उत्तरप्रदेश राज्य के फतेहपुर जिले के वी आई पी रोड़ स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्रों ने अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का दूसरा प्रतिरूप तैयार करने का संकल्प लिया था भगवान राम के चरण कमलों की आस्था के साथ उनके अनुयाई बनकर समाज में कार्य करने के लिए भावना जागी और आज से ही राम जन्म से लेकर 22 जनवरी 2024 तक राम दरबार प्राणप्रतिष्ठा की झांकियों का आयोजन करने का प्लान किया है मोबाइल वाणी से बातचीत करते हुए स्कूल के प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह ने बताया कि अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के प्रतिरूप का निर्माण करने की हमारे स्कूल के बच्चों में एक उत्सुकता जागी जिसको लेकर आज से ही हमारे स्कूल परिवार ने शुरुवात भी कर दी है । और आने वाली 22 जनवरी तक लगातार दस दिनों तक राम जन्म,राम लक्ष्मण गुरु वशिष्ठ,तड़का बध, सीता स्वयंवर,राम वनवास,केवट प्रसंग,सीता हरण,शबरी आश्रम,हनुमंत मिलन,लंका दहन,राम रावण युद्ध,अयोध्या आगमन,दीपोत्सव, एवम राम दरबार प्राण प्रतिष्ठा, आदि तमाम झांकियों के साथ हर दिन उत्सव मनाया जायेगा उहोंने बताया की हमारे विद्यालय के नवीं कक्षा के छात्रों ने 10 से 15 फिट ऊंचाई का राम राम मंदिर प्रतिरूप का निर्माण कर 11 फिट लंबी धूप बत्ती तैयार कर उत्सव मनाएंगे और समाज को एक अनोखा संदेश देने का काम कर रहे हैं ।