यूपी के फतेहपुर जनपद के हसवा विकास खंड परिसर में क्षेत्र की जर्जर सड़कों का मुद्दा भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक कार्यकर्ताओं ने मासिक बैठक में उठाया है। किसानों का कहना रहा क्षेत्र की थरियांव से मलाव, आंबापुर से चकिया चौराहा समेत आधा दर्जन सड़कें पूरी तरह से खस्ताहाल हैं। जिनके दुरुस्तीकरण की मांग लगातार की जा रही है। लेकिन लोक निर्माण विभाग के अधिकारी से सिर जूं नही रेंग रहे हैं। वहीं ब्लॉक अध्यक्ष उमेश सिंह परमार और ब्लॉक संगठन मंत्री जुगराज सिंह लोधी की अगुवाई में सैकड़ों किसानों ने ब्लॉक परिसर में जमकर हंगामा किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सड़क, बिजली, आवारा पशु, आवास के वसूली जैसी समस्या की मांग बैठक के माध्यम से लगातार जिले के जिम्मेदार अधिकारियों से की जा रही है। लेकिन अधिकारियों द्वारा सुधि नहीं ली जा रही है। जिससे किसानों को न्याय नही मिल पा रहा है। इस मौके पर जयसिंह परमार, अनिल लोधी, वेदप्रकाश लोधी, अनिल यादव, मेडीलाल समेत सैकड़ों किसान मौजूद रहे।