक देवेंद्र भदौरिया ने सभी को नवीन दायित्वान कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं प्रेषित किया। यहां राज सिंह, अभिनव, निखिल निशांत आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
फतेहपुर, संवाददाता। सर्दी संग बदली के मौसम से होने वाली नमी के चलते आलू की पिछेती फसल पर झुलसा रोग का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। जिससे किसानों को खासा नुकसान उठाना पड़ता है। जिससे फसल की पैदावार भी प्रभावित हो रही है। फसल को बचाए जाने के लिए किसानों को रोग से बचाव के गुर बताए गए है। जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि आलू की फसल के बेहतर उत्पादन के लिए कीट एवं रोगों का उचित समय पर नियंत्रण आवश्यक है। आलू की फसल पिछेता झुलसा रोग के प्रति अत्यन्त संवेदनशील होती है। बताया कि बदली के साथ ही नम वातावरण में पिछेता झुलसा रोग का प्रकोप भी तेजी से बढ़ जाता है। जिससे बचने के लिए रक्षात्मक दृष्टिकोण अपनाना चाहिए। बताया कि झुलसा रोग के प्रकोप से आलू की फसल को क्षति होने से रोकने के लिए किसान मैन्कोजेब, प्रोपीनेट, क्लोरोथेलोनील युक्त फफूंदनाशक दवा का नियमित मात्रा में पानी के साथ घोलकर प्रति हेक्टेयर छिड़काव करना सुनिश्चित करें। वहीं जो खेत बीमारी की चपेट में आ चुके है। उनमें भी दवा का छिड़काव करने से बचाया जा सकता है। इस दौरान फफूंदनाशक का बार-बार छिड़काव न किया जाए।
फतेहपुर विजयीपुर। जल जीवन मिशन योजना के तहत गांव में काम कर रहे गैर जनपद के युवक का गांव की ही एक युवती से प्यार परवान चढ़ गया। दोनों सोमवार को गांव से फरार हो गए। युवती के पिता ने थाने में युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। किशनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में जल जीवन मिशन के पानी टंकी और पाइपलाइन बिछाने का काम चल रहा है। सोमवार देर रात हमीरपुर का राकेश कुशवाहा गांव की एक युवती को शादी का झांसा देकर साथ ले गया है। युवती के पिता ने बताया कि युवक आरोप लगाया कि उसकी बेटी को शादी का झांसा देकर ले गया है। थाना प्रभारी जेपी शाही ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थरियांव/फ़तेहपुर थरियांव थाना क्षेत्र के करनपुर मजरे रामपुर थरियांव निवासी एक महिला निर्मला देवी पत्नी बलराज ने गांव के ही एक आरोपी अनिल कुमार पुत्र दशरथ पर आए दिन अकारण शराब पीकर गाली गलौज अभद्रता करने व जानमाल की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता महिला ने आरोपी के खिलाफ पुलिस को नामजद लिखित शिकायती पत्र देकर आरोपित के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की गुहार लगाई है। मामले के बावत थरियांव थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच कर आरोपित के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
फ़तेहपुर शहर समेत क्षेत्र में कानून एवं पुलिसिंग ब्यवस्था को और अधिक बेहतर व मजबूत बना शांति ब्यवस्था कायम रखने के लिए मंगलवार को एसपी उदय शंकर सिंह ने सीओ सिटी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक व भारी पुलिस फोर्स के साथ शहर के सभी गलियों मुहल्लों व चौक चौराहों समेत बुलेट चौराहा, आई टी आई रोड, वर्मा चौराहे में पैदल मार्च कर आवाम को पुलिसिया सुरक्षा का एहसास दिलाया। साथ ही स्वयं की मौजूदगी में दोपहिया व चार पहिया वाहनों की सघन चेकिंग भी कराई गई। जिन्होंने ट्रैफिक नियमो का उलंघन करने वाले दो पहिया व चार पहिया वाहन चालकों के ई चालान भी भरवाया। साथ ही वाहन चालकों को ट्रैफिक एवं यातायात नियमावली के सख्ती के साथ अवश्य अनुपालन का पाठ भी पढ़ाया। एसपी श्री सिंह ने नगरीय ब्यापारियों खासकर बुजुर्गों व महिलाओं से मुखातिब होकर उनसे उनकी समस्याओं के बावत विस्तृत जानकारी हांसिल कर समस्याओ के शीघ्र निस्तारण का भरोसा दिलाते हुए ब्यापारियों से सुरक्षा के लिहाज से अपनी अपनी दुकानों व घरों के सामने रात के समय मे एक एक बल्ब जलाए रखने के साथ सीसी टीवी कैमरे अवश्य लगवाए जाने की नेक सलाही दी। साथ ही सड़क अथवा फुटपाथ मार्ग में किसी प्रकार का अतिक्रमण कर यातायात ब्यवस्था को बाधित न करने व अन्यथा की दशा में सख्त विधिक व दंडात्मक के साथ जब्ती करण की कार्यवाही करने के लिए भी चेताया। इस दौरान उन्होंने अराजक व असमाजिक तत्वों को किसी प्रकार की अफवाह फैला पुलिसिंग एवं कानून ब्यवस्था को आघात पहुँचा साम्प्रदायिकता का माहौल बना अशांति फैलाने के प्रयास की दशा में सख्त विधिक एवं दण्डात्मक कार्यवाही के लिए भी चेताया। उन्होंने रात्रि कालीन गस्ती बढ़ाए जाने के साथ साथ महिला सुरक्षा के प्रति विशेष सतर्कता बरतने पर जोर दिया। फ्लैग मार्च टीम में एसपी उदय शंकर सिंह, सीओ सिटी समेत सभी हल्कों के इंचार्ज व सभी बीटो के महिला व पुरुष सिपाही समेत अर्ध सैनिक बल के सशस्त्र पुलिस जवान सामिल रहे।
फ़तेहपुर। शासन की मनसानुसार गरीब निराश्रित व व्रद्ध जनो को कड़ाके की ठंड से राहत दिलाए जाने के लिए बुधवार को भिटौरा ब्लॉक मुख्यालय परिसर में कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी सी इंदुमती बतौर मुख्यातिथि सम्लित हुईं। जिन्होंने कार्यक्रम का आगाज दीप प्रज्वलन व फीता काटकर किया। इसके उपरांत उन्होंने ब्लॉक प्रमुख अमित तिवारी के साथ चिन्हित किये गए लगभग 100 क्षेत्रीय गरीब, निराश्रित व व्रद्धजनो को कम्बल का वितरण किया। साथ ही उन्होंने उपस्थित जनो को सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान कर उन्हें योजनाओं का लाभ लेने के तौर तरीके सिखाते हुए सरकारी योजनाओं का लाभ अवश्य लेने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही ठंड से बचाव के उपाय भी सुझाए। इसके पश्चात उन्होंने ब्लॉक परिसर समेत सभी कक्षों की साफ सफाई के साथ सभी प्रकार के दस्तावेजों का बारीकी से निरीक्षण कर अन्य ब्यवस्थाओं की सत्यता को भी परखा। हलांकि इस दौरान डीएम इंदुमती को कहीं पर भी किसी प्रकार की अब्यवस्था अथवा किसी प्रकार की कोई खामी नहीं मिली। छोटी मोटी खामियां मिलने पर उन्होंने ब्लॉक कर्मियों को सुधार की नसीहत देते हुए आइंदा की दशा में सख्त कार्यवाही के लिए भी चेताया। इस अवसर पर एसडीएम सदर प्रभाकर त्रिपाठी, बीडीओ प्रदीप यादव नायब तहसीलदार सुशील कुमार समेत तमाम अधिकारी कर्मचारी भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता व क्षेत्रीय ग्रामीण मौजूद रहे।
फतेहपुर। सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ किस तरह से लोगों को मिल रहा है। पात्र उसका लाभ लेकर कितना सुकून महसूस कर रहा है। समाज में गरीबों की तस्वीर देखकर इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। जैसे उक्त फोटो को देखकर कोई भी अन्दाजा लगा सकता है कि एक वृद्ध महिला हाथ ठेले पर फल बेच रही है और उसी पर घर का चूल्हा जलाने के लिए बिनी हुई लकड़ियों का गठ्ठर भी रखे हुए है। इसे आप नारी सशक्तिकरण भी कह सकते हैं। लेकिन अगर यह नारी सशक्तिकरण और आत्मनिर्भर होने की बात है तो फिर सरकारों को जनकल्याणकारी योजनायें चलाने की आवश्यकता ही क्या है ? ईश्वर ने जिसे दुनिया में पैदा किया है वह स्वयं ही अपने लिए किसी न किसी तरह से सभी व्यवस्थायें कर ही लेता है। यदि आज भी पात्रों को ढूंढने निकलेंगे तो कोई न कोई बिना किसी योजना के ही अपना जीवन गुजारते मिल सकता है।